facebookmetapixel
इस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी₹546 करोड़ जब्ती पर बड़ा मोड़, अवधूत साठे की याचिका पर SAT में 9 जनवरी को सुनवाईकम रिस्क में नियमित आमदनी? कैसे चुनें बेहतर फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंडIPO की राह पर अदाणी एयरपोर्ट्स, 2030 तक ₹1 लाख करोड़ निवेश का प्लानइंडसइंड बैंक की अकाउंटिंग गड़बड़ियों पर SFIO की सख्ती, बैंक अधिकारियों से हुई पूछताछ20% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ ICICI Pru AMC, ब्रोकरेज ने दिए ₹3,000 से ज्यादा के टारगेटहाइप टूटी, हकीकत सामने आई! 2025 के IPO बाजार की कड़वी सच्चाइयांICICI Prudential AMC की दमदार लिस्टिंग, निवेशकों को मिला 20% का लिस्टिंग गेन

भारत-ओमान के बीच समुद्री सहयोग मजबूत, सुरक्षा और व्यापार को लेकर साझा विजन पर सहमति

दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने कहा कि पिछले बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए, ओमान-भारत संयुक्त निवेश कोष  में ‘निवेश को बढ़ावा देने और सुगम बनाने की मजबूत क्षमता’ है।

Last Updated- December 18, 2025 | 10:54 PM IST
Narendra Modi
ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित व्यापार सम्मेलन में ओमान के उद्योग प्रतिनिधियों और नेताओ से बातचीत करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

भारत और ओमान ने गुरुवार को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के अलावा स्थानीय मुद्राओं में द्विपक्षीय व्यापार की व्यवस्था कायम करने को लेकर चर्चा की तथा द्विपक्षीय निवेश संधि (बीआईटी) को लेकर चल रही बातचीत की प्रगति की समीक्षा की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय ओमान यात्रा के समापन पर एक संयुक्त वक्तव्य भी जारी किया गया। उसमें बताया गया कि दोनों पक्षों ने सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिसमें ‘समुद्री सहयोग पर एक संयुक्त विजन डॉक्युमेंट’ भी शामिल है और जो क्षेत्रीय समुद्री सुरक्षा को लेकर उनकी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाता है। प्रधानमंत्री मोदी तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे थे। उन्होंने जॉर्डन और इथियोपिया की यात्रा भी की।

प्रधानमंत्री बुधवार को ओमान की राजधानी मस्कट पहुंचे थे। वहां उन्होंने गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक के साथ द्विपक्षीय रिश्तों पर चर्चा की। उनकी चर्चा में व्यापार, निवेश, रक्षा, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, शिक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, कृषि, संस्कृति और जनता के आपसी संपर्क जैसे विषय शामिल थे।

दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों ने कहा कि पिछले बेहतरीन रिकॉर्ड को देखते हुए, ओमान-भारत संयुक्त निवेश कोष  में ‘निवेश को बढ़ावा देने और सुगम बनाने की मजबूत क्षमता’ है। दोनों पक्षों ने कहा कि वस्त्र, वाहन, रसायन, उपकरण और उर्वरक के व्यापार को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। दोनों पक्षों ने ऊर्जा क्षेत्र में द्विपक्षीय रिश्ते बढ़ाने पर चर्चा की। इसमें भारतीय और विदेशी खनन एवं उत्पादन अवसरों के साथ सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग आदि शामिल हैं। दोनों पक्षों ने रक्षा क्षेत्र और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में गहन सहयोग की भी चर्चा की। कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में सहयोग समझौते पर भी हस्ताक्षर हुए।

संयुक्त वक्तव्य में कहा गया कि ओमान ने हवाई सेवा यातायात अधिकारों पर चर्चा करने में रुचि व्यक्त की, जिसमें गंतव्यों की संख्या और कोड-शेयरिंग प्रावधान शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौता भारत के कृषि और प्रसंस्करित वस्तु निर्यात मसलन प्राकृतिक शहद, काजू, आलू, बोनलेस मीट और बेकरी उत्पादों आदि के निर्यात को बढ़ावा देगा। भारत हर वर्ष ओमान से आने वाले 2,000 टन खजूर को शुल्क मुक्त करेगा और भोजन, औषधियों और सौंदर्य प्रसाधन में इस्तेमाल होने वाले गम अरेबिका तथा परफ्यूम में इस्तेमाल होने वाले फ्रैंकिसेंस को शुल्क में छूट देगा।

First Published - December 18, 2025 | 10:54 PM IST

संबंधित पोस्ट