facebookmetapixel
Editorial: रक्षा खरीद में सुधार, प्राइवेट सेक्टर और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावा2026 में आने वाले तीन आईपीओ भारतीय कंपनियों के लिए लिखेंगे नई कहानीभारत का रणनीतिक पुनर्संतुलन: एक देश पर भरोसा छोड़, कई देशों से गठजोड़ को तरजीहसुप्रीम कोर्ट ने वनतारा में जानवर लाने के मामले में दी क्लीनचिट, किसी नियम का उल्लंघन नहीं पाया26 अक्टूबर से खुलेगा इंदिरा गांधी एयरपोर्ट का टर्मिनल 2, नए फीचर्स से यात्रियों को मिलेगी सहुलियतसुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को चेताया, सूची में गड़बड़ी मिली तो एसआईआर रद्दNepal: सुशीला के समक्ष कई चुनौतियां; भ्रष्टाचार खत्म करना होगा, अर्थव्यवस्था मजबूत करनी होगीPM मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर सशस्त्र बलों की सराहना की, चुनौतियों से निपटने को इनोवेशन पर जोरथाली महंगी होने से अगस्त में थोक महंगाई 0.52% पर, 4 महीने का उच्च स्तर; प्याज-आलू सस्ते पर गेहूं-दूध महंगेरेलवे को निजी क्षेत्र से वैगन खरीदने में आ रहीं कई दिक्कतें, पहियों की कमी व आयात निर्भरता बड़ी चुनौती

Unemployment rate: भारत के शहरी युवाओं की बेरोजगारी दर घटी

Last Updated- May 30, 2023 | 11:02 PM IST
unemployment

भारत के शहरी इलाकों में युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर बढ़े हैं, लेकिन अभी यह देश के जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ उठाने के लिए पर्याप्त नहीं है।

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में शहरी भारत में युवाओं (15 से 29 साल) की बेरोजगारी दर घटी है, लेकिन यह अभी भी 17.3 प्रतिशत के बढ़े स्तर पर बनी हुई है, जो तीसरी तिमाही में 18.6 प्रतिशत थी। इससे भारत की बड़ी युवा आबादी के लाभ उठा पाने को लेकर सवाल खड़े होते हैं।

एक साल पहले (जनवरी-मार्च 2022) शहरी भारत के युवाओं की बेरोजगारी तर 20.2 प्रतिशत थी।

वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही के दौरान नौकरी करने को इच्छुक महिलाओं में करीब 23 प्रतिशत को नौकरी नहीं मिल पाई। हालांकि इसके पहले की तिमाही के 25.1 प्रतिशत और एक साल पहले की समान अवधि के 25.3 प्रतिशत की तुलना में बेहतर स्थिति है। सोमवार को जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) में यह सामने आया है।

युवा पुरुषों की बेरोजगारी दर तुलनात्मक रूप से कम है, लेकिन यह वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में अभी भी 15.6 प्रतिशत के बढ़े स्तर पर है, जो इसके पहले की तिमाही के 16.6 प्रतिशत और एक साल पहले की समान तिमाही के 18.8 प्रतिशत की तुलना में कम है।

राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर जैसे राज्यों में 2022-23 की चौथी तिमाही में बेरोजगारी दर 30 प्रतिशत से अधिक रही है।

सर्वेक्षण में उद्योगवार रोजगार के आंकड़े नहीं दिए गए हैं। वहीं इससे पता चलता है कि 2022-23 की चौथी तिमाही में स्वरोजगार और अस्थायी श्रमिकों की संख्या सभी उम्र वर्ग में इसके पहले की तिमाही की तरह ही है।

इस दौरान 39.5 प्रतिशत कामगार स्वरोजगार वाले रहे, जबकि एक साल पहले 39.6 प्रतिशत थे। इस श्रेणी में भुगतान न पाने वाले सहयोगियों का प्रतिशत बढ़कर 6.1 हो गया है, जो इसके पहले 5.9 प्रतिशत था। कुल कार्यबल में अस्थायी श्रमिकों की संख्या 11.7 प्रतिशत रही, जो एक साल पहले 11.8 प्रतिशत थी।

थिंक टैंक डब्ल्यूआरआई इंडिया के सीनियर फेलो अमिताभ कुंडू ने कहा कि 15 से 29 साल के उम्र वर्ग में बेरोजगारी दर सामान्यतया इसके ऊपर की आयु वर्ग की तुलना में ज्यादा रहती है।

15 साल और इससे ज्यादा उम्र वर्ग के लोगों की बेरोजगारी दर वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 6.8 प्रतिशत रही है, जो इसके पहले की तिमाही में 7.2 प्रतिशत और एक साल पहले की समान अवधि में 8.2 प्रतिशत थी।

बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य अर्थशास्त्री मदन सबनवीस ने कहा, ‘हम उत्पादक नौकरियों का सृजन करने में सक्षम नहीं हुए हैं। बेरोजगार रहने से ब्लू कॉलर नौकरियां बेहतर हैं। अर्थव्यवस्था में तेजी से ह्वाइट कॉलर नौकरियां बढ़ती हैं।’

First Published - May 30, 2023 | 11:02 PM IST

संबंधित पोस्ट