facebookmetapixel
चुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: FitchIncome Tax Refund: टैक्स रिफंड अटका हुआ है? बैंक अकाउंट वैलिडेशन करना तो नहीं भूल गए! जानें क्या करें2 साल के हाई पर पहुंची बॉन्ड यील्ड, एक्सपर्ट ने बताया- किन बॉन्ड में बन रहा निवेश का मौकाCBIC ने दी चेतावनी, GST के फायदों की अफवाहों में न फंसे व्यापारी…वरना हो सकता है नुकसान‘Bullet’ के दीवानों के लिए खुशखबरी! Royal Enfield ने 350 cc बाइक की कीमतें घटाईUrban Company IPO: ₹1,900 करोड़ जुटाने के लिए खुला आईपीओ, लंबी अवधि के लिए निवेशक करें सब्सक्रिप्शन

India’s trade deficit: सितंबर में भारत का व्यापार घाटा पांच महीने के निचले स्तर पर, आयात और निर्यात में मामूली सुधार

सितंबर महीने के दौरान सोने का आयात भी एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 6.9 फीसदी बढ़कर 4.39 अरब डॉलर हो गया।

Last Updated- October 16, 2024 | 10:39 PM IST
Shock on economic front, country's trade deficit reaches record high of $37.8 billion in November आर्थिक मोर्चे पर लगा झटका, नवंबर में देश का व्यापार घाटा 37.8 अरब डॉलर के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

सितंबर में भारत का व्यापार घाटा कम होकर पिछले पांच महीने के निचले स्तर पर आ गया। महीने के दौरान व्यापार घाटा 20.78 अरब डॉलर रहा। इस दौरान आयात में वृद्धि की रफ्तार पिछले छह महीने में सबसे सुस्त रही। मगर निर्यात में लगातार दो महीनों की गिरावट के बाद मामूली वृद्धि दर्ज की गई। अगस्त में व्यापार घाटा बढ़कर 10 महीने के शीर्ष स्तर 29.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

सितंबर में 55.36 अरब डॉलर की वस्तुओं का आयात किया गया जो वैश्विक पेट्रोलियम कीमतों में नरमी के बावजूद 1.62 फीसदी अधिक है। महीने के दौरान सोने का आयात भी एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 6.9 फीसदी बढ़कर 4.39 अरब डॉलर हो गया। मगर क्रमिक रुझान की बात करें तो सोने के आयात के मूल्य में अगस्त के मुकाबले सितंबर में 56 फीसदी की कमी दर्ज की गई।

अगस्त में सोने का आयात एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 3 फीसदी बढ़कर 10 अरब डॉलर हो गया था। उसे मुख्य तौर पर त्योहारी सीजन से पहले स्टॉक भरने और जुलाई में पीली धातु के आयात शुल्क को 15 फीसदी से घटाकर 6 फीसदी किए जाने से बल मिला।

वाणिज्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में पेट्रोलियम और कच्चे तेल का आयात 10 फीसदी घटकर 10.51 अरब डॉलर रह गया। सितंबर में भू-राजनीतिक चुनौतियों के बीच कमजोर वैश्विक मांग के कारण निर्यात 0.5 फीसदी घटकर 34.58 अरब डॉलर रह गया।

निर्यात में करीब 14 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाले पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात सितंबर में 25 फीसदी से अधिक घटकर 4.73 अरब डॉलर रह गया। पेट्रोलियम के अलावा रत्न एवं आभूषणों का निर्यात भी 11.5 फीसदी घटकर 2.82 अरब डॉलर रह गया।

वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने कहा कि भारत वैश्विक औसत के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में तमाम चुनौतियों के बावजूद वस्तुओं का निर्यात अच्छा रहा। पहले छह महीनों के दौरान निर्यात 1 फीसदी बढ़कर 213 अरब डॉलर हो गया, जबकि आयात 6 फीसदी बढ़कर 350.66 अरब डॉलर हो गया।

निर्यात की सेहत का प्रमुख संकेतक समझा जाने वाला गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न एवं आभूषण निर्यात महीने के दौरान 9.6 फीसदी बढ़कर 27 अरब डॉलर हो गया। जिन क्षेत्रों में वृद्धि दर्ज की गई उनमें इंजीनियरिंग वस्तुएं (10.55 फीसदी), इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं (7.89 फीसदी), ड्रग्स एवं फार्मास्युटिकल्स (7.22 फीसदी), और रेडीमेड परिधान (17.3 फीसदी) शामिल हैं।

सितंबर में सेवाओं का निर्यात 7.7 फीसदी बढ़कर 30.61 अरब डॉलर हो गया। इससे 14.29 अरब डॉलर का अधिशेष दर्ज किया गया। मगर सितंबर के लिए सेवाओं के व्यापार आंकड़े ‘अनुमान’ हैं जिसे भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के आधार पर संशोधित किया जाएगा।

First Published - October 16, 2024 | 10:39 PM IST

संबंधित पोस्ट