facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

‘एसऐंडपी की रेटिंग ने जगाई उम्मीद’

Last Updated- December 15, 2022 | 1:08 PM IST

मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन ने आज कहा कि जब तक खराब संपत्तियों की बिक्री पर बैंकों की ओर से भारी भरकम बट्टा खाता वसूलने के मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक एक नए खराब बैंक के निर्माण से वित्तीय प्रणाली में मौजूद गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) की समस्या का हल नहीं होगा।
वैश्विक रेटिंग एजेंसियों की ओर से की जा रही हालिया कार्रवाई को लेकर मीडिया से बातचीत में सुब्रमण्यन ने यह भी कहा कि स्टैंडर्ड ऐंड पूअर्स की ओर से भारत की सॉवरिन रेटिंग को बरकरार रखना और स्थायी परिदृश्य बताया जाना एक अच्छी खबर है। खास तौर पर भारत के दृष्टिकोण से जो अपने सॉवरिन बॉन्डों को वैश्विक बॉन्ड सूचकांकों पर सूचीबद्ध कराना चाहता है।  उन्होंने कहा, ‘यह हमारे लिए उस राह पर आगे बढऩे के लिए रास्ता साफ करता है।’   
सुब्रमण्यन ने कहा, ’28 परिसंपत्ति पुनर्गठन कंपनियां परिचालन में हैं और उनका कार्य बैंकों से खराब कर्ज को लेकर खराब बैंक की तरह काम करना है। लेकिन एक महत्त्वपूर्ण बात जो ध्यान में रखनी चाहिए, वह यह कि जब बैंक खराब ऋणों की बिक्री करते हैं तो उसे एक बट्टा खाता लेना होता है। जब वह बट्टा खाता लेता है तो उसका असर उसके बही खाते पर पड़ता है। और यही उन महत्त्वपूर्ण पहलुओं में से एक है जिसने ऋणों की बिक्री को प्रभावित किया है। इसलिए, जब तक उस विशिष्ट पहलू का समाधान नहीं हो जाता तब तक समस्या के समाधान में एक नए ढांचे का निर्माण उतना लाभकारी नहीं हो सकता है।’  
सुब्रमण्यन ने कहा कि फिच और एसऐंडपी ने जीडीपी वृद्धि की दर वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 9.5 फीसदी और 8.5 फीसदी रहने की बात कही है, और उन्होंने महामारी से पहले मोदी सरकार के प्रयासों को स्वीकार किया था। 
एसऐंडपी ने बुधवार को न्यूनतम निवेश ग्रेड पर एक स्थायी परिदृश्य के साथ भारत की दीर्घावधि विदेशी और स्थानीय मुद्रा सॉवरिन पर अपनी रेटिंग की पुष्टि की। इसमें कहा गया कि देश की अर्थव्यवस्था ‘समान आय स्तर पर अपने समकक्षों के मुकाबले दीर्घावधि बेहतर प्रदर्शन वाला है।’  
एसऐंडपी की रेटिंग मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज की ओर से भारत की रेटिंग एक पायदान कम किए जाने के बाद आई है। हालांकि, एसऐंडपी ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के असर ने देश की आर्थिक वृद्धि की रफ्तार के समक्ष एक महत्तवपूर्ण चुनौती पेश कर दी है। उसने कहा कि अगले वर्ष से केंद्र और राज्यों की आर्थिक वृद्धि और राजकोषीय स्थिति में सुधार होगा और उम्मीद जताई कि दीर्घावधि में सरकार की ओर से शुरू किए गए सुधारों के सकारात्मक परिणाम आएंगे। 
सुब्रमण्यन ने कहा, ‘रेटिंग एजेंसियों ने ऋण की निरंतरता को लेकर भी बोला है और सामान्य सरकारी कर्ज-जीडीपी अनुपात के टिकाऊपन को लेकर अपनी उम्मीद जाहिर की है।’

First Published - June 11, 2020 | 11:44 PM IST

संबंधित पोस्ट