वित्त वर्ष 2023 में उद्योग जगत द्वारा की गई नौकरियों के कुल सृजन में सेवा क्षेत्र की हिस्सेदारी करीब आधी रही है। इसमें सूचना तकनीक (आईटी), बैंकिंग और वित्त क्षेत्र आते हैं। वहीं विनिर्माण, बुनियादी ढांचा और खपत के क्षेत्रों में नौकरियों के सृजन की रफ्तार सुस्त रही है।
शुक्रवार को जारी बैंक आफ बड़ौदा के ताजा अध्ययन से यह सामने आया है। भारत की कंपनियों और फर्मों ने 81.2 लाख नई नौकरियों का सृजन किया है, जिसमें 3 सेवा क्षेत्रों की हिस्सेदारी 39.1 लाख (48.2 फीसदी) है।
आईटी सेक्टर (20.6 लाख) ने इनमें अगुआई की है। उसके बाद बैंकिंग में 12.5 लाख और वित्त क्षेत्र में 5.75 लाख नौकरियों का सृजन हुआ है।
अध्ययन में 3,000 निजी कंपनियों के वित्त वर्ष 19 से वित्त वर्ष 23 तक के आंकड़े लिए हैं।