RBI Dividend Payout: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में केंद्रीय बैंक के डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। यह डिविडेंड इस महीने स्थानांतरित होने की उम्मीद है।
आरबीआई का डिविडेंड आसानी से वित्त वर्ष 24 के बजट अनुमानों को पार कर सकता है। इससे सरकार को जो फिस्कल डेफिसिट को पाटने में भी मदद मिल सकती है।
नौ अर्थशास्त्रियों के एक ब्लूमबर्ग सर्वेक्षण के अनुसार, 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 900 अरब रुपये (10.9 बिलियन डॉलर) का सरप्लस ट्रांसफर हुआ है, जबकि सरकार का अनुमान 480 अरब रुपये था। पिछले साल आरबीआई ने 303.1 अरब रुपये के भुगतान को मंजूरी दी थी, जो एक दशक में सबसे कम है।
आईडीएफसी में एक अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता के अनुसार, आरबीआई ने पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 62.7 रुपये प्रति डॉलर पर ग्रीनबैक हासिल किया और इसे लगभग 81-82 रुपये के स्तर पर बेच दिया, जिससे विदेशी मुद्रा लेनदेन से 690 अरब रुपये की कमाई हुई।
इस मामले से वाकिफ लोगों ने गुरुवार को ब्लूमबर्ग को बताया कि सरकार उम्मीद कर रही है कि आरबीआई काफी ज्यादा डिविडेंड ट्रांसफर कर सकता है, जिससे उसकी बाजार उधारी कम करने में मदद मिलेगी।