Representational Image
LTIMindtree Share Price: मिलेजुले विदेशी संकेतों के बीच सोमवार (3 नवंबर) को भारतीय शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव दिखाई दिया। नतीजों और कॉरपोरेट अपडेट्स के दम पर स्टॉक स्पेशिफिक एक्शन है। बाजार में इस उठापटक के बीच आईटी सेक्टर का दिग्गज शेयर एलटीआई माइंडट्री (LTIMindtree) बोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट की रडार पर आया है। ब्रोकरेज ने इस आईटी स्टॉक को 6-9 महीने के नजरिए से खरीदकर पोर्टफोलियो में रखने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी लगातार नए डील कर रही है। ऑपरेशन क्षमता बेहतर है। साथ ही कंपनी AI की क्षमताओं का फायदा उठाने के लिए निवेश कर रही है।
एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने LTIMindtree को ‘पिक ऑफ द वीक’ में शामिल है। स्टॉक पर BUY रेटिंग के साथ 6,250 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। स्टॉक में 6-9 महीने का नजरिया रखना है। पिछले कारोबारी सेशन (31 अक्टूबर) को शेयर 5,685 रुपये पर बंद हुआ था। इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक आगे करीब 10 फीसदी का अच्छा रिटर्न निकाल सकता है।
BSE पर सोमवार को एलआईमाइंडट्री में सपाट 5679 रुपये पर कारोबार शुरू हुआ। स्टॉक का 52 हफ्ते का हाई 6,764 और लो 3,841 रुपये है। यह शेयर अपने हाई से करीब 16 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप करीब 1.69 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।
एलटीआई माइंडट्री ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (Q2FY26) के दौरान $1.6 अरब डॉलर की डील हासिल की। कंपनी का फोकस वेंडर कंसॉलिडेशन और एआई आधरित ट्रांसफॉर्मेशन पर है, जिससे मीडियम टर्म ग्रोथ आ सकी है।
दूसरी ओर कंपनी का दूसरी तिमाही में ऑपरेटिंग मार्जिन 160 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 16 फीसदी हो गए। इसे फिट4फ्यूचर प्रोग्राम, कम वीजा खर्च, और करेंसी बेनेफिट में कॉस्ट ऑप्टिमाइजेशन से फायदा हुआ है।
कंपनी एआई क्षमता का लाभ उठाने के लिए स्ट्रैटेजिक निवेश कर रही है। मुंबई और लंदन में ब्लूवर्स स्टूडियोज, 80,000 कर्मचारियों के लिए GenAI ट्रेनिंग, और कई एआई-आधारित डील जैसी पहलों के जरिए एआई-केंद्रित कंपनी बनने में कंपनी के स्ट्रैटेजिक निवेश के जरिए एलटीआईमाइंडट्री को अगली पीढ़ी के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में उभरती डिमांड पूरा करने में सक्षम बनाया है।
यह भी पढ़ें: 3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउट
एक्सिस डायरेक्ट का कहना है कि LTIMindtree दुनिया की प्रमुख ब्रांड कंपनियों के साथ कई लॉन्ग टर्म डील्स के चलते अच्छी ग्रोथ हासिल करने की स्थिति में है। कंपनी के रेवेन्यू और कामकाजी मुनाफा (EBIT) में वित्त वर्ष 2025 से 2027 (FY25–27E) के बीच क्रमशः 9% और 13% की सीएजीआर (CAGR) बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस ग्रोथ को स्टेबल मैक्रो-इकोनॉमिक माहौल के बावजूद नई डील्स, क्रॉस-सेल और अप-सेल में सुधार, बड़े ग्राहकों के साथ गहराई से काम करने और बड़े कॉन्ट्रैक्ट की क्षमता से बूस्ट मिलेगा। फिलहाल में एलटीआई माईंडट्री का ट्रेडिंग मल्टीपल FY26E/FY27E के लिए क्रमशः 32x/29x पी/ई (P/E) है।
बता दें, एलटीआई माइंडट्री एक ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंसल्टिंग और डिजिटल सॉल्यूशंस कंपनी है। यह क्लाउड और इन्फ्रास्ट्रक्चर, कंसल्टिंग और कस्टमर सक्सेस, डेटा और एनालिटिक्स, और डिजिटल इंजीनियरिंग की सर्विसेज ऑफर करती है। ये सर्विसेज कई प्रमुख क्षेत्रों में दी जाती हैं, जिनमें बीएफएसआई (BFSI), टेक्नोलॉजी, मीडिया और कम्युनिकेशन, मैन्युफैक्चरिंग और रिसोर्सेज, कंज्यूमर बिजनेस, तथा हेल्थकेयर, लाइफ साइंसेज़ और पब्लिक सर्विसेज शामिल हैं।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)