facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

Angle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश

दोनों स्कीम्स के नए फंड ऑफर (NFOs) 3 नवंबर यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। निवेशक 17 नवंबर तक इन फंड्स में दांव लगा सकते हैं

Last Updated- November 03, 2025 | 4:14 PM IST
NFO Alert

NFO Alert: एंजेल वन की सब्सिडियरी कंपनी, एंजेल वन एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने सोमवार को दो नई पैसिव इन्वेस्टमेंट स्कीम्स लॉन्च की हैं। पहली स्कीम का नाम एंजेल वन निफ्टी टोटल मार्केट मोमेंटम क्वालिटी 50 इंडेक्स फंड और दूसरी का नाम एंजेल वन निफ्टी टोटल मार्केट मोमेंटम क्वालिटी 50 ईटीएफ है। फंड हाउस के मुताबिक, निफ्टी टोटल मार्केट इंडेक्स पर आधारित यह भारत का पहली स्मार्ट बीटा स्कीम्स हैं, जो निवेशकों को पैसिव इन्वेस्टमेंट के जरिये व्यापक बाजार एक्सपोजर प्रदान करती हैं।

₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेश

दोनों स्कीम्स के नए फंड ऑफर (NFOs) 3 नवंबर यानी आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गए हैं। निवेशक 17 नवंबर तक इन फंड्स में दांव लगा सकते हैं। एनएफओ पीरियड के दौरान, ईटीएफ के लिए मिनिमम निवेश ₹1,000 है, जबकि इंडेक्स फंड में ₹250 डेली, ₹500 साप्ताहिक, ₹1,000 मंथली और ₹3,000 तिमाही से शुरू होने वाले सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये निवेश किया जा सकता है।

Also Read: LIC MF ने कंजम्पशन थीम पर उतारा नया फंड, ₹5,000 से निवेश शुरू; किसे लगाना चाहिए पैसा

कैसे चुनें जाएंगे शेयर?

फंड हाउस के मुताबिक, दोनों स्कीम्स निफ्टी टोटल मार्केट मोमेंटम क्वालिटी 50 इंडेक्स के परफॉर्मेंस को ट्रैक करने के लिए बनाई गई हैं, जिसमें लार्ज, मिड और स्मॉल कैप कंपनियों के 750 शेयरों के ग्रुप में से चुने गए टॉप 50 शेयर शामिल हैं। शेयरों का सलेक्शन संयुक्त मोमेंटम (गति) और क्वालिटी (गुणवत्ता) स्कोर पर आधारित है, जो निवेशकों को बाजार में भागीदारी का विविध, नियम-आधारित और पारदर्शी तरीका प्रदान करती है।

किसे करना चाहिए निवेश?

फंड हाउस के मुताबिक, यह स्कीम उन निवेशकों के लिए बेहतर साबित हो सकती है, जो निफ्टी टोटल मार्केट मोमेंटम क्वालिटी 50 इंडेक्स में शामिल शेयरों में निवेश कर लॉन्ग टर्म में कैपिटल गेन हासिल करना चाहते हैं। मेहुल दामा और केवल शाह इन दोनों नए फंड्स के फंड मैनेजर हैं। रिस्कोमीटर पर इन स्कीम्स को बहुत ज्यादा जोखिम (Very High Risk) की कैटेगरी में रखा गया है।


(डिस्क्लेमर: यहां NFO की जानकारी दी गई है। म्युचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - November 3, 2025 | 3:46 PM IST

संबंधित पोस्ट