facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Delhi govt gst: जीएसटी वृद्धि दर अगस्त में पड़ी सुस्त, अगस्त महीने में 2,310 करोड़ रुपये की हुई वसूली

दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली अगस्त महीने में पड़ोसी राज्यों की तुलना में कमजोर रही

Last Updated- September 07, 2023 | 6:36 PM IST
SBI report on GST Rate Cuts

दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली की रफ्तार अगस्त में सुस्त पड़ गई। अगस्त में सालाना आधार पर जीएसटी वृद्धि दर 6 फीसदी रही, जबकि जुलाई में यह दर 25 फीसदी थी। साथ ही अगस्त में जुलाई की तुलना में कम जीएसटी संग्रह हुआ। दिल्ली सरकार का अगस्त महीने में जीएसटी वसूली का प्रदर्शन पड़ोसी राज्यों की तुलना में भी अच्छा नहीं रहा।

अगस्त में जीएसटी संग्रह 6 फीसदी बढ़ा, हालांकि जुलाई की तुलना में घटा

दिल्ली सरकार को वित्त वर्ष 2023-24 के अगस्त महीने में 2,310 करोड़ रुपये जीएसटी की वसूली हुई, पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 2,175 करोड़ रुपये था। इस तरह सालाना आधार पर अगस्त में जीएसटी 6 फीसदी बढ़ा। जुलाई में जीएसटी वसूली में सालाना आधार पर 25 फीसदी इजाफा हुआ था। इस तरह देखा जाए तो अगस्त में जीएसटी वृद्धि दर सुस्त रही। सालाना आधार पर जीएसटी वसूली भले ज्यादा हुई हो, लेकिन मासिक आधार पर इसमें कमी आई है। जुलाई में दिल्ली सरकार को 2,702 करोड रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ था, जबकि अगस्त में 2,310 करोड रुपये प्राप्त हुआ। इस तरह अगस्त में जुलाई की तुलना में 14.50 फीसदी कम जीएसटी प्राप्त हुआ।

चालू वित्त वर्ष के पहले 5 माह में जीएसटी संग्रह में 15 फीसदी इजाफा

चालू वित्त वर्ष में अब तक दिल्ली सरकार के जीएसटी संग्रह में वृद्धि देखी जा रही है। इस वित्त वर्ष अप्रैल-अगस्त अवधि में 13,040 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली हुई है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 11,325 करोड़ रुपये था। इस तरह इस वित्त वर्ष के पहले 5 माह के दौरान जीएसटी वसूली में 15 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में 31,500 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। पिछले वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार को लक्ष्य से भी ज्यादा जीएसटी मिला था। वर्ष 2022-23 के लिए 26,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा था। लेकिन वसूली करीब 28,500 करोड़ रुपये की हुई।

पड़ोसी राज्यों से दिल्ली सरकार का प्रदर्शन कमजोर

दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली अगस्त महीने में पड़ोसी राज्यों की तुलना में कमजोर रही। अगस्त महीने में उत्तर प्रदेश की जीएसटी वसूली में 10 फीसदी, हरियाणा की जीएसटी वसूली में 13 फीसदी और राजस्थान की जीएसटी वसूली में 9 फीसदी इजाफा हुआ, जबकि दिल्ली सरकार की जीएसटी वसूली में 6 फीसदी ही बढ़ोतरी हुई।

First Published - September 7, 2023 | 6:36 PM IST

संबंधित पोस्ट