facebookmetapixel
वर्कप्लेस पर तेजी से बढ़ रहा है AI का इस्तेमाल, लेकिन ट्रेनिंग में पीछे छूट रही हैं कंपनियां: रिपोर्टMauni Amavasya 2026: प्रयागराज में संगम पर उमड़ी करोड़ों की श्रद्धालुओं की भीड़, शंकराचार्य विवाद में फंसेदुनिया भर में बढ़ रही भारतीय दवाओं की मांग, नाइजीरिया और ब्राजील बने नए बड़े ठिकानेMarket Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की चाल तय करेंगे Q3 नतीजे और ग्लोबल संकेतMCap: मार्केट में SBI और Infosys का जलवा, Reliance समेत कई कंपनियों की वैल्यू में गिरावटनेविल टाटा की सर रतन टाटा ट्रस्ट में नियुक्ति की कोशिश फिर फेल, बोर्ड मीटिंग क्वोरम पूरा न होने से रद्दत्योहारी रफ्तार से दौड़ा ऑटो सेक्टर, Q3FY26 में कमाई के नए रिकॉर्ड के संकेतFPIs का बिकवाली दौर जारी, जनवरी में निकाले ₹22,530 करोड़DGCA ने IndiGo पर लगाया ₹22.2 करोड़ का जुर्माना, दिसंबर में हुई उड़ान बाधाओं को बताया जिम्मेदारDelhi Air Pollution: दिल्ली की हवा अब ‘सर्जिकल मास्क’ वाली! AQI 500 के करीब; GRAP IV लागू

FTA: ब्रिटेन में जल्द चुनाव से भारत संग मुक्त व्यापार समझौते में होगी देर

भारत अपने लोक सभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के साथ ही जुलाई में ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद कर रहा था।

Last Updated- May 24, 2024 | 12:07 AM IST
भारत-यूके रिश्तों में अहम प्रवासन, निर्यात, Higher exports and migration marked post-Covid UK ties with India

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) द्वारा जल्द चुनाव की घोषणा किए जाने से भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप देने में भी देर हो सकती है। दोनों पक्षों के अ​धिकारियों ने इसके संकेत दिए।

सुनक ने बुधवार को समय से पहले चुनाव कराने की घोषणा करते हुए सभी को अचं​भित कर दिया। उन्होंने जनवरी की निर्धारित समय-सीमा से काफी पहले 4 जुलाई तक चुनाव कराने की घोषणा की। भारत अपने लोक सभा चुनाव के बाद नई सरकार के गठन के साथ ही जुलाई में ब्रिटेन के साथ मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने की उम्मीद कर रहा था।

सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी जनमत सर्वेक्षणों में कीर स्टारमर के नेतृत्व वाली लेबर पार्टी के मुकाबले करीब 20 फीसदी पीछे चल रही है। ताजा आंकड़ों से पता चलता है कि ब्रिटेन में मुद्रास्फीति अप्रैल में 2.3 फीसदी तक घट गई थी। सुनक इस संदेश के साथ कंजर्वेटिव पार्टी के निराशाजनक आंकड़ों को पलटने की उम्मीद कर रहे हैं कि अर्थव्यवस्था अब एक मोड़ पर खड़ी है।

यूरोपियन सेंटर फॉर इंटरनैशनल पॉलिटिकल इकॉनमी (ईसीआईपीई) में यूके ट्रेड पॉलिसी प्रोजेक्ट के निदेशक डेविड हेनिग ने कहा कि जनता के बीच लेबर पार्टी भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) का समर्थन करती रही है और इसे जारी रखने के लिए सरकार में भी उन पर दबाव की उम्मीद की जा सकती है।

सरकार के एक अ​धिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि ब्रिटेन में जल्दी चुनाव कराने की घोषणा से व्यापार करार में और देरी होगी। इस महत्त्वाकांक्षी व्यापार करार पर वार्ता 2022 में शुरू हुई थी और इसे उसी साल दीवाली तक पूरा करने का लक्ष्य था। मगर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे की वजह से करार नहीं हो पाया।

हालांकि ऋ​षि सुनक के कार्यकाल के दौरान दोनों पक्षों ने इस दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की मगर द्विपक्षीय निवेश सं​धि, द्विपक्षीय सामाजिक सुरक्षा समझौता और कार्बन बॉर्डर कर जैसे मसलों का अभी पूरी तरह से समाधान नहीं हो पाया है।

ब्रिटेन भारत व्यापार परिषद के पूर्व ग्रुप मुख्य कार्या​धिकारी जयंत कृष्णा ने कहा कि ब्रिटेन-भारत मुक्त व्यापार करार पर बातचीत अग्रिम चरण में है और ब्रिटेन में चुनाव के कारण इसमें कुछ महीनों की देरी हो सकती है क्योंकि वहां की सरकार चुनाव के दौरान कोई बड़ी घोषणा नहीं कर सकती है।

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनि​शिएटिव के संस्थापक अजय श्रीवास्तव ने कहा कि ऊंचे शुल्क वाले भरत जैसे देश के साथ मुक्त व्यापार करार से ब्रिटेन के उत्पादों की बाजार तक तत्काल पहुंच होगी।

First Published - May 23, 2024 | 11:01 PM IST

संबंधित पोस्ट