facebookmetapixel
सोना-चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, गोल्ड पहली बार ₹1.5 लाख के पार, चांदी ₹3.30 लाख के करीबPSU Bank Stock: लंबी रेस का घोड़ा है ये सरकारी शेयर, ब्रोकरेज ने ₹150 तक के दिये टारगेटबैंकिंग सेक्टर में बदल रही हवा, मोतीलाल ओसवाल की लिस्ट में ICICI, HDFC और SBI क्यों आगे?Suzlon Energy: Wind 2.0 से ग्रोथ को लगेंगे पंख! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- रिस्क रिवार्ड रेश्यो बेहतर; 55% रिटर्न का मौका₹12.80 से 21% फिसला वोडाफोन आइडिया का शेयर, खरीदें, होल्ड करें या बेचें?Q3 नतीजों के बाद Tata Capital पर मेहरबान ब्रोकरेज, टारगेट बढ़ाया, शेयर नई ऊंचाई परSuzlon 2.0: विंड एनर्जी से आगे विस्तार की तैयारी, EV और AI भी हो सकते हैं पूरी तरह ग्रीनटैक्स कट नहीं, लेकिन बड़ी राहत! बजट 2026 में आम आदमी को क्या मिलेगा? रिपोर्ट में 8 बड़ी बातेंRupee vs Dollar: रुपये में नहीं थम रही गिरावट, ₹91 के पार निकला; लगातार कमजोरी के पीछे क्या हैं वजहें?Metal stock: शानदार Q3 नतीजों के बाद 52 वीक हाई पर, ब्रोकरेज ने कहा- अभी और ऊपर जाएगा 

India US trade deal: बुनियादी शुल्क हटाने पर जोर, श्रम आधारित क्षेत्रों को मिले रियायत

भारत श्रम प्रधान क्षेत्रों के निर्यात पर 2 अप्रैल के बाद लगाए गए बुनियादी शुल्क को हटाने पर अमेरिका की प्रतिबद्धता चाहता है।

Last Updated- June 05, 2025 | 10:13 PM IST
India US Trade Deal

अमेरिका के साथ शुरुआती चरण के व्यापार समझौते के तहत श्रम आधारित क्षेत्रों के लिए भारत 2 अप्रैल से पहले की शुल्क दर पर बाध्यकारी प्रतिबद्धता की मांग कर रहा है। इसमें डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाए गए 10 फीसदी के बुनियादी शुल्क को खत्म करना भी शामिल है। एक वरिष्ठ सरकारी अ​धिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘हमारे श्रम आधारित क्षेत्र के निर्यात पर 2 अप्रैल के बाद 10 फीसदी का अतिरिक्त शुल्क लगाया गया है जबकि मूल शुल्क कमोबेश एक अंक में थे। इसलिए अमेरिका द्वारा 2 अप्रैल के पहले के मूल शुल्क पर प्रतिबद्धता से हमें अन्य देशों के मुकाबले बढ़त मिलेगी।’

भारत परिधान, चमड़ा, जूते-चप्पल, रत्न एवं आभूषण जैसे श्रम आधारित क्षेत्रों के निर्यात पर शुल्क खत्म करने पर जोर दे रहा है, वहीं अमेरिका ने बताया कि फिलहाल शुल्क घटाने के लिए उसे अमेरिकी संसद से अनुमति नहीं मिली है। सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘हम चाहते हैं कि व्यापार समझौते में एक पैराग्राफ यह भी होना चाहिए कि जब अमेरिकी प्रशासन को कांग्रेस से अनुमति मिल जाए तो श्रम आधारित उत्पादों पर शुल्क को शून्य कर दिया जाए। यह एक आगे की तारीख वाले चेक की तरह होगा।’

ALSO READ: Tata Capital IPO: टाटा कैपिटल के आईपीओ को मंजूरी जल्द, सितंबर 2025 से पहले लिस्टिंग का रास्ता साफ

दोनों पक्षों ने साल के अंत तक पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने की प्रतिबद्धता जताई है। हालांकि भारत, अमेरिका के 26 फीसदी जवाबी शुल्क से बचने के लिए शीघ्र समझौते पर जोर दे रहा है। जवाबी शुल्क पर लगी रोक 9 जुलाई से हट सकती है।

भारत फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच संयुक्त बयान पर किए गए हस्ताक्षर का भी हवाला दे रहा है। उस समय संयुक्त बयान में कहा गया था, ‘दोनों पक्षों ने भारत को औद्योगिक वस्तुओं के अमेरिकी निर्यात और अमेरिका को भारत के श्रम प्रधान उत्पादों का निर्यात बढ़ाकर द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई है।’

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लटनिक ने बीते मंगलवार को कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को जल्द ही अंतिम रूप दिया जा सकता है। इससे संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच समझौता जवाबी शुल्क पर 90 दिन की रोक खत्म होने से पहले हो सकता है।

अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय व्यापार न्यायालय ने ट्रंप प्रशासन के जवाबी शुल्क पर रोक लगा दी थी जिससे शुल्क के बारे में अनि​श्चितता बढ़ गई थी मगर अपील अदालत ने उक्त आदेश पर स्थगन लगा दिया।

विश्व व्यापार संगठन में भारत के पूर्व राजदूत जयंत दासगुप्ता ने कहा कि यदि भारत ऐसे समय में अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने में जल्दबाजी करता है जब जवाबी शुल्क का मामला शीर्ष अदालत तक जा सकता है तो अमेरिका और अधिक रियायत की मांग करेगा।

उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि सरकार शीर्ष अदालत के फैसले तक बातचीत को आगे बढ़ा सकती है या नहीं। अमेरिका केवल दबाव बना रहा है और इस सौदे में कुछ भी द्विपक्षीय नहीं है।’

First Published - June 5, 2025 | 10:00 PM IST

संबंधित पोस्ट