facebookmetapixel
Luxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरूVodafone Idea को कैबिनेट से मिली बड़ी राहत: ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर लगी रोकYear Ender: SIP और खुदरा निवेशकों की ताकत से MF इंडस्ट्री ने 2025 में जोड़े रिकॉर्ड ₹14 लाख करोड़मुंबई में 14 साल में सबसे अधिक संपत्ति रजिस्ट्रेशन, 2025 में 1.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स दर्ज

दिसंबर तक शुरुआती समझौता

Last Updated- December 12, 2022 | 1:32 AM IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों देशों ने आपसी व्यापार संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए दिसंबर 2021 तक एक अंतरिम समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य तय किया है। शुरुआती समझौता दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समग्र आर्थिक सहयोग समझौता (सीईसीए) जल्द होने की राह निकालेगा।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और उनके ऑस्ट्रेलियाई उद्योग मंत्री डैन तेहान के बीच एक दिन पहले वीडियो कॉल पर हुई बैठक के दौरान कारोबारी बातचीत में सहमति बनने के बाद यह बयान आया है। 

दोनों देशों के मुख्य व्यापार वार्ताकारों के बीच अब तक 3 दौर की बातचीत हो चुकी है।  दोनों मंत्रियों ने अपने अधिकारियों को बातचीत में तेजी लाने का निर्देश दिया है और द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (सीईसीए) को जल्द किसी मुकाम तक पहुंचाने पर चर्चा की।  
एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘इस संबंध में मंत्रियों ने अधिकारियों को बातचीत में तेजी लाने और वस्तुओं तथा सेवाओं के द्विपक्षीय व्यापार को उदार बनाने के लिए दिसंबर 2021 तक एक अंतरिम समझौते को अंतिम रूप देने के लिए जितनी बार जरूरी हो, बैठक करने का निर्देश दिया।’ बयान के मुताबिक दोनों नेताओं ने एक पूर्ण सीईसीए की दिशा में एक अंतरिम समझौते के संभावित अवसरों और प्रभावों पर विचार-विमर्श करने का फैसला भी किया। शुरुआती समझौते या जल्द परिणाम देने वाले समझौते के असर पर भी सीईसीए को अंतिम रूप देने पर विचार किया जाएगा। 

बयान में कहा गया है, ‘दोनों मंत्री संतुलित व्यापार समझौते पर विचार कर रहे हैं, जिससे कारोबार और निवेश के प्रवाह को प्रोत्साहन मिलेगा और दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं और नागरिकों को इससे लाभ होगा। यह अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था के नियमों के मुताबिक प्रतिबद्धता के मुताबिक नजर आएगा।’ 
पिछले सप्ताह गोयल ने कहा था कि भारत शीर्ष कारोबारी साझेदारों के साथ अपने मुक्त व्यापार रणनीति को दुरुस्त कर रहा है और ऑस्ट्रेलिया व ब्रिटेन जैसे देशों के साथ जल्द परिणाम देने वाले अंतरिम समझौते पर बातचीत कर रहा है। 

इसके पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ एक व्यापार वार्ता रुक गई थी, क्योंकि दोनों देशों के बीच कई मसलों पर आम सहमति नहीं बन पाई।

First Published - August 27, 2021 | 8:51 PM IST

संबंधित पोस्ट