facebookmetapixel
Q3 Results: DLF का मुनाफा 13.6% बढ़ा, जानें Zee और वारी एनर्जीज समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्ट कैंसर का इलाज अब होगा सस्ता! Zydus ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का पहला निवोलुमैब बायोसिमिलरबालाजी वेफर्स में हिस्से के लिए जनरल अटलांटिक का करार, सौदा की रकम ₹2,050 करोड़ होने का अनुमानफ्लाइट्स कैंसिलेशन मामले में इंडिगो पर ₹22 करोड़ का जुर्माना, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हटाए गएIndiGo Q3 Results: नई श्रम संहिता और उड़ान रद्द होने का असर: इंडिगो का मुनाफा 78% घटकर 549 करोड़ रुपये सिंडिकेटेड लोन से भारतीय कंपनियों ने 2025 में विदेश से जुटाए रिकॉर्ड 32.5 अरब डॉलरग्रीनलैंड, ट्रंप और वैश्विक व्यवस्था: क्या महा शक्तियों की महत्वाकांक्षाएं नियमों से ऊपर हो गई हैं?लंबी रिकवरी की राह: देरी घटाने के लिए NCLT को ज्यादा सदस्यों और पीठों की जरूरतनियामकीय दुविधा: घोटालों पर लगाम या भारतीय पूंजी बाजारों का दम घोंटना?अवधूत साठे को 100 करोड़ रुपये जमा कराने का निर्देश 

FTA: ब्रिटेन के साथ मुफ्त व्यापार समझौते पर भारत का रुख सख्त, कार्बन टैक्स से राहत पर कोशिश जारी

भारत भी ब्रिटेन के प्रस्तावित कार्बन कर पर चिंतित है और उसे लगता है कि इस प्रकार के कर लगने से उसके व्यापार भागीदारों के साथ बाजार पहुंच में समस्या पैदा हो सकती है।

Last Updated- October 25, 2023 | 10:18 PM IST
India-UK FTA: Scotch whiskey, EV, services issues may arise in 14th round of talks

ब्रिटेन अपने देश में आने वाली वस्तुओं पर कार्बन टैक्स लगाने की तैयारी कर रहा है। मगर भारत उसके साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) में अपने निर्यातकों को राहत दिलाने के लिए हरमुमकिन कोशिश कर रहा है। मामले की जानकारी रखने वालों ने बताया कि भारत समझौते में कुछ ऐसे प्रावधान शामिल कराना चाहता है, जिनसे उसके निर्यातकों को राहत मिल सके।

एक व्य​क्ति ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से कहा, ‘हम कार्बन बॉर्डर एडजस्टमेंट मैकेनिज्म (सीबीएएम) पर यूरोपीय संघ और ब्रिटेन से बातचीत कर रहे हैं। इस मुद्दे पर काफी बातचीत (एफटीए वार्ता के दौरान भी) हुई है। हमने कुछ ऐसे प्रावधान शामिल करने के लिए कहा है, जिनसे निर्यातकों को कुछ राहत मिल सके।’

समझौते को फिलहाल अंतिम रूप दिया जा रहा है। सीबीएएम को आम तौर पर कार्बन कर कहा जाता है। ब्रिटेन जलवायु परिवर्तन के ​खिलाफ अपनी मुहिम के तहत अगले दो-तीन वर्षों में इसे लागू करने की योजना बना रहा है। यह कर लागू होते ही निर्यातकों को ब्रिटेन के लिए वस्तु निर्यात करते समय कार्बन कर चुकाना पड़ेगा। कार्बन कर का हिसाब उत्पाद द्वारा होने वाले कार्बन उत्सर्जन से लगाया जाएगा। इस प्रकार निर्यातकों को अ​धिक कर भरना पड़ सकता है। कार्बन कर लागू करने के लिए ब्रिटेन की सरकार ने मार्च में 12 हफ्ते का परामर्श शुरू किया था ताकि कार्बन लीकेज के जो​खिम को दूर किया जा सके।

हाल में नई दिल्ली के एक ​थिंक टैंक ने कहा था कि भारत को ब्रिटेन के प्रस्तावित कार्बन कर से सावधान रहना चाहिए और उसके असर से निपटने के लिए एफटीए में उपयुक्त प्रावधान शामिल करना चाहिए। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनि​शिएटिव (जीटीआरआई) की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कार्बन कर लागू होते ही ब्रिटेन के उत्पादन शुल्क के बगैर ही भारतीय बाजार में पहुंचने लगेंगे, लेकिन भारतीय उत्पादों को ब्रिटेन के बाजार तक पहुंचाने के लिए 20 से 35 फीसदी तक कार्बन कर चुकाना पड़ सकता है।’

भारत भी ब्रिटेन के प्रस्तावित कार्बन कर पर चिंतित है और उसे लगता है कि इस प्रकार के कर लगने से उसके व्यापार भागीदारों के साथ बाजार पहुंच में समस्या पैदा हो सकती है। भारत का कहना है कि इसके जरिये पर्यावरण संबंधी मुद्दों को व्यापार मामलों में खींचने की को​​शिश की जा रही है। ब्रिटेन एकमात्र ऐसा देश नहीं है जो कार्बन लीकेज से निपटने के उपायों को लागू करने की योजना बना रहा है।

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋ​षि सुनक की भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में दोनों देश एफटीए को अंतिम रूप देना चाहते थे। मगर इस प्रस्तावित समझौते पर मतभेद दूर करने के लिए दोनों देशों को कुछ और समय चाहिए। डिजिटल व्यापार, श्रम आदि गैर-व्यापारिक मुद्दों सहित तमाम मामलों में सहमति बन चुकी है। मगर उत्पादों के मूल स्थान जैसे मुद्दों पर चुनौतियां बरकरार हैं।

First Published - October 25, 2023 | 10:18 PM IST

संबंधित पोस्ट