facebookmetapixel
27% मार्केट वैल्यू गायब! आखिर TCS को क्या हो गया?कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेट

वैश्विक चुनौतियों के बावजूद अप्रैल-जून में भारत का निर्यात सकारात्मक: Piyush Goyal

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान निर्यात 5.1 प्रतिशत बढ़कर 73.12 अरब डॉलर रहा है। वाणिज्य मंत्रालय आधिकारिक रूप से जून के निर्यात के आंकड़े 15 जुलाई को जारी करेगा।

Last Updated- July 14, 2024 | 1:11 PM IST
India-Africa Trade: Target of $200 billion trade in next 7 years- Piyush Goyal अगले 7 साल में 200 अरब डॉलर के व्यापार का लक्ष्य- पीयूष गोयल
File Photo: Union Minister of Commerce and Industry Piyush Goyal

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद मई में भारत के निर्यात में अच्छी वृद्धि हुई है और जून तथा पहली तिमाही में यह सकारात्मक रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि सेवा क्षेत्र की वृद्धि की वजह से देश के निर्यात को सकारात्मक दायरे में रखने में मदद मिल रही है। गोयल ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मई में निर्यात सकारात्मक रहा है, जून का और पहली तिमाही का आंकड़ा भी सकारात्मक दायरे में है।’’

मई में भारत का वस्तुओं का निर्यात 9.1 प्रतिशत बढ़कर 38.13 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान निर्यात 5.1 प्रतिशत बढ़कर 73.12 अरब डॉलर रहा है। वाणिज्य मंत्रालय आधिकारिक रूप से जून के निर्यात के आंकड़े 15 जुलाई को जारी करेगा।

मंत्री ने कहा कि रूस-यूक्रेन और इज़राइल-हमास युद्ध, लाल सागर संकट और कंटेनर की कमी के मुद्दों के बावजूद हमारा निर्यात सकारात्मक दायरे में है। हमारे साथ एक और लाभ की स्थिति सेवा निर्यात की तेज वृद्धि है।

उन्होंने कहा कि सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन से सेवा क्षेत्र को बढ़ावा मिला है।

गोयल ने कहा, ‘‘देश में 4जी और 5जी की पेशकश से भी सेवा निर्यात में मदद मिल रही है।’’ पिछले महीने गोयल ने कहा था कि वैश्विक चुनौतियों के बावजूद चालू वित्त वर्ष में भारत का माल और सेवा निर्यात 800 अरब डॉलर को पार कर जाने की उम्मीद है।

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का निर्यात 778.2 अरब डॉलर (वस्तुएं 437.1 अरब डॉलर और सेवाएं 341 अरब डॉलर) रहा था। देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा कि एक बार जब अंतरराष्ट्रीय मंदी की स्थिति में सुधार होने लगेगा और अमेरिका और यूरोप में ब्याज दरें कम होने लगेंगी, तो विदेशी निवेश का प्रवाह बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कैसी भी स्थिति है, पर भारत को लगातार एफडीआई मिल रहा है।

First Published - July 14, 2024 | 1:11 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट