India’s GST Collection in September 2024: भारत के जीएसटी संग्रह में सितंबर महीने में सालाना आधार पर (GST Collection YoY) 6.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज यानी 1 अक्टूबर को वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि सितंबर 2024 में सरकार की झोली में 1.73 लाख करोड़ रुपये (20.64 अरब डॉलर) की रकम जमा हुई। पिछले साल की समान अवधि यानी सितंबर 2023 में भारत का GST संग्रह 1.63 लाख करोड़ रुपये था। बता दें कि यह डेटा ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन का है।
रिफंड को घटाने के बाद आंका गया नेट GST कलेक्शन पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3.9% बढ़कर सितंबर 2024 में 1.53 लाख करोड़ रुपये हो गया। सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2024 में 20,458 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए। यह रिफंड एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 31% ज्यादा है। अगस्त महीने में 24,460 करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए गए थे, जो सालाना आधार पर 38% की बढ़ोतरी थी।
भले ही सालाना आधा पर GST कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिली हो, लेकिन मासिक आधार पर (MoM) इसमें मामूली 1.15% की गिरावट आई है। अगस्त में भारत का GST संग्रह 1.75 लाख करोड़ रुपये था।
सितंबर महीने घरेलू राजस्व 5.9% बढ़कर करीब 1,27,850 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान अवधि में भारत का घरेलू राजस्व 1,20,686 करोड़ रुपये था। अगस्त 2024 में घरेलू राजस्व 9.2% बढ़कर लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये हो गया था। बता दें कि आयात सामग्री पर लगे GST कलेक्शन को घटाने के बाद जितनी रकम मिली, उसे घरेलू राजस्व कहलाता है।
माल के आयात (Goods Imports) से राजस्व 8% बढ़कर 45,390 करोड़ रुपये हो गया। सितंबर 2023 में यह 42,026 करोड़ रुपये था।