facebookmetapixel
Earthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगात

Forex Reserves: भारत पर फिर मेहरबान हुए विदेशी निवेशक, गिरावट के बाद बढ़ा फॉरेक्स रिजर्व

India Forex Reserves: RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 47.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.848 अरब डॉलर हो गया।

Last Updated- March 01, 2024 | 8:59 PM IST
Maharashtra is the first choice of foreign investors, received FDI worth Rs 1.13 lakh crore in just six months विदेशी निवेशकों की पहली पसंद महाराष्ट्र, सिर्फ छह महीने में मिला 1.13 लाख करोड़ रुपये का FDI

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2,06,12 करोड़ रुपये यानी 2.975 अरब डॉलर बढ़कर 619.072 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 16 फरवरी 2024 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.132 बिलियन डॉलर घटकर 616.097 बिलियन डॉलर पर आ पहुंच गया था।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गई थी। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

Foreign Currency Assets में इजाफा

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 2.405 अरब डॉलर बढ़कर 548.188 अरब डॉलर हो गई।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 47.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.848 अरब डॉलर हो गया। हालांकि पिछले सप्ताह यानी 16 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 36.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.37 अरब डॉलर हो गया था।

SDR भी बढ़ा

विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 8.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 181.97 अरब डॉलर हो गया। 16 फरवरी को समाप्त सप्ताह में इसमें 2.8 करोड़ डॉलर की कमी आई है और ये घटकर 18.10 बिलियन डॉलर हो गया था।

IMF के पास कितना भारत का रिजर्व?

इसी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 9 मिलियन बढ़कर 4.839 अरब डॉलर हो गया। 16 फरवरी के RBI के डेटा में इसमें भी गिरावट देखने को मिली थी। उस समय IMF के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1 मिलियन डॉलर घटकर 4.83 अरब डॉलर हो गया था।

First Published - March 1, 2024 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट