MSCI Global Standard Index: एमएससीआई ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स की ताजा समीक्षा मे कई स्टॉक्स को इंडेक्स में जगह मिली है। इसी के साथ एक इंडेक्स को बाहर भी किया गया है। बाजार के जानकारों का मानना है कि इंडेक्स में नए शामिल किए जाने वाले स्टॉक्स में बड़ी संख्या में निवेश देखने को मिल सकता है।
कौन से स्टॉक्स हुए शामिल
समीक्षा के बाद की गई घोषणा के अनुसार, पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन(Power Finance Corporation), आरईसी (REC)एचडीएफसी एएमसी (HDFC AMC),आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank)एस्ट्राल (Astral)कमिंस इंडिया सुप्रीम इंडस्ट्रीज(Cummins India Supreme Industries)और अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) को इंडेक्स में शामिल किया गया है। वहीं सीमेंट निर्माता कंपनी एसीसी (ACC)को इंडेक्स से बाहर किया गया है।
ये सभी बदलाव पहली सितंबर 2023 से लागू होंगे।
ये भी पढ़ें- Pyramid Technoplast IPO: 18 अगस्त को खुलेगा इंडस्ट्रियल पैकेजिंग करने वाली कंपनी का आईपीओ
क्या खास है रिपोर्ट में
नए जोड़े गए स्टॉक का चुनाव NOC रूट के जरिए हुआ है और इस बार भारत को 6 NOC स्लॉट हासिल हुए थे। जो कि हाल के दिनों में मिलने वाले सबसे अधिक स्लॉट हैं।