facebookmetapixel
जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने सरकार से पूरे 6G स्पेक्ट्रम की नीलामी की मांग कीतेजी से बढ़ रहा दुर्लभ खनिज का उत्पादन, भारत ने पिछले साल करीब 40 टन नियोडिमियम का उत्पादन कियाअमेरिकी बाजार के मुकाबले भारतीय शेयर बाजार का प्रीमियम लगभग खत्म, FPI बिकवाली और AI बूम बने कारणशीतकालीन सत्र छोटा होने पर विपक्ष हमलावर, कांग्रेस ने कहा: सरकार के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं बचाBihar Assembly Elections 2025: आपराधिक मामलों में चुनावी तस्वीर पिछली बार जैसीरीडेवलपमेंट से मुंबई की भीड़ समेटने की कोशिश, अगले 5 साल में बनेंगे 44,000 नए मकान, ₹1.3 लाख करोड़ का होगा बाजारRSS को व्यक्तियों के निकाय के रूप में मिली मान्यता, पंजीकरण पर कांग्रेस के सवाल बेबुनियाद: भागवतधर्मांतरण और यूसीसी पर उत्तराखंड ने दिखाई राह, अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए यह मॉडल: PM मोदीधार्मिक नगरी में ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’, सहालग बुकिंग जोरों पर; इवेंट मैनेजमेंट और कैटरर्स की चांदीउत्तराखंड आर्थिक मोर्चे पर तो अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन पारिस्थितिक चिंताएं अभी भी मौजूद

Silver import: चांदी पर सीमा शुल्क में कटौती से यूएई से आयात पर लगेगा अंकुश, सरकार को राहत

समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के कारण यूएई से चांदी का आयात तेजी से बढ़ा है।

Last Updated- July 31, 2024 | 7:03 AM IST
चांदी आयात में तेजी पर UAE से बात करेगा भारत, India will talk to UAE on increase in silver imports

वित्त वर्ष 25 के बजट में चांदी पर सीमा शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किए जाने से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से इस जिंस के आयात में हुई तेज वृद्धि पर अंकुश लग सकता है। इससे सरकार को अस्थायी ही सही कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है।

समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के कारण यूएई से चांदी का आयात तेजी से बढ़ा है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 24 में यूएई से चांदी का आयात तेजी से बढ़कर 1.7 अरब डॉलर हो गया था जबकि यह वित्त वर्ष 23 में 1.12 करोड़ डॉलर था। मई महीने में भारत में होने वाले चांदी के आयात में अकेले दुबई की हिस्सेदारी 87 फीसदी थी।

भारत ने साल 2022 में यूएई से सीईपीए समझौता किया था। इस समझौते के तहत चांदी पर आयात को धीरे-धीरे घटाकर 10 वर्षों में शून्य पर लाना है। हाल फिलहाल तक सीईपीए के तहत यूएई से आयात पर शुल्क 8 फीसदी था। लेकिन अब सभी देशों के लिए चांदी के शुल्क पर आयात को घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है। इससे यूएई से चांदी का आयात अब फायदे का सौदा नहीं रहा है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने बताया हाल में बिज़नेस स्टैंडर्ड को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘पात्र आभूषण विक्रेताओं को गिफ्ट सिटी के जरिये चांदी के आयात को मंजूरी दी गई। इसके अलावा 1 अप्रैल से यूएई से हुए सीईपीए के तहत शुल्क की दर 8 फीसदी हो गई और आयात किए जाने की सीमा पर कोई प्रतिबंध भी नहीं लगा है। इसकी वजह से यूएई के सीईपीए के तहत चांदी का आयात तेजी से बढ़ा था। अब सीमा शुल्क 6 फीसदी है और सीईपीए के तहत 8 फीसदी है। तो इस पर काबू हुआ है।’

सीईपीए के तहत भी वित्त वर्ष 26 में 1 अप्रैल से यूएई से चांदी के आयात पर सीमा शुल्क घटकर 6 फीसदी आ जाएगा। लिहाजा अन्य सभी देशों की तरह ही यूएई के लिए चांदी के आयात पर सीमा शुल्क 6 फीसदी की समान दर पर आ जाएगा।

इसके बाद वित्त वर्ष 27 के बाद से यूएई के लिए सीमा शुल्क 5 फीसदी या उससे कम होगा, लिहाजा ऐसी स्थिति में यूएई को अन्य देशों की तुलना में लाभ होगा।

First Published - July 31, 2024 | 7:03 AM IST

संबंधित पोस्ट