भारत और ओमान ने गुरुवार को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के अलावा स्थानीय मुद्राओं में द्विपक्षीय व्यापार की व्यवस्था कायम करने को लेकर चर्चा की तथा द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) को लेकर चल रही बातचीत की प्रगति की समीक्षा की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय ओमान यात्रा के समापन पर एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया। उसमें बताया गया कि दोनों पक्षों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिसमें ‘समुद्री सहयोग पर एक संयुक्त विजन डॉक्युमेंट’ भी शामिल है और जो क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा को लेकर उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे थे। उन्होंने जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा भी की।
प्रधानमंत्री बुधवार को ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे थे। वहां उन्होंने गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की। उनकी चर्चा में व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, कृषि, संस्कृति और जनता के आपसी संपर्क जैसे विषय शामिल थे।
दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने कहा कि पिछले बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए, ओमान-भारत संयुक्त निवेश कोष में ‘निवेश को बढ़ावा देने और सुगम बनाने की मजबूत क्षमता’ है। दोनों पक्षों ने कहा कि वस्त्र, वाहन, रसायन, उपकरण और उर्वरक के व्यापार को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। दोनों पक्षों ने ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने पर चर्चा की। इसमें भारतीय और विदेशी खनन एवं उत्पादन अवसरों के साथ सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग आदि शामिल हैं। दोनों पक्षों ने रक्षा क्षेत्र और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में गहन सहयोग की भी चर्चा की। कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए।
संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि ओमान ने हवाई सेवा यातायात अधिकारों पर चर्चा करने में रुचि व्यक्त की, जिसमें गंतव्यों की संख्या और कोड-शेयरिंग प्रावधान शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता भारत के कृषि और प्रसंस्करित वस्तु निर्यात मसलन प्राकृतिक शहद, काजू, आलू, बोनलेस मीट और बेकरी उत्पादों आदि के निर्यात को बढ़ावा देगा। भारत हर वर्ष ओमान से आने वाले 2,000 टन खजूर को शुल्क मुक्त करेगा और भोजन, औषधियों और सौंदर्य प्रसाधन में इस्तेमाल होने वाले गम अरेबिका तथा परफ्यूम में इस्तेमाल होने वाले फ्रैंकिसेंस को शुल्क में छूट देगा।