सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में फरवरी महीने के दौरान वृद्धि दर 12 वर्षों के उच्च स्तर पर रही। शुक्रवार को जारी एक मंथली सर्वेक्षण में यह कहा गया। उत्पादन में आई तेजी और लागत में कमी की वजह से देश के सर्विस सेक्टर का प्रदर्शन बीते महीने शानदार रहा।
S&P Services PMI फरवरी महीने में बढ़कर 59.4 तक पहुंच गया। जनवरी में यह 57.2 पर था।
Services PMI लगातार 19वें महीने 50 अंक से अधिक है। परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) की भाषा में 50 से अधिक अंक गतिविधियों में विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से कम अंक का अर्थ संकुचन (contraction) है।
एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में अर्थशास्त्र की सहायक निदेशक पॉलियाना डी लीमा (Pollyanna De Lima) ने कहा कि सर्विस सेक्टर ने जनवरी में जो गति खोई थी, फरवरी में उसने उससे ज्यादा हासिल कर लिया। मांग में मजबूती आने और प्रतिस्पर्धी कीमतों के बदौलत फरवरी में सर्विस सेक्टर में तेजी आई।
इस बीच एसएंडपी ग्लोबल इंडिया कंपोजिट पीएमआई आउटपुट सूचकांक जो सेवाएं एवं विनिर्माण उत्पादन का संयुक्त रूप से आकलन करता है वह जनवरी के 57.5 से बढ़कर फरवरी में 9 हो गया।