Delhi Government GST Collection: चालू वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार का खजाना खूब भर रहा है। सरकार को वर्ष 2023-24 में लक्ष्य से भी ज्यादा जीएसटी संग्रह प्राप्त हो सकता है। फरवरी महीने में दिल्ली सरकार को 16 फीसदी ज्यादा जीएसटी मिला था। मार्च महीने में इससे ज्यादा जीएसटी मिलने की संभावना है।
दिल्ली सरकार ने वर्ष 2023-24 के बजट में 31,500 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। चालू वित्त वर्ष में फरवरी तक सरकार को करीब 29,200 करोड़ रुपये का जीएसटी मिल चुका है, जो पिछली समान अवधि से करीब 12 फीसदी अधिक है। इस वित्त वर्ष में अभी एक महीना और बचा है यानी मार्च में जीएसटी आना बाकी है।
पिछले साल मार्च महीने में करीब 2,420 करोड़ रुपये जीएसटी मिला था और इसमें बढ़ोतरी की दर करीब 17 फीसदी दर्ज की गई थी। इतनी ही वृद्धि इस साल मार्च में होती है तो दिल्ली सरकार को इस मार्च 2,800 करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी के रूप में मिल सकते हैं। इस तरह वर्ष 2023-24 में 32,000 करोड़ रुपये से अधिक जीएसटी वसूली हो सकती है, जो 31,500 करोड़ रुपये के लक्ष्य से ज्यादा है।
चालू वित्त वर्ष में दिल्ली सरकार की तिजोरी खूब भर रही है। दिल्ली सरकार ने वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गए बजट में 34,000 करोड़ रुपये जीएसटी वसूली का लक्ष्य रखा है। दिल्ली सरकार के कर राजस्व में जीएसटी संग्रह की सबसे अधिक हिस्सेदारी है। सरकार ने वर्ष 2024-25 में 58,750 करोड़ रुपये कुल कर राजस्व प्राप्त होने का अनुमान लगाया है। इसमें करीब 58 फीसदी जीएसटी वसूली से मिलने का अनुमान है।