facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने बढ़ाई महंगाई: इकॉनमिक सर्वे 2023-24

पिछले दो साल (2022-23 और 2023-24) में मौसम की खराब स्थिति, पानी की कमी और फसलों को नुकसान की वजह से खाने-पीने की चीजों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं।

Last Updated- July 22, 2024 | 8:37 PM IST
खाद्य मुद्रास्फीति के दबाव की अनदेखी संभव नहीं- RBI गवर्नर शक्तिकांत दासRBI MPC Meet: It is not possible to ignore the pressure of food inflation – RBI Governor Shaktikanta Das

पिछले साल की तुलना में इस साल (2023-24) सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने देश में कुल महंगाई में सबसे ज्यादा योगदान दिया है। इकॉनमिक सर्वे 2023-24 के आंकड़ों के मुताबिक, इस साल सब्जियों और दालों की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।

इस साल सब्जियों की कीमतों ने कुल महंगाई में 30.6 प्रतिशत का योगदान दिया, जबकि पिछले साल यह सिर्फ 7.3 प्रतिशत था। वहीं, दालों की कीमतों का योगदान 2.2 प्रतिशत से बढ़कर 11.9 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा, मसालों की कीमतों का भी महंगाई में पहले से ज्यादा हिस्सा है।

हालांकि, इस साल अनाज की कीमतों का महंगाई में सबसे ज्यादा योगदान है लेकिन यह पिछले साल के मुकाबले चार प्रतिशत कम है।

पिछले दो साल (2022-23 और 2023-24) में मौसम की खराब स्थिति, पानी की कमी और फसलों को नुकसान की वजह से खाने-पीने की चीजों की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। देश में महंगाई की दर पिछले साल की तुलना में इस साल काफी बढ़ गई है। पिछले साल यह 3.8 प्रतिशत थी जो इस साल बढ़कर 6.6 प्रतिशत हो गई और फिर और बढ़कर 7.5 प्रतिशत हो गई। दुनिया भर में जलवायु परिवर्तन की वजह से खेती पर काफी बुरा असर पड़ा है, जिसकी वजह से खाने-पीने की चीजों की कीमतें बढ़ी हैं। भारत में भी खेती पर इसका असर पड़ा है।

बारिश न होना, बुवाई में देरी, कीटों का हमला और दूसरे देशों के फैसले की वजह से पिछले साल टमाटर और प्याज जैसी सब्जियों की पैदावार कम हुई। उड़द और तुअर दाल की पैदावार भी कम हुई, जिससे इनकी कीमतें बढ़ गईं। इस साल तेल, दूध, मांस और मछली की कीमतों का महंगाई पर पिछले साल की तुलना में कम असर पड़ा है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, खाने के तेल की कीमतों में कमी आई है। देश में इस्तेमाल होने वाले आधे से ज्यादा खाने के तेल दूसरे देशों से मंगाए जाते हैं। तेल की कीमतों में कमी इसलिए आई है क्योंकि दुनिया भर में इनकी कीमतें कम हुई हैं। जून महीने के आंकड़ों के मुताबिक, सब्जियों और दालों की कीमतें सबसे ज्यादा बढ़ी हैं। सब्जियों की कीमतें 29.3 प्रतिशत बढ़ी हैं और दालों की कीमतें 16.07 प्रतिशत बढ़ी हैं। वहीं, कुल मिलाकर खाने-पीने की चीजों की कीमतें 8.36 प्रतिशत बढ़ी हैं।

सरकार ने जरूरी खाने-पीने की चीजों की पर्याप्त सप्लाई के लिए कई कदम उठाए हैं। इनमें खुले बाजार में चीजें बेचना, कुछ दुकानों पर सामान बेचना, जरूरत पड़ने पर चीजें आयात करना और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को पांच साल के लिए और बढ़ा देना शामिल है। इस योजना से 81 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होता है।

First Published - July 22, 2024 | 8:37 PM IST

संबंधित पोस्ट