facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Export in June: निर्यात 22 फीसदी घटा व्यापार घाटा भी कम

वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जून में व्यापार घाटा 20.13 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल जून में 22.06 अरब डॉलर था।

Last Updated- July 14, 2023 | 11:42 PM IST
कम शुल्क दर से बढ़ेगा निर्यातExports will increase due to lower duty rate

विकसित देशों में आर्थिक नरमी और ऊंची महंगाई के कारण मांग घटने से जून में देश से केवल 32.97 अरब डॉलर की वस्तुओं का निर्यात हुआ, जो साल भर पहले के मुकाबले 22 फीसदी कम है।

इस गिरावट का कारण पिछले साल जून में निर्यात बहुत अधिक रहना बताया जा रहा है मगर मई, 2020 में 35 फीसदी कमी के बाद यह सबसे अधिक गिरावट है।

पिछले महीने वस्तु आयात भी 17 फीसदी कम होकर 53.1 अरब डॉलर रहा, जो सितंबर 2020 के बाद सबसे कम है। इसी साल मई के मुकाबले जून में आयात 7 फीसदी घटा है, जिससे पता चलता है कि जिंसों के दाम घटने से आयात में कमी आई है।

व्यापार घाटा भी कम हुआ

निर्यात और आयात में तेज गिरावट से देश का व्यापार घाटा भी कम हुआ है। वाणिज्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जून में व्यापार घाटा 20.13 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल जून में 22.06 अरब डॉलर था। वाणिज्य सचिव सुनील बड़थ्वाल ने कहा कि निर्यात में गिरावट के कई कारण हैं।

उत्तर अमेरिका और यूरोप जैसे प्रमुख क्षेत्रों में नरमी से निर्यात प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया मंदी और मुद्रास्फीति से जूझ रही है, जिसका असर विनिर्माण गतिविधियों पर पड़ रहा है और निर्यात भी प्रभावित हो रहा है।

बड़थ्वाल ने बताया कि निर्यातकों को जुलाई-सितंबर तिमाही से निर्यात में सुधार आने और नए आर्डरों की वजह से पिछला स्टॉक निकलने की उम्मीद है।

जून में 30 क्षेत्रों में से 21 के उत्पादों का निर्यात घटा। पेट्रालियम उत्पादों के निर्यात में 47.51 फीसदी, रत्नाभूषण में 35.6 फीसदी, इंजीनियरिंग वस्तुओं में 10.99 फीसदी और सूती धागे के निर्यात में 1.21 फीसदी की गिरावट आई। मगर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं (45.36 फीसदी), दवाओं (5.13 फीसदी) और हथकरघा उत्पादों (5.14) का निर्यात बढ़ गया।

इक्रा की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘अधिकतर उप-समूहों के उत्पादों का निर्यात पिछले साल जून की तुलना में घटा है, जिससे पता चलता है कि मांग कमजोर है और जिंसों की कीमतें कम हैं। निर्यात में आधी गिरावट तो पेट्रोलियम उत्पादों के कारण ही आई।’

करीब एक साल तक गिरावट के बाद जून में सोने का आयात 82.38 फीसदी बढ़कर 4.99 अरब डॉलर रहा। भारतीय इंजीनियरिंग निर्यात संवर्द्धन परिषद के चेयरमैन अरुण कुमार गरोड़िया ने कहा कि प्रमुख बाजारों में मांग कम होने की वजह से इंजीनियरिंग वस्तुओं का निर्यात घटा है।

First Published - July 14, 2023 | 11:42 PM IST

संबंधित पोस्ट