facebookmetapixel
Q3 में तेजी से सुधरा वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक सेक्टर, मांग 64% बढ़ी; मुंबई और कोलकाता का प्रदर्शन शानदारIncome Tax: रिवाइज्ड IT रिटर्न क्या है, जिसे आप कैलेंडर ईयर के अंत तक फाइल कर सकते हैंIndia International Trade Fair 2025: साझीदार राज्य बना यूपी, 343 ओडीओपी स्टॉल्स और 2750 प्रदर्शकों के साथ बड़ा प्रदर्शनबुलेट बनाने वाली कंपनी का मुनाफा 25% बढ़कर ₹1,369 करोड़, रेवेन्यू में 45% की उछालPhonePe ने OpenAI के साथ मिलाया हाथ, अब ऐप में मिलेगी ChatGPT जैसी खास सुविधाएंNFO Alert: ₹99 की SIP से Mirae Asset MF के इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश का मौका, जानें इसकी खासियतDigital Life Certificate: ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करते समय साइबर धोखाधड़ी से कैसे बचें?सरकार का बड़ा प्लान! क्या मुंबई 2029 तक जाम और भीड़ से मुक्त हो पाएगीसस्ते स्टील पर बड़ा प्रहार! भारत ने वियतनाम पर 5 साल का अतिरिक्त टैक्स लगाया45% तक मिल सकता है रिटर्न! शानदार नतीजों के बाद Vodafone Idea, Bharti Airtel में तगड़ी तेजी का सिग्नल

देश की अर्थव्यवस्था की ‘ड्राइविंग सीट’ पर बने रहेंगे वी अनंत नागेश्वरन, CEA का कार्यकाल दो साल बढ़ा

यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया है, जिसमें नागेश्वरन की भूमिका बेहद अहम रही।

Last Updated- February 20, 2025 | 5:10 PM IST
Special focus will be on deregulation in Economic Review 2024-25: CEA V Anant Nageswaran आर्थिक समीक्षा 2024-25 में नियमन हटाने पर रहेगा विशेष ध्यानः CEA वी अनंत नागेश्वरन

भारत सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) वी अनंत नागेश्वरन का कार्यकाल दो साल बढ़ा दिया है। अब वे 31 मार्च 2027 तक देश की अर्थव्यवस्था की ‘ड्राइविंग सीट’ पर रहेंगे। इस फैसले की आधिकारिक पुष्टि वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग ने गुरुवार को की।

बजट में निभाई थी अहम भूमिका, अब सरकार को मिलेगा उनका और साथ

यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट पेश किया है, जिसमें नागेश्वरन की भूमिका बेहद अहम रही। दरअसल, सरकार चाहती थी कि आर्थिक फैसलों की स्थिरता बनी रहे और नीतियों में किसी तरह का बड़ा बदलाव न हो। यही वजह है कि उनका कार्यकाल दो साल और बढ़ाने का फैसला लिया गया।

कौन हैं वी अनंत नागेश्वरन?

अगर आप सोच रहे हैं कि ये नागेश्वरन कौन हैं और सरकार को इनमें इतनी दिलचस्पी क्यों है, तो जरा उनकी उपलब्धियों पर नजर डालिए। जनवरी 2022 में तीन साल के कार्यकाल के लिए CEA बनाए गए नागेश्वरन पिछले तीन सालों से लगातार भारत की आर्थिक स्थिति पर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey), जिसे हर साल बजट से पहले पेश किया जाता है, वह उनकी देखरेख में तैयार हुआ है।

इसके अलावा, वे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आर्थिक टीम के सबसे अहम सदस्य रहे हैं और सरकार की बड़ी आर्थिक योजनाओं का खाका तैयार करने में उनका अहम योगदान रहा है। इससे पहले, वे 2019 से 2021 तक प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद (Economic Advisory Council) के सदस्य भी रह चुके हैं।

शिक्षा और करियर – किताबों से लेकर क्लासरूम और सरकार तक का सफर

वी अनंत नागेश्वरन का शैक्षणिक सफर भी बेहद शानदार रहा है। उन्होंने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है और फिर आगे की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स, अमेरिका से डॉक्टरेट के रूप में पूरी की।

सरकारी पद संभालने से पहले वे भारत और सिंगापुर के कई प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूलों में प्रोफेसर रह चुके हैं। वे IFMR ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन भी रह चुके हैं और Krea यूनिवर्सिटी में विजिटिंग प्रोफेसर के रूप में अर्थशास्त्र पढ़ाते थे।

First Published - February 20, 2025 | 4:49 PM IST

संबंधित पोस्ट