facebookmetapixel
Editorial: बाजार में एसएमई आईपीओ की लहरराष्ट्र की बात: कहानियां गढ़ने में डीपफेक से पैदा हुई नई चुनौतीजलवायु परिवर्तन नहीं सत्ता परिवर्तन असल मुद्दा!क्विक कॉमर्स में स्टार्टअप की नई रणनीतिपिछड़ा अरट्टई, व्हाट्सऐप फिर नंबर एक; एआई सर्च इंजन परप्लेक्सिटी ने भारतीयों का ध्यान ज्यादा खींचा‘पाक से रिश्ते भारत की कीमत पर नहीं’…अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा – भारत के साथ हमारी दोस्ती गहरीसिल्क सिटी भागलपुर के रेशम का घुट रहा दम, ट्रंप टैरिफ से बढ़ी गर्दिशसस्ते आयात से स्टील के दाम पर दबाव की आशंका, उद्योग के साथ महत्त्वपूर्ण बैठक करेगा इस्पात मंत्रालयपोर्टल पर हो नौकरियों का सटीक आंकड़ा, श्रम मंत्रालय से मजबूत तंत्र विकसित करने का आग्रहभारत बनेगा खिलौनों का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, ₹13000 करोड़ की योजना पर काम कर रही सरकार

Export in June: निर्यात 22 फीसदी घटा व्यापार घाटा भी कम

वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जून में व्यापार घाटा 20.13 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल जून में 22.06 अरब डॉलर था।

Last Updated- July 14, 2023 | 11:42 PM IST
कम शुल्क दर से बढ़ेगा निर्यातExports will increase due to lower duty rate

विकसित देशों में आर्थिक नरमी और ऊंची महंगाई के कारण मांग घटने से जून में देश से केवल 32.97 अरब डॉलर की वस्तुओं का निर्यात हुआ, जो साल भर पहले के मुकाबले 22 फीसदी कम है।

इस गिरावट का कारण पिछले साल जून में निर्यात बहुत अधिक रहना बताया जा रहा है मगर मई, 2020 में 35 फीसदी कमी के बाद यह सबसे अधिक गिरावट है।

पिछले महीने वस्तु आयात भी 17 फीसदी कम होकर 53.1 अरब डॉलर रहा, जो सितंबर 2020 के बाद सबसे कम है। इसी साल मई के मुकाबले जून में आयात 7 फीसदी घटा है, जिससे पता चलता है कि जिंसों के दाम घटने से आयात में कमी आई है।

व्यापार घाटा भी कम हुआ

निर्यात और आयात में तेज गिरावट से देश का व्यापार घाटा भी कम हुआ है। वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जून में व्यापार घाटा 20.13 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल जून में 22.06 अरब डॉलर था। वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने कहा कि निर्यात में गिरावट के कई कारण हैं।

उत्तर अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नरमी से निर्यात प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया मंदी और मुद्रास्फीति से जूझ रही है, जिसका असर विनिर्माण गतिविधियों पर पड़ रहा है और निर्यात भी प्रभावित हो रहा है।

बड़थ्वाल ने बताया कि निर्यातकों को जुलाई-सितंबर तिमाही से निर्यात में सुधार आने और नए आर्डरों की वजह से पिछला स्टॉक निकलने की उम्मीद है।

जून में 30 क्षेत्रों में से 21 के उत्पादों का निर्यात घटा। पेट्रालियम उत्पादों के निर्यात में 47.51 फीसदी, रत्नाभूषण में 35.6 फीसदी, इंजीनियरिंग वस्तुओं में 10.99 फीसदी और सूती धागे के निर्यात में 1.21 फीसदी की गिरावट आई। मगर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं (45.36 फीसदी), दवाओं (5.13 फीसदी) और हथकरघा उत्पादों (5.14) का निर्यात बढ़ गया।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘अधिकतर उप-समूहों के उत्पादों का निर्यात पिछले साल जून की तुलना में घटा है, जिससे पता चलता है कि मांग कमजोर है और जिंसों की कीमतें कम हैं। निर्यात में आधी गिरावट तो पेट्रोलियम उत्पादों के कारण ही आई।’

करीब एक साल तक गिरावट के बाद जून में सोने का आयात 82.38 फीसदी बढ़कर 4.99 अरब डॉलर रहा। भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्द्धन परिषद के चेयरमैन अरुण कुमार गरोड़िया ने कहा कि प्रमुख बाजारों में मांग कम होने की वजह से इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात घटा है।

First Published - July 14, 2023 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट