facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

भारत को सबसे ज्यादा शुल्क लगाने वाला देश बताया: अमेरिकी राजदूत ने व्यापार को निष्पक्ष बनाने पर दिया जोर

भारत-अमेरिका व्यापार 120 अरब डॉलर के पार, शुल्क घटाने और निष्पक्ष व्यापार पर गहन चर्चा की जरूरत

Last Updated- December 19, 2024 | 11:23 PM IST
India and US

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने गुरुवार को कहा कि भारत और अमेरिका को निष्पक्ष व समान व्यापार के लिए शुल्क घटाने पर मिलकर काम करने की जरूरत है। गार्सेटी ने यह भी कहा कि विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे ज्यादा कर लगाने वाला देश है। उन्होंने यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) द्वारा आयोजित एक उद्योग से जुड़े कार्यक्रम में कहा, ‘हमें मिलकर शुल्क घटाने की जरूरत है, न कि इसे बढ़ाने की। हमें मिलकर कारोबार बढ़ाने और इसे ज्यादा निष्पक्ष व समान बनाने की जरूरत है।

हमें साथ मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि प्रशिक्षण व प्रतिभाएं उपलब्ध हों, जिससे कि भारत प्रशांत के दोनों पक्षों की कंपनियों की जरूरतें पूरी हो सकें।’ उन्होंने यह भी कहा कि दोनों पक्षों की कठिनाइयों के बावजूद भारत-अमेरिका का द्विपक्षीय कारोबार 10 गुना बढ़ा है। उन्होंने कहा, ‘जैसा कि आपने सुना होगा, राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप ने कल ही व्यापार के बारे में बात की। और शुल्क को निष्पक्ष कैसे किया जाना चाहिए, इस पर हमें ईमानदारी से बातचीत करनी चाहिए। मुझे लगता है कि साफ साफ बात करना हमारे लिए मददगार होगा। लेकिन हमें इसे एक शुरुआती बिंदु के रूप में उपयोग करना चाहिए ताकि हम जितना करते हैं उससे कहीं अधिक गहराई से बात कर सकें।’

इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए डॉनल्ड ट्रंप ने आलोचना करते हुए कहा था कि भारत बहुत ज्यादा शुल्क लेता है और उन्होंने चेतावनी दी थी कि जवाबी कर लगाया जाएगा। ट्रंप का ताजा बयान ऐसे समय में आया है, जब उन्होंने एक सप्ताह पहले मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर शुल्क बढ़ाने की बात कही थी। ट्रंप ने जो कहा, उसे आगे बढ़ाते हुए वाणिज्य मंत्री चुने गए हॉवर्ड लटनिक ने भी जवाबी कर की वकालत की, जो ट्रंप प्रशासन का प्रमुख मसला होगा।

भारत और अमेरिका के बीच कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार करीब 120 अरब डॉलर हो गया है। अमेरिका, भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार होने के साथ सबसे बड़ा निर्यात केंद्र है।

First Published - December 19, 2024 | 11:23 PM IST

संबंधित पोस्ट