facebookmetapixel
$135 अरब से $500 अरब तक! जानिए कैसे भारत बदलने वाला है इंडिया के इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर का गेमओबामा को कुछ किए बिना मिला नोबेल पुरस्कार: डॉनल्ड ट्रंप का बयाननिवेशक हो जाएं सावधान! 13% तक गिर सकता है दिग्गज IT शेयर, टेक्निकल चार्ट दे रहा खतरे का संकेतAI से डिजिटल इंडिया, लेकिन छोटे फिनटेक और बैंक अभी भी AI अपनाने में पीछे क्यों?सोना तेज शुरुआत के बाद लुढ़का, चांदी भी फिसली; चेक करें MCX पर आज का भावWeWork India IPO ने निवेशकों को किया निराश, ₹650 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरEarthquake: फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की आशंकाLG Electronics IPO के लिए किया था अप्लाई ? फटाफट चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस, GMP दे रहा तगड़ा इशाराWhatsApp पर मिलेगा जन्म, जाति प्रमाणपत्र! ‘फेसलेस’ की ओर दिल्ली सरकार की बड़ी तैयारीप्राइवेट सेक्टर से होगा SBI का अगला MD! सरकार ने खोला रास्ता

GST Collection: जीएसटी कलेक्शन से भरी सरकार की तिजोरी, मार्च में आया 1.78 लाख करोड़ रुपये 

GST Collection: मार्च 2024 में वस्तुओं के आयात पर मिलने वाला एकीकृत जीएसटी कम रहा फिर भी कुल जीएसटी बढ़ने का मतलब है कि कारोबारी गतिविधियों में तेजी आई है। 

Last Updated- April 01, 2024 | 10:48 PM IST
जीएसटी कलेक्शन से भरी सरकार की तिजोरी, मार्च में आया 1.78 लाख करोड़ रुपये , GST Collection: Government's coffers filled with GST collection, Rs 1.78 lakh crore received in March

GST Collection: पिछले वित्त वर्ष के आखिरी महीने यानी मार्च 2024 में कुल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 11.5 फीसदी बढ़कर 1.78 लाख करोड़ रुपये रहा। पिछले साल अप्रैल के बाद यह किसी महीने में सबसे अधिक जीएसटी संग्रह था। अप्रैल 2023 में सबसे ज्यादा 1.87 लाख करोड़ रुपये जीएसटी आया था। मार्च 2024 में वस्तुओं के आयात पर मिलने वाला एकीकृत जीएसटी कम रहा फिर भी कुल जीएसटी बढ़ने का मतलब है कि कारोबारी गतिविधियों में तेजी आई है।

वित्त मंत्रालय द्वारा आज जारी आंकड़ों के अनुसार 2023-24 में रिफंड से पहले कुल जीएसटी संग्रह 20.14 लाख करोड़ रुपये रहा, जो उससे पिछले वित्त वर्ष के 18.07 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 11.7 फीसदी अ​धिक है। मार्च में शुद्ध जीएसटी संग्रह 18.4 फीसदी बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रुपये रहा।

वित्त वर्ष 2024 के दौरान शुद्ध जीएसटी प्रा​प्तियां इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 13.4 फीसदी बढ़कर 18.01 लाख करोड़ रुपये रहीं। देश के भीतर सौदों में बढ़ोतरी से मार्च में जीएसटी को ताकत मिली। देसी सौदों से 17.6 फीसदी ज्यादा जीएसटी मिला है। दूसरी ओर जिंसों के दाम में नरमी से वस्तुओं के आयात पर मिलने वाला एकीकृत जीएसटी (आईजीएसटी) मार्च में 5.1 फीसदी घटकर 40,322 करोड़ रुपये रह गया।

ईवाई में टैक्स पार्टनर सौरभ अग्रवाल ने कहा, ‘मार्च में जीएसटी प्रा​प्तियों में पिछले साल की समान अव​धि की तुलना में 11.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जो वै​श्विक चुनौतियों के बीच हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूती को दर्शाता है।’ लेकिन इस दौरान आयातित वस्तुओं पर कुल उपकर महज 3.7 फीसदी बढ़कर 996 करोड़ रुपये रहा।

मार्च में कुल 77,706 करोड़ रुपये केंद्रीय जीएसटी मिला और राज्य जीएसटी मद में 81,450 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कुल केंद्रीय जीएसटी 8.62 लाख करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी प्रा​प्तियां 8.83 लाख करोड़ रुपये रहीं।
हालांकि यह पता लगाना मुश्किल है कि बजट में वित्त वर्ष 2024 के लिए तय किए गए

संशो​धित अनुमान पूरे हुए या नहीं क्योंकि ये आंकड़े सकल आधार पर दिए गए हैं। बजट में केंद्रीय जीएसटी से 8.12 लाख करोड़ रुपये मिलने का संशो​धित अनुमान लगाया गया है। वित्त वर्ष 2024 के दौरान औसत मासिक जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष के औसत संग्रह 1.5 लाख करोड़ रुपये से अ​धिक है।

केपीएमजी में पार्टनर और अप्रत्यक्ष कर प्रमुख अ​भिषेक जैन ने कहा, ‘वित्त वर्ष 2024 में मासिक जीएसटी संग्रह में तकरीबन 18,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है, जो वृद्धि और सुधार की कहानी बयां करता है।’

म​णिपुर और केंद्र शासित प्रदेश दादर तथा नागर हवेली और दमन एवं दीव को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में जीएसटी संग्रह बढ़ा है। डेलॉयट इंडिया में पार्टनर एमएस म​णि ने कहा, ‘जीएसटी संग्रह आ​र्थिक गतिवि​धियों को मापने का पैमाना होता है क्योंकि यह कर सौदों या लेनदेन पर लिया जाता है। इससे सभी इलाकों और उद्योगों में वृद्धि की सही तस्वीर मिलती है।’

First Published - April 1, 2024 | 10:48 PM IST

संबंधित पोस्ट