facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

भारत में लॉजिस्टिक्स की लागत GDP का 7.8 से 8.9 प्रतिशत: NCAER डेटा

DPIIT के सचिव ने बताया कि भारत जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचे व डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश कर रहा है। इनसे अनुकूल वातावरण बन रहा है।

Last Updated- December 14, 2023 | 10:26 PM IST
India's logistics cost at 7.8-8.9% of GDP in FY22, shows NCAER data

वित्त वर्ष 22 में भारत की लॉजिस्टिक्स लागत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 7.8 से 8.9 प्रतिशत के बीच रही। इसकी लागत की गणना नैशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (NCAER) ने की है। उद्योग व आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग ने इस इकनॉमिक थिंक टैंक को गणना की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि पहले निजी सर्वेक्षण ने लॉजिस्टिक्स लागत जीडीपी के 10 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान लगाया था।

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि विश्व बैंक ने गणना के इस तरीके की पुनर्समीक्षा की है। विश्व बैंक ने यह स्वीकारा है कि इसका उचित आधार और प्रारूप है। यह भविष्य में और बेहतर होगा।

लागत की गणना द्वितीयक आंकड़ों के स्रोतों से की गई है। इन स्रोतों में यातायात लागत, वेयर हाउसिंग और भंडारण लागत, सहायक सहायता सेवाओं की लागत, पैकेजिंग की लागत, बीमा लागत और अन्य संचालन लागत हैं।

DPIIT के सचिव राजेश कुमार सिंह ने रिपोर्ट ‘भारत में लॉजिस्टिक्स लागत : आकलन और दीर्घावधि फ्रेमवर्क’ जारी की। यह रिपोर्ट लॉजिस्टिक्स को समुचित ढंग से लागू करने में प्रमुख भूमिका निभा सकती है। इससे भारत की वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता भी बढ़ेगी।

DPIIT के सचिव ने बताया कि भारत जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचे व डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश कर रहा है। इनसे अनुकूल वातावरण बन रहा है। हम विश्वसनीय आंकड़े हासिल करेंगे।

First Published - December 14, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट