facebookmetapixel
Asia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीदगायतोंडे की 1970 की पेंटिंग 67.08 करोड़ रुपये में बिकी, भारतीय कला की नई कीर्तिमान कायमPM मोदी बोले: RSS की असली ताकत त्याग, सेवा और अनुशासन में निहित, 100 वर्ष की यात्रा प्रेरणादायकलगातार कमजोर प्रदर्शन का कारण बताना मुश्किल, शेयर विशेष रणनीति पर जोर: सायन मुखर्जीUNGA में बोले जयशंकर: भारत अपने विकल्प चुनने को स्वतंत्र, ग्लोबल साउथ की आवाज बनाए रखेगाKarur Stampede: 40 की मौत, 60 घायल, PM मोदी ने 2-2 लाख रुपये के मुआवजे का किया ऐलान

समय से पूरा हो बजट की घोषणाओं पर काम: सीतारमण

कंपनी मामलों के मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने अलग से व्यवस्था के हिसाब से महत्त्वपूर्ण डिजिटल इंटरमीडिएटरीज पर चर्चा की।

Last Updated- July 04, 2023 | 11:30 PM IST
मोदी शासन में PSU परेशान नहीं, बल्कि फल-फूल रहे हैं, कांग्रेस के आरोपों पर वित्त मंत्री सीतारमण का पलटवार, PSUs are not in trouble under Modi rule, but are flourishing, Finance Minister Sitharaman counters on Congress's allegations

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्रीय बजट 24 में की गई विभिन्न घोषणाओं पर चल रहे काम की प्रगति की आज समीक्षा की। वित्त और कंपनी मामलों के मंत्रालयों के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं पर समय से काम करने के निर्देश दिए हैं।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘सीतारमण ने प्रगति के लगातार आकलन के महत्त्व पर जोर दिया, जिससे विभिन्न घोषणाओं को समय से लागू किया जा सके।’

वित्त मंत्री ने उद्यमशीलता, कौशल विकास और इलेक्ट्रॉनिक्स व तकनीक मंत्री राजीव चंद्रशेखर के साथ ‘डिटिजल प्रतिस्पर्धा कानून’ से जुडे विभिन्न मसलों पर भी विस्तार से चर्चा की।

वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों मंत्री इस बात पर सहमत हुए कि इस मामले में प्रावधानों को तैयार करने में ‘संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण’ अपनाया जाना चाहिए।

कंपनी मामलों के मंत्रालय और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकारियों ने अलग से व्यवस्था के हिसाब से महत्त्वपूर्ण डिजिटल इंटरमीडिएटरीज पर चर्चा की।

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, ‘यह फैसला किया गया है कि कंपनी मामलों का मंत्रालय डिजिटल मार्केट में प्रतिस्पर्धा संबंधी मसलों को देखेगा। वहीं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय सेक्टर विशेष के और तकनीकी मसलों को देखेगा।’

वित्तीय मामलों पर बनी संसद की स्थाई समिति ने दिसंबर में एक रिपोर्ट में कहा था कि सरकार को व्यवस्था के हिसाब से महत्त्वपूर्ण डिजिटल इंटरमीडिएटरीज के लिए निश्चित रूप से एक परिभाषा देनी चाहिए, जिसके लिए सख्त नियमन की जरूरत है। इसमें कहा गया था कि वर्गीकरण राजस्व, बाजार पूंजीकरण और सक्रिय यूजर्स की संख्या के आधार पर होना चाहिए। समिति ने रिपोर्ट में सुझाव दिया है कि डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून बनाए जाने की जरूरत है।

कंपनी मामलों के मंत्रालय ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून पर बनी समिति की कुछ बैठकें पहले हो चुकी हैं और विभिन्न हिस्सेदारों से इस मसले पर परामर्श लिया गया है। समिति का कार्यकाल 5 जुलाई को समाप्त हो रहा है और इसे आगे और बढ़ाए जाने की संभावना है।

कंपनी मामलों के सचिव मनोज गोविल की अध्यक्षता में बनी समिति में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग के चेयरपर्सन, इंडियन ऐंजल नेटवर्क के चेयरमैन और उद्योग संगठन नैसकॉम के सह संस्थापक सौरभ श्रीवास्तव शामिल हैं।

इस समिति में कानून से जुड़े प्रतिनिधि के रूप में खेतान ऐंड कंपनी के हैग्रेव खेतान, शार्दूल अमरचंद मंगलदास ऐंड कंपनी की पल्लवी शार्दूल श्राफ और पीऐंडए लॉ ऑफिस के आनंद पाठक और एक्सिओम 5 लॉ चैंबर के राहुल राय शामिल हैं।

घरेलू स्टार्टअप और न्यूज पब्लिशर्स ने डिजिटल प्रतिस्पर्धा कानून की जरूरत को लेकर 4 मार्च को अपने विचार साझा किए थे। गूगल, एमेजॉन, मेटा, ऐपल, ट्विटर और नेटफ्लिक्स के प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारों के साथ होने वाली चर्चा में हिस्सा लिया, जिसमें तमाम घरेलू फर्में जैसे जोमैटो, ओयो, स्विगी, पेटीएम, मेकमाईट्रिप और प्लिपकार्ट भी शामिल हुई थीं।

First Published - July 4, 2023 | 11:30 PM IST

संबंधित पोस्ट