बाजार

3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउट

एक्सिस सिक्योरिटीज ने कैनरा बैंक, HPCL और एसबीआई लाइफ पर दी खरीदारी की सलाह; निफ्टी-बैंक निफ्टी में मिला-जुला रुख

Published by
देवव्रत बाजपेयी   
Last Updated- November 03, 2025 | 12:52 PM IST

Stocks to Buy: बीते हफ्ते शेयर बाजार में शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन ऊंचे दामों पर निवेशकों ने मुनाफा कमा कर शेयर बेच दिए। इससे बाजार थोड़ा थम गया। फिर भी, बाजार का माहौल ठीक-ठाक बना हुआ है। एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, निफ्टी और बैंक निफ्टी अभी किसी बड़ी दिशा में नहीं बढ़ रहे हैं और एक सीमित दायरे में चल रहे हैं। रिपोर्ट का कहना है कि अभी बाजार में तेजी की उम्मीद बनी हुई है और आने वाले दिनों में शेयर फिर ऊपर जा सकते हैं।

क्या 26,000 के ऊपर रफ्तार पकड़ सकता है निफ्टी 50?

सप्ताह की शुरुआत में निफ्टी 50 में तेजी दिखी, लेकिन ऊंचे दामों पर बिकवाली होने से बाजार पर दबाव बना और हफ्ते के आखिर में यह करीब 73 अंक गिरकर 25,722 पर बंद हुआ। चार्ट के अनुसार, निफ्टी में अभी थोड़ी रुकावट दिख रही है, यानी तेजी की रफ्तार फिलहाल धीमी पड़ी है।

फिलहाल निफ्टी अपनी मीडियम-टर्म ट्रेंडलाइन के ऊपर बना हुआ है, जिससे पता चलता है कि बाजार अभी कमजोर नहीं हुआ है। नीचे की तरफ 25,500 से 25,300 के बीच मजबूत सहारा (सपोर्ट) माना जा रहा है। अगर निफ्टी 26,000 के ऊपर टिकता है, तो इसमें फिर से तेजी आ सकती है और यह 26,100 से 26,300 तक जा सकता है। एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि आने वाले हफ्ते में निफ्टी 25,500 से 26,000 के बीच रह सकता है और बाजार में मिश्रित रुख देखने को मिल सकता है।

क्या बैंक निफ्टी की रफ्तार अभी सीमित रहेगी?

बैंक निफ्टी ने भी हफ्ते की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ की और पूरे हफ्ते लगभग 58,500 से 57,600 के बीच ही घूमता रहा। हफ्ते के अंत में यह 57,776 पर बंद हुआ, यानी ज्यादा बदलाव नहीं दिखा। चार्ट के मुताबिक, बैंक निफ्टी में अभी कोई ठोस दिशा नहीं बन रही है।

एक्सिस सिक्योरिटीज का कहना है कि अगर बैंक निफ्टी 57,400 के नीचे फिसलता है, तो इसमें मुनाफावसूली देखी जा सकती है और यह 57,000 से 56,200 तक नीचे आ सकता है। वहीं अगर यह 58,300 के ऊपर निकलता है, तो इसमें फिर से तेजी आ सकती है और सूचकांक 58,600 से 59,000 तक जा सकता है। रिपोर्ट बताती है कि बैंक निफ्टी में अब भी कुछ मजबूती बनी हुई है, क्योंकि इसके संकेतक (RSI) ऊपर की ओर हैं।

किन शेयरों पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने दी खरीदारी की सलाह?

इसके साथ ही, एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी नई रिपोर्ट में तीन बड़े शेयरों – कैनरा बैंक, हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में खरीदारी की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों शेयरों में अगले तीन से चार हफ्तों में बढ़त की अच्छी संभावना है।

क्या ₹155 तक जा सकता है कैनरा बैंक का शेयर?

वर्तमान भाव (CMP): ₹137

BUY रेंज: ₹134–₹131

स्टॉप लॉस: ₹124

टारगेट (अपसाइड): 12%–17%

अवधि: 3–4 हफ्ते

एक्सिस सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार, कैनरा बैंक का शेयर अब मजबूत स्थिति में है। यह ₹130 के ऊपर बने कई रेजिस्टेंस स्तरों को पार कर चुका है और ₹138 पर नया ऑल-टाइम हाई बना चुका है। चार्ट के मुताबिक, शेयर लगातार ऊंचे स्तर बना रहा है और ऊपर की ओर बढ़ रहा है। यह शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर बना हुआ है, जिससे पता चलता है कि रुझान अब भी मजबूत है। साथ ही, RSI और बोलिंजर बैंड जैसे संकेतक भी इस बढ़त की पुष्टि कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यह रफ्तार बनी रही, तो आने वाले हफ्तों में कैनरा बैंक का शेयर ₹149 से ₹155 के बीच जा सकता है।

क्या HPCL में वॉल्यूम के साथ फिर बढ़ेगी तेजी?

वर्तमान भाव (CMP): ₹476

BUY रेंज: ₹472–₹464

स्टॉप लॉस: ₹438

टारगेट (अपसाइड): 13%–16%

अवधि: 3–4 हफ्ते

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) के शेयर ने ₹463 के ऊपर बने रेज़िस्टेंस ज़ोन को तोड़ते हुए एक मजबूत बढ़त दिखाई है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह ब्रेकआउट भारी वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो बताता है कि निवेशकों की दिलचस्पी और भरोसा इस शेयर में बढ़ा है। यह शेयर अपने सभी मुख्य मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200 दिन) से ऊपर बना हुआ है, जिससे पता चलता है कि इसमें रुझान अब भी ऊपर की ओर है। बोलिंजर बैंड भी खरीद का संकेत दे रहा है, और RSI इंडिकेटर 67 के ऊपर बना हुआ है, जो बताता है कि तेजी का रुझान जारी रह सकता है। एक्सिस सिक्योरिटीज का मानना है कि आने वाले हफ्तों में HPCL का शेयर ₹530 से ₹545 के बीच तक जा सकता है।

क्या SBI Life में जारी रहेगा अपट्रेंड?

वर्तमान भाव (CMP): ₹1956

BUY रेंज: ₹1945–₹1906

स्टॉप लॉस: ₹1870

टारगेट (अपसाइड): 6%–9%

अवधि: 3–4 हफ्ते

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर हाल के समय में लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है और ₹1,978 का नया ऑल-टाइम हाई बना चुका है। रिपोर्ट में बताया गया है कि यह शेयर अपने कंसॉलिडेशन जोन से बाहर निकल आया है और साप्ताहिक चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाई है, जो आने वाले दिनों में तेजी के संकेत देती है। यह शेयर अपने सभी मुख्य मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200 दिन) से ऊपर बना हुआ है, जो दर्शाता है कि इसमें गिरावट का कोई बड़ा संकेत नहीं है। साथ ही, RSI इंडिकेटर ने भी नया खरीद संकेत दिया है, जिससे तेजी की संभावना और मजबूत होती है। एक्सिस सिक्योरिटीज का अनुमान है कि अगले तीन से चार हफ्तों में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का शेयर ₹2,040 से ₹2,100 के बीच तक जा सकता है।

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह चार्ट के आधार पर ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधित फैसले करने से पहले अपने एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)

First Published : November 3, 2025 | 12:52 PM IST