facebookmetapixel
भारत की चीन को टक्कर देने की Rare Earth योजनानेपाल में हिंसा और तख्तापलट! यूपी-नेपाल बॉर्डर पर ट्रकों की लंबी लाइन, पर्यटक फंसे; योगी ने जारी किया अलर्टExpanding Cities: बढ़ रहा है शहरों का दायरा, 30 साल में टॉप-8 सिटी में निर्मित क्षेत्रफल बढ़कर हुआ दोगुनाबॉन्ड यील्ड में आई मजबूती, अब लोन के लिए बैंकों की ओर लौट सकती हैं कंपनियां : SBIअगस्त में Equity MF में निवेश 22% घटकर ₹33,430 करोड़ पर आया, SIP इनफ्लो भी घटाचुनाव से पहले बिहार को बड़ी सौगात: ₹7,616 करोड़ के हाईवे और रेलवे प्रोजेक्ट्स मंजूरBYD के सीनियर अधिकारी करेंगे भारत का दौरा, देश में पकड़ मजबूत करने पर नजर90% डिविडेंड + ₹644 करोड़ के नए ऑर्डर: Navratna PSU के शेयरों में तेजी, जानें रिकॉर्ड डेट और अन्य डिटेल्समद्रास HC ने EPFO सर्कुलर रद्द किया, लाखों कर्मचारियों की पेंशन बढ़ने का रास्ता साफFY26 में भारत की GDP 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.9 फीसदी हो सकती है: Fitch

Forex Reserves: भारत पर फिर मेहरबान हुए विदेशी निवेशक, गिरावट के बाद बढ़ा फॉरेक्स रिजर्व

India Forex Reserves: RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 47.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.848 अरब डॉलर हो गया।

Last Updated- March 01, 2024 | 8:59 PM IST
Maharashtra is the first choice of foreign investors, received FDI worth Rs 1.13 lakh crore in just six months विदेशी निवेशकों की पहली पसंद महाराष्ट्र, सिर्फ छह महीने में मिला 1.13 लाख करोड़ रुपये का FDI

देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Forex Reserves) 23 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2,06,12 करोड़ रुपये यानी 2.975 अरब डॉलर बढ़कर 619.072 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 16 फरवरी 2024 को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 1.132 बिलियन डॉलर घटकर 616.097 बिलियन डॉलर पर आ पहुंच गया था।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2021 में, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 645 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर (ऑल टाइम हाई) पर पहुंच गई थी। पिछले साल से वैश्विक गतिविधियों के कारण दबाव के बीच केंद्रीय बैंक ने रुपये की विनिमय दर बनाए रखने के लिए मुद्राभंडार का उपयोग किया। इससे मुद्रा भंडार प्रभावित हुआ।

Foreign Currency Assets में इजाफा

रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार, 29 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा विदेशी मुद्रा आस्तियां (foreign currency assets) 2.405 अरब डॉलर बढ़कर 548.188 अरब डॉलर हो गई।

डॉलर में अभिव्यक्त की जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पाउंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में घट-बढ़ के प्रभावों को शामिल किया जाता है।

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा

RBI के अनुसार स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) का मूल्य 47.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.848 अरब डॉलर हो गया। हालांकि पिछले सप्ताह यानी 16 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार का मूल्य 36.2 करोड़ डॉलर बढ़कर 47.37 अरब डॉलर हो गया था।

SDR भी बढ़ा

विशेष आहरण अधिकार (Special Drawing Rights- SDRs) 8.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 181.97 अरब डॉलर हो गया। 16 फरवरी को समाप्त सप्ताह में इसमें 2.8 करोड़ डॉलर की कमी आई है और ये घटकर 18.10 बिलियन डॉलर हो गया था।

IMF के पास कितना भारत का रिजर्व?

इसी सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 9 मिलियन बढ़कर 4.839 अरब डॉलर हो गया। 16 फरवरी के RBI के डेटा में इसमें भी गिरावट देखने को मिली थी। उस समय IMF के पास रखा देश का मुद्रा भंडार 1 मिलियन डॉलर घटकर 4.83 अरब डॉलर हो गया था।

First Published - March 1, 2024 | 7:04 PM IST

संबंधित पोस्ट