facebookmetapixel
Air India Plane Crash: एएआईबी की आई शुरुआती रिपोर्ट, परिचालन में कुछ भी गलत नहीं मिला – विल्सनशिपिंग उद्योग की मदद के लिए सरकार तैयार: हरदीप सिंह पुरीइंडिया मैरीटाइम वीक: भारत में निवेश करें ग्लोबल ​शिपिंग कंपनियां – मोदीट्रंप ने संघर्ष विराम का राग दोहराया, मोदी की तारीफ भी कीद्विपक्षीय उड़ान अधिकारों पर भारत की आलोचना गलत : इंडिगो सीईओ पीटर एल्बर्सअब कॉल करने वाले का नाम भी दिखेगा फोन पर, मार्च 2026 तक सभी सर्कल में CNAP सेवा लागू करने का आदेशगन्ने के एसएपी बढ़ोतरी से किसानों को फायदा, चीनी मिलों की लागत बढ़ेगीजेएसडब्ल्यू स्टील घरेलू बाजार पर देगी प्राथमिकता, यूरोप के लिए तैयार कर रही ग्रीन स्टीलकॉग्निजेंट ने बढ़ाया वृद्धि अनुमान, अब 6-6.3 फीसदी ग्रोथ की उम्मीदडीप-टेक स्टार्टअप्स को मिलेगा बढ़ावा, सरकार करेगी ₹10,000 करोड़ के फंड ऑफ फंड्स का पूरा आवंटन

भारत में लॉजिस्टिक्स की लागत GDP का 7.8 से 8.9 प्रतिशत: NCAER डेटा

DPIIT के सचिव ने बताया कि भारत जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचे व डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश कर रहा है। इनसे अनुकूल वातावरण बन रहा है।

Last Updated- December 14, 2023 | 10:26 PM IST
India's logistics cost at 7.8-8.9% of GDP in FY22, shows NCAER data

वित्त वर्ष 22 में भारत की लॉजिस्टिक्स लागत सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के 7.8 से 8.9 प्रतिशत के बीच रही। इसकी लागत की गणना नैशनल काउंसिल ऑफ एप्लाइड इकनॉमिक रिसर्च (NCAER) ने की है। उद्योग व आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग ने इस इकनॉमिक थिंक टैंक को गणना की जिम्मेदारी दी थी। हालांकि पहले निजी सर्वेक्षण ने लॉजिस्टिक्स लागत जीडीपी के 10 प्रतिशत से अधिक होने का अनुमान लगाया था।

अधिकारियों ने गुरुवार को बताया कि विश्व बैंक ने गणना के इस तरीके की पुनर्समीक्षा की है। विश्व बैंक ने यह स्वीकारा है कि इसका उचित आधार और प्रारूप है। यह भविष्य में और बेहतर होगा।

लागत की गणना द्वितीयक आंकड़ों के स्रोतों से की गई है। इन स्रोतों में यातायात लागत, वेयर हाउसिंग और भंडारण लागत, सहायक सहायता सेवाओं की लागत, पैकेजिंग की लागत, बीमा लागत और अन्य संचालन लागत हैं।

DPIIT के सचिव राजेश कुमार सिंह ने रिपोर्ट ‘भारत में लॉजिस्टिक्स लागत : आकलन और दीर्घावधि फ्रेमवर्क’ जारी की। यह रिपोर्ट लॉजिस्टिक्स को समुचित ढंग से लागू करने में प्रमुख भूमिका निभा सकती है। इससे भारत की वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता भी बढ़ेगी।

DPIIT के सचिव ने बताया कि भारत जमीनी स्तर पर बुनियादी ढांचे व डिजिटल बुनियादी ढांचे में निवेश कर रहा है। इनसे अनुकूल वातावरण बन रहा है। हम विश्वसनीय आंकड़े हासिल करेंगे।

First Published - December 14, 2023 | 10:26 PM IST

संबंधित पोस्ट