facebookmetapixel
Stocks To Watch Today: Swiggy, HAL, Patanjali Foods समेत इन 10 दिग्गज कंपनियों से तय होगा आज ट्रेडिंग का मूडजियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदी

महंगाई दर को 4 फीसदी पर लाना लक्ष्य, प्रति व्य​क्ति आय में हो रहा इजाफा: RBI

RBI ने कहा, 'मुद्रास्फीति में गिरावट आ रही है मगर खाद्य कीमतों में थोड़ी-थोड़ी अवधि के लिए आने वाली तेजी मुख्य मुद्रास्फीति को 4 फीसदी के लक्ष्य तक तेजी से नहीं गिरने दे रही।

Last Updated- March 19, 2024 | 9:41 PM IST
RBI

फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति (Inflation) चढ़ी है, इसलिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की राय में मौद्रिक नीति का पूरा जोर जोखिम कम करने पर ही होना चाहिए ताकि मुद्रास्फीति को लक्ष्य के मुताबिक घटाकर 4 फीसदी पर लाया जा सके। अर्थव्यवस्था की स्थिति पर आज जारी अपनी रिपोर्ट में केंद्रीय बैंक ने परिवारों के उपभोग खर्च का हवाला देते हुए यह भी कहा कि प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है।

रिपोर्ट के अनुसार मुद्रास्फीति में गिरावट आ रही है मगर खाद्य कीमतों में थोड़ी-थोड़ी अवधि के लिए आने वाली तेजी मुख्य मुद्रास्फीति को 4 फीसदी के लक्ष्य तक तेजी से नहीं गिरने दे रही है। रिपोर्ट आरबीआई के डिप्टी गवर्नर माइकल देवव्रत पात्र और अन्य कर्मचारियों ने तैयार की है।

इसमें कहा गया है, ‘महंगाई में गिरावट आ रही है। खाद्य कीमतें बार-बार नहीं चढ़तीं तो मुख्य मुद्रास्फीति लगातार घटती रहती और मुद्रास्फीति को घटाकर 4 फीसदी पर लाने का लक्ष्य ज्यादा जल्दी तथा तेजी से हासिल हो जाता।’ रिपोर्ट में कहा गया है कि उसमें दिए विचार केंद्रीय बैंक का रुख नहीं दिखाते हैं।

रिपोर्ट कहती है, ‘जनवरी और फरवरी की खुदरा मुद्रास्फीति बताती है कि सर्दियों में सब्जियों के दाम में आई गिरावट बरकरार नहीं रही। अनाज महंगे ही हैं और मांस-मछली के दाम भी बढ़ गए हैं।’

रिपोर्ट में कहा गया है कि मुख्य मुद्रास्फीति में फरवरी के दौरान कुल मिलाकर तेजी आई है, जिससे पहले महंगाई कम रहने का असर खत्म हो गया। ऐसे में मौद्रिक नीति का रुख जोखिम को कम से कम करने की ओर ही रहना चाहिए ताकि वृद्धि की रफ्तार बनाए रखकर मुद्रास्फीति को लक्ष्य के मुताबिक नीचे लाया जा सके।

मांग की बात करते हुए रिपोर्ट में कहा गया कि तीसरी तिमाही में त्योहार होने के बावजूद अंतिम उपभोक्ता ने खर्च कम ही रखा। किंतु प्रति व्यक्ति आय बढ़ने के कारण प्रीमियम उपभोक्ता कारोबार में तेजी दिख रही है।

उसमें कहा गया, ‘घरेलू उपभोग व्यय सर्वेक्षण (HCES) के आंकड़े बताते हैं कि ग्रामीण और शहरी दोनों बाजारों में ड्यूरेबल्स और गैर-जरूरी उत्पादों पर प्रति व्य​क्ति खर्च बढ़ा है। वास्तविक प्रति व्य​क्ति आय भी सालाना 4 फीसदी चक्रवृद्धि दर से बढ़कर 2011-12 के मुकाबे 1.5 गुना हो गई है।’

लेकिन बाजार शोध का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है कि देसी FMCG क्षेत्र में अगले 6 महीनों में हल्की वृद्धि ही दिखने के आसार हैं। साथ ही अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सरकार की अंतिम खपत भी कम रही।

रिपोर्ट में इसका कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल मांग मुख्य रूप से निवेश की बदौलत आई थी और निजी पूंजीगत व्यय का सिलसिला तेज हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार कई क्षेत्रों में क्षमता का इतना अधिक इस्तेमाल हो रहा है कि नए निवेश की जरूरत पड़ सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक की सबसे अधिक लंबाई वाली चार लेन सड़कें चालू वित्त वर्ष में ही बनेंगी और 2037 तक देश में विश्व स्तरीय सड़क नेटवर्क तैयार हो जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर 2023 में वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 6 तिमाही की सबसे अधिक रफ्तार से बढ़ा। इसे आ​र्थिक गतिविधियों में तेजी, अप्रत्यक्ष कर संग्रह में इजाफे और सब्सिडी में कमी से दम मिला।

रिपोर्ट में कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में जीडीपी की वृद्धि दर 8 फीसदी के करीब रहेगी जबकि राष्ट्रीय सां​ख्यिकी कार्यालय ने दूसरे अग्रिम अनुमान में 7.6 फीसदी की बात कही है।

First Published - March 19, 2024 | 9:41 PM IST

संबंधित पोस्ट