विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि दुनिया में बदलते हालात के बीच कारोबारी फैसले भी राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रख कर लिए जा रहे हैं। जयशंकर ने बुधवार को नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग सम्मेलन में कहा, ‘दुनिया के देश अब अपने हितों को ध्यान में रख कर कारोबार से जुड़े निर्णय लेते हैं जबकि पहले ऐसा नहीं हुआ करता था।
खासकर दुनिया में डिजिटल युग की शुरुआत के बाद यह चलन बढ़ गया है।‘ विदेश मंत्रालय और नई दिल्ली स्थित विचार संस्था ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन मिलकर हरेक साल रायसीना डायलॉग नाम से रणनीतिक मामलों पर इस सम्मेलन का आयोजन करते हैं।
सरकार और कारोबार के बीच संबंध पर आयोजित एक सत्र में विदेश मंत्री ने कहा कि बात चाहे शुल्क की हो या आर्थिक प्रतिबंधों की, यह तो तय है कि आर्थिक गतिविधियों का संचालन अब राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर हो रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले एक दशक से यह रुझान दिख रहा है। जयशंकर ने कहा, ‘वित्तीय लेन-देन, ऊर्जा आपूर्ति या फिर बात तकनीक की हो सभी क्षेत्रों में कारोबार से जुड़े निर्णय सभी देश अपने हितों को ध्यान में रखते हुए ले रहे हैं।‘