facebookmetapixel
Zomato CEO ने गिग वर्क मॉडल का बचाव किया, कहा 10.9% बढ़ी कमाईApple ने भारत में बनाई एंकर वेंडर टीम, ₹30,537 करोड़ का निवेश; 27 हजार से अधिक को मिलेगा रोजगारप्राइवेट बैंक बने पेंशन फंड मैनेजर, NPS निवेशकों को मिलेंगे ज्यादा विकल्पअश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!

संरक्षण का माध्यम बनी जलवायु नीति: अनंत नागेश्वरन

बीएफएसआई समिट में नागेश्वरन ने आर्थिक नीतियों की व्यावहारिकता पर जोर दिया, कहा - भूआर्थिक एकता ने आम लोगों को लाभ नहीं पहुंचाया

Last Updated- November 08, 2024 | 10:25 PM IST
V Anantha Nageswaran

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी. अनंत नागेश्वरन ने शुक्रवार को बिज़नेस स्टैंडर्ड बीएफएसआई समिट में अपने मुख्य भाषण में कहा कि विकसित अर्थव्यवस्थाएं मुक्त व्यापार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बहुत पहले त्याग चुकी हैं और जलवायु नीतियां पहले ही व्यापार संरक्षण का विस्तार बन गई हैं। ऐसे में भारत जैसे विकासशील देशों को आगामी व्यापार टकरावों को लेकर हड़बड़ी में इनमें शामिल होने की जरूरत नहीं है।

नागेश्वरन ने कहा, ‘विकासशील देशों को प्रतिस्पर्धा, क्षमता, आर्थिक और सामाजिक स्थिरता को बरकरार रखने और बढ़ती राष्ट्रीय सुरक्षा के नजरिए से आर्थिक नीतियों का मूल्यांकन करने की जरूरत है। इन लक्ष्यों में संतुलन स्थापित करने के लिए किसी विशेष आर्थिक नीति के नुस्खे के प्रति वैचारिक प्रतिबद्धता के बजाय व्यावहारिकता की जरूरत है।’

सीईए ने जोर दिया कि भू्आर्थिक एकता ने आम लोगों के लिए बेहतर प्रदर्शन नहीं कियया है। उन्होंने कहा कि मुक्त व्यापार सैद्धांतिक रूप से ठीक से काम करता है, लेकिन यह व्यवहार में यह कभी काम नहीं करता।

उन्होंने कहा कि विकास के एक निश्चित स्तर पर पहुंचने के बाद विकसित अर्थव्यवस्थाओं ने प्रतिबंधात्मक व्यापार नीतियों की वह सीढ़ी हटा दी जिस पर चढ़कर वे वहां तक पहुंचे थे जिससे कि अन्य देश उसका उपयोग करके शीर्ष पर न आ सकें।

अमेरिका में चुनाव परिणामों के असर और विश्व की कुछ अन्य अर्थव्यवस्थाओं के बारे में बात करते हुए नागेश्वरन ने कहा कि उनका महत्त्व कई दशकों तक नहीं तो कई वर्षों तक महसूस किया जाएगा।

चुनाव परिणामों के बारे में सीईए ने कहा कि यह ऊर्जा की कीमतों के लिए सकारात्मक है जिनके उचित और सस्ता बने रहने की संभावना है। नागेश्वरन ने कहा कि भारत एक मध्य आय वाली अर्थव्यवस्था बनने की दहलीज पर है, इसके लिए उसे न केवल विश्वसनीय बल्कि किफायती मूल्य वाली ऊर्जा आपूर्ति की भी जरूरत है।

First Published - November 8, 2024 | 10:25 PM IST

संबंधित पोस्ट