facebookmetapixel
अमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरारGST कटौती के बाद खरीदना चाहते हैं अपनी पहली कार? ₹30,000 से ₹7.8 लाख तक सस्ती हुई गाड़ियां; चेक करें लिस्टविदेशी निवेशकों की पकड़ के बावजूद इस शेयर में बना ‘सेल सिग्नल’, जानें कितना टूट सकता है दाम35% करेक्ट हो चुका है ये FMCG Stock, मोतीलाल ओसवाल ने अपग्रेड की रेटिंग; कहा – BUY करें, GST रेट कट से मिलेगा फायदा2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असररॉकेट बन गया सोलर फर्म का शेयर, आर्डर मिलते ही 11% दौड़ा; हाल ही में लिस्ट हुई थी कंपनीटायर स्टॉक पर ब्रोकरेज बुलिश, रेटिंग अपग्रेड कर दी ‘BUY’; कहा-करेक्शन के बाद दौड़ेगा शेयरVeg and Non veg thali price: अगस्त में महंगी हुई शाकाहारी और मांसाहारी थाली

2025 में भारत की तेल मांग चीन को पीछे छोड़ने वाली है, जानिए क्या होगा असर

विशेषज्ञों का अनुमान है कि बढ़ती आबादी और आमदनी के कारण भारत में तेल की खपत तेजी से बढ़ेगी, जबकि चीन की खपत धीमी पड़ सकती है।

Last Updated- September 08, 2025 | 1:04 PM IST
crude oil

इस साल भारत में तेल की मांग चीन की तुलना में तेजी से बढ़ सकती है। Trafigura Group के मुख्य अर्थशास्त्री साद रहीम ने S&P Global Commodity Insights द्वारा आयोजित APPEC सम्मेलन में कहा, “हम भारत की तेल मांग को लेकर आशावादी हैं। इस साल, अगर रणनीतिक भंडारण को छोड़ दें तो भारत की मांग चीन से अधिक होगी।”

विशेषज्ञों के अनुसार, भारत में तेल की बढ़ती खपत का मुख्य कारण शहरों में बढ़ती आबादी, बढ़ती आय और जीवन स्तर में सुधार है। देश में बढ़ते शहरीकरण और लोगों की बढ़ती आमदनी के कारण प्राइवेट और कमर्शियल वाहनों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे तेल की खपत बढ़ रही है।

वहीं, चीन में कच्चे तेल की खपत अब अपेक्षाकृत धीमी हो गई है। चीन की तेल खपत में केवल पेट्रोकेमिकल सेक्टर में वृद्धि दिखाई दे रही है। इसके अलावा, इस साल चीन में कुल खपत की वृद्धि मुख्य रूप से तेल भंडारण (स्टॉकपाइलिंग) के चलते बनी हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार, चीन ने पिछले कुछ महीनों में लगभग 2 लाख बैरल रोजाना का तेल स्टॉक किया है। इस स्टॉकिंग से वैश्विक तेल की कीमतों को स्थिरता मिली है, जबकि OPEC+ ने बंद क्षमता को तेजी से फिर से चालू किया है।

यह भी पढ़ें: फिर से दुनिया की अर्थव्यवस्था में भारत-चीन का होगा दबदबा! अमेरिका को मिलेगी टक्कर?

Gunvor Group के वैश्विक रिसर्च प्रमुख फ्रेडरिक लासेरे ने कहा, “आज चीन अपनी रणनीतिक पेट्रोलियम रिजर्व (SPR) बढ़ा रहा है और तेल का भंडारण कर रहा है। लेकिन लॉन्गटर्म में चीन इतनी स्टॉकिंग जारी नहीं रख पाएगा और आने वाले समय में बाजार में अतिरिक्त तेल को पूरी तरह से एडजस्ट करना चुनौतीपूर्ण होगा।”

साद रहीम ने कहा कि अगले साल दुनिया में तेल की मांग बढ़ाने के लिए कोई मजबूत कारण नहीं दिख रहा है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या इतनी मांग होगी कि अतिरिक्त तेल बिक जाए। उनके मुताबिक, अगले साल तेल की मांग लगभग 10 लाख बैरल रोजाना बढ़ सकती है, लेकिन अगर यह मांग ज्यादा नहीं बढ़ी तो अतिरिक्त तेल को बाजार में बेचना मुश्किल हो जाएगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि भारत में बढ़ती मांग और चीन में धीमी खपत के बीच वैश्विक तेल बाजार की दिशा इस साल काफी हद तक तय होगी। निवेशक और तेल उत्पादक इस बदलाव पर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं। (ब्लमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - September 8, 2025 | 1:04 PM IST

संबंधित पोस्ट