facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

अमेरिका को निर्यात बढ़ाने की तैयारी पर जोर

चीन पर अमेरिकी शुल्क बढ़ोतरी के बीच फियो ने इलेक्ट्रॉनिक्स, खिलौने, परिधान, रसायन और चमड़े पर ध्यान केंद्रित कर निर्यात बढ़ाने की योजना बनाई।

Last Updated- December 24, 2024 | 10:55 PM IST
विविधीकरण पर जोर देने के बावजूद अमेरिका को होने वाले निर्यात पर निर्भरता बढ़ी, India's export reliance on US grows despite diversification push

निर्यातकों का शीर्ष निकाय भारतीय निर्यात महासंघ (फियो) निर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के चीन के उत्पादों पर उच्च शुल्क लगाए जाने की धमकी के मद्देनजर अमेरिका को निर्यात बढ़ाने के लिए पांच प्रमुख क्षेत्रों के लिए रणनीति बना रहा है।

फियो के उपाध्यक्ष इसरार अहमद ने मंगलवार को कहा, ‘ हमें मौका आने पर कदम उठाने के बजाए पहले से सक्रिय होने की जरूरत है। हम पांच क्षेत्रों के लिए रणनीति बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिकी, खिलौने, परिधान, कार्बनिक व अकार्बनिक रसायन और चमड़ा शामिल हैं। हम इन क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर निर्यात की वृद्धि को गति दे सकते हैं।’

निर्यातकों के इस शीर्ष निकाय को इस मामले पर केंद्र सरकार से मदद भी मिल रही है। संगठन ने सरकार से अनुरोध किया कि भारत के निर्यातकों के लिए आर्थिक प्रोत्साहन दिया जाए ताकि वे अमेरिका के विभिन्न इलाकों में आयोजित प्रदर्शनियों में शामिल हो सकें। इससे भारतीय निर्यातक कारोबार के बदलते रुझाने के दौर में नए उभरते क्षेत्रों की संभावनाओं का दोहन कर सकेंगे।

उन्होंने सरकार से अमेरिका में भारतीय निर्यात को जोरदार ढंग से प्रोत्साहित करने के लिए मार्केट पहुंच पहल योजना के तहत अधिक कोष जारी करने का अनुरोध किया है। अहमद ने कहा कि हमारे लिए मौजूदा भूराजनीतिक स्थिति में बहुत बड़ा अवसर है। लिहाजा तीन वर्षीय योजना होनी चाहिए। अहमद की टिप्पणी ऐसे दौर में आई है जब ट्रंप शुल्क बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

ट्रंप ने कहा था कि वे अगले साल जनवरी में सत्ता ग्रहण करने पर कनाडा व मेक्सिको के खिलाफ शुल्क 25 प्रतिशत बढ़ा देंगे जबकि चीनी उत्पादों पर 10 प्रतिशत शुल्क बढ़ा देंगे। अभी भारत इस शुरुआती शुल्क बढ़त से बचा हुआ है। भारत के लिए सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार व निर्यात का गंतव्य अमेरिका ही है।

First Published - December 24, 2024 | 10:55 PM IST

संबंधित पोस्ट