facebookmetapixel
Angle One AMC ने उतारा देश का पहला स्मार्ट बीटा फंड, ₹1,000 की SIP से शुरू करें निवेशLenskart IPO: 5 घंटे से कम में ही फुली सब्सक्राइब्ड, वैल्यूएशन पर छिड़ी बहस; एनालिस्ट बोले- स्केल है, जरूरी नहीं वैल्यू मिलेMaruti Suzuki शेयर में बड़ा मौका! ₹20,000 तक जा सकता है दाम – 4 में से 3 ब्रोकरेज बोले, ‘खरीदो’HUDCO से लेकर Force Motors तक, इन 5 शेयरों में 23% तक की तेजी के संकेत – चार्ट में दिखा ब्रेकआउट6-9 महीने के लिए पोर्टफोलियो में रख लें ये दिग्गज IT Stock, मिल सकता है दमदार रिटर्न3-4 हफ्तों में इन 3 शेयरों पर बन सकता है 17% तक मुनाफा, टेक्निकल चार्ट में दिखा ब्रेकआउटPine Labs IPO से जुटाएगी ₹3,900 करोड़, प्राइस बैंड ₹210-221 प्रति शेयर तय; जानिए कब होगी लि​स्टिंगमैन्युफैक्चरिंग PMI अक्टूबर में बढ़कर 59.2 पर, GST राहत और इनपुट लागत में कमी से मिली रफ्ताररिकॉर्ड ऊंचाई के बाद फिसले सोना-चांदी के दाम; अब निवेशक क्या करें? एक्सपर्ट ने दी अहम सलाहबेटियों ने रचा इतिहास, ऐतिहासिक जीत पर BCCI ने खोला खजाना- ₹51 करोड़ कैश इनाम का ऐलान

पाकिस्तान से तौबा! मॉरिशस फिर से भारत से खरीदेगा हजारों टन चावल

भारत द्वारा निर्यात प्रतिबंध हटाने के बाद मॉरिशस सरकार लंबे समझौते की दिशा में; सब्सिडी वाले खाद्य कार्यक्रम के लिए भारत बनेगा प्रमुख आपूर्तिकर्ता।

Last Updated- November 03, 2025 | 8:56 AM IST
Rice

म़ॉरिशस अपने सब्सिडी वाले खाद्य कार्यक्रम को चलाने और पाकिस्तान से आयात कम करने के लिए भारत से करीब 33,000 टन चावल आयात के दीर्घकालीन समझौते पर विचार कर रहा है। मॉरिशस स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन टेकेश लक्खो ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत द्वारा बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने के बाद पाकिस्तान उल्लेखनीय चावल आपूर्तिकर्ता बन गया है।

वैश्विक चावल सम्मेलन के दौरान अलग से बातचीत करते हुए लक्खो ने संवाददाताओं के एक चुनिंदा समूह को बताया कि घरेलू बाजार में चावल की कीमत पर काबू पाने के लिए भारत ने 2023 में गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, उसके बाद पाकिस्तान देश का उल्लेखनीय चावल आपूर्तिकर्ता बन गया।

प्रतिबंध के पहले दीर्घावधि समझौते के माध्यम से भारत से ही मॉरिशस को ज्यादातर चावल की आपूर्ति होती थी। भारत सरकार के प्रतिबंध के बाद मॉरिशस सरकार ने खुली निविदा की प्रक्रिया शुरू की, जिसके बाद पाकिस्तान ने बाजार पर कब्जा करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि अब वे स्थिति को बदलना चाहते हैं, क्योंकि भारत ने प्रतिबंध हटा लिया है। पाकिस्तान वैश्विक चावल बाजार में भारत का प्रमुख प्रतिद्वंद्वी है।

लक्खो ने कहा, ‘हालांकि प्रतिबंध के दौरान भी दोनों सरकारों के बीच समझौते के माध्यम से कुछ मात्रा में चावल की आपूर्ति की गई थी, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था।’ मॉरिशस को हर साल लगभग 1,000 टन बासमती चावल और 32,000 टन गैर-बासमती सफेद चावल की आवश्यकता होती है। वह अपने शुरुआती वर्षों से ही कल्याणकारी उपाय के तहत 13 लाख लोगों को अत्यधिक सब्सिडी वाली दर पर गैर-बासमती सफेद चावल की आपूर्ति कर रहा है।

लाभार्थियों को बेचे जाने वाले सफेद चावल का 2.5 किलो का पैकेट लगभग 26 मॉरिशस के रुपये में बेचा जाता है। मॉरिशस का 1 रुपया लगभग 1.94 भारतीय रुपये के बराबर होता है। लक्खो ने कहा, ‘खुले बाजार में उस पैकेट की कीमत लगभग मॉरिशस के करीब 56 रुपये है।’ मॉरिशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम की हाल की भारत यात्रा के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और मजबूत हुए हैं।

First Published - November 3, 2025 | 8:56 AM IST

संबंधित पोस्ट