facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

सरकार को FY24 में RBI से मिल सकता है बंपर डिविडेंड, फिस्कल डेफिसिट को पाटने में मिलेगी मदद

Last Updated- May 19, 2023 | 12:23 PM IST
Reserve Bank of India, RBI MPC Meet Highlights

RBI Dividend Payout: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की शुक्रवार को होने वाली बोर्ड की बैठक में केंद्रीय बैंक के डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। यह डिविडेंड इस महीने स्थानांतरित होने की उम्मीद है।

आरबीआई का डिविडेंड आसानी से वित्त वर्ष 24 के बजट अनुमानों को पार कर सकता है। इससे सरकार को जो फिस्कल डेफिसिट को पाटने में भी मदद मिल सकती है।

नौ अर्थशास्त्रियों के एक ब्लूमबर्ग सर्वेक्षण के अनुसार, 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए 900 अरब रुपये (10.9 बिलियन डॉलर) का सरप्लस ट्रांसफर हुआ है, जबकि सरकार का अनुमान 480 अरब रुपये था। पिछले साल आरबीआई ने 303.1 अरब रुपये के भुगतान को मंजूरी दी थी, जो एक दशक में सबसे कम है।

आईडीएफसी में एक अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता के अनुसार, आरबीआई ने पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 62.7 रुपये प्रति डॉलर पर ग्रीनबैक हासिल किया और इसे लगभग 81-82 रुपये के स्तर पर बेच दिया, जिससे विदेशी मुद्रा लेनदेन से 690 अरब रुपये की कमाई हुई।

इस मामले से वाकिफ लोगों ने गुरुवार को ब्लूमबर्ग को बताया कि सरकार उम्मीद कर रही है कि आरबीआई काफी ज्यादा डिविडेंड ट्रांसफर कर सकता है, जिससे उसकी बाजार उधारी कम करने में मदद मिलेगी।

First Published - May 19, 2023 | 12:23 PM IST

संबंधित पोस्ट