facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Silver import: चांदी पर सीमा शुल्क में कटौती से यूएई से आयात पर लगेगा अंकुश, सरकार को राहत

समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के कारण यूएई से चांदी का आयात तेजी से बढ़ा है।

Last Updated- July 31, 2024 | 7:03 AM IST
चांदी आयात में तेजी पर UAE से बात करेगा भारत, India will talk to UAE on increase in silver imports

वित्त वर्ष 25 के बजट में चांदी पर सीमा शुल्क 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किए जाने से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से इस जिंस के आयात में हुई तेज वृद्धि पर अंकुश लग सकता है। इससे सरकार को अस्थायी ही सही कुछ समय के लिए राहत मिल सकती है।

समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते (सीईपीए) के कारण यूएई से चांदी का आयात तेजी से बढ़ा है। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार वित्त वर्ष 24 में यूएई से चांदी का आयात तेजी से बढ़कर 1.7 अरब डॉलर हो गया था जबकि यह वित्त वर्ष 23 में 1.12 करोड़ डॉलर था। मई महीने में भारत में होने वाले चांदी के आयात में अकेले दुबई की हिस्सेदारी 87 फीसदी थी।

भारत ने साल 2022 में यूएई से सीईपीए समझौता किया था। इस समझौते के तहत चांदी पर आयात को धीरे-धीरे घटाकर 10 वर्षों में शून्य पर लाना है। हाल फिलहाल तक सीईपीए के तहत यूएई से आयात पर शुल्क 8 फीसदी था। लेकिन अब सभी देशों के लिए चांदी के शुल्क पर आयात को घटाकर 6 फीसदी कर दिया गया है। इससे यूएई से चांदी का आयात अब फायदे का सौदा नहीं रहा है।

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड के चेयरमैन संजय कुमार अग्रवाल ने बताया हाल में बिज़नेस स्टैंडर्ड को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘पात्र आभूषण विक्रेताओं को गिफ्ट सिटी के जरिये चांदी के आयात को मंजूरी दी गई। इसके अलावा 1 अप्रैल से यूएई से हुए सीईपीए के तहत शुल्क की दर 8 फीसदी हो गई और आयात किए जाने की सीमा पर कोई प्रतिबंध भी नहीं लगा है। इसकी वजह से यूएई के सीईपीए के तहत चांदी का आयात तेजी से बढ़ा था। अब सीमा शुल्क 6 फीसदी है और सीईपीए के तहत 8 फीसदी है। तो इस पर काबू हुआ है।’

सीईपीए के तहत भी वित्त वर्ष 26 में 1 अप्रैल से यूएई से चांदी के आयात पर सीमा शुल्क घटकर 6 फीसदी आ जाएगा। लिहाजा अन्य सभी देशों की तरह ही यूएई के लिए चांदी के आयात पर सीमा शुल्क 6 फीसदी की समान दर पर आ जाएगा।

इसके बाद वित्त वर्ष 27 के बाद से यूएई के लिए सीमा शुल्क 5 फीसदी या उससे कम होगा, लिहाजा ऐसी स्थिति में यूएई को अन्य देशों की तुलना में लाभ होगा।

First Published - July 31, 2024 | 7:03 AM IST

संबंधित पोस्ट