facebookmetapixel
कनाडा पर ट्रंप का नया वार! एंटी-टैरिफ विज्ञापन की सजा में 10% अतिरिक्त शुल्कदेशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धता

स्टार्टअप को ऐंजल कर में राहत, पूंजी जुटाने में मिलेगी मदद

CBDT ने परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के लिए भी किया सेफ हार्बर विकल्प का विस्तार

Last Updated- September 26, 2023 | 10:17 PM IST
DPIIT ने स्टार्टअप से एंजल टैक्स हटाने की सिफारिश की, Budget 2024: DPIIT recommends removing angel tax from startups
BS

Angel tax rules: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गैर-सूचीबद्ध स्टार्टअप के लिए ऐंजल कर नियमों में और ढील दी है। सीबीडीटी ने परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के लिए 10 फीसदी सेफ हार्बर का विस्तार किया है, जो अभी तक केवल इ​क्विटी शेयरों के लिए प्रस्तावित था। वित्त अ​धिनियम 2023 में लाए गए ऐंजल कर के तहत विदेशी और घरेलू निवेशकों के लिए गैर-सूचीबद्ध स्टार्टअप में निवेश के लिए मूल्यांकन नियमों की रूपरेखा तैयार करते हुए सीबीडीटी ने यह प्रावधान किया है।

नियमों में अहम बदलाव और अंतिम नियम 25 सितंबर से लागू हो गए हैं। इससे स्टार्टअप को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है क्योंकि हाल के समय में ज्यादातर निवेश परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के जरिये ही हुए हैं।

नए नियमों से स्पष्ट है कि स्टार्टअप अब एक तय सीमा तक इ​क्विटी और अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयरों (शेयरों के उचित बाजार मूल्य का 10 फीसदी) के जरिये पूंजी जुटा सकते हैं। अगर ये ऊपर बताए गए सेफ हार्बर प्रावधान को पूरा करते हैं तो इस तरह के निवेश पर ऐंजल कर नहीं लगेगा। पहले मूल्यांकन में मामूली अंतर होने पर भी ऐंजल कर का प्रावधान था। सरकार ने अब इ​क्विटी और परिवर्तनीय तरजीही शेयरों में 10 फीसदी तक के अंतर स्वीकार्य माना है।

अ​धिकतर स्टार्टअप ने 19 मई को सीबीडीटी द्वारा जारी किए गए मूल्यांकन दिशानिर्देश के मसौदे पर चिंता जताई थी। उन्हें डर था कि इससे उनके विदेशी निवेश पर असर पड़ सकता है। स्टार्टअप कंपनियों ने परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के लिए सेफ हार्बर सहित कई तरह की रियायत की मांग की थी।

उद्योग के अनुमान के अनुसार स्टार्टअप में करीब 20 अरब डॉलर का निवेश परिवर्तनीय तरजीही शेयरों के जरिये आता है। स्टार्टअप द्वारा निवेशकों को उचित बाजार मूल्य से ज्यादा भाव पर शेयर बेचकर पूंजी जुटाने पर ऐंजल कर लगता है। उचित बाजार मूल्य से ऊपर के शुद्ध निवेश पर यह कर 30.9 फीसदी की दर से वसूला जाता है।

पहले केवल घरेलू निवेशकों के जुटाए गए ऐसे निवेश पर ही ऐंजल कर का प्रावधान था। लेकिन वित्त अ​धिनियम 2023 में 1 अप्रैल, 24 से प्रवासी निवेशकों को भी इसके दायरे में लाने का प्रावधान किया गया है।

नांगिया ऐंड कंपनी में पार्टनर अमित अग्रवाल ने कहा कि आयकर अधिनियम का अ​धिसूचित नियम 11यूए 25 सितंबर से प्रभावी हो गया है। इसके तहत गैर-सूचीबद्ध इ​क्विटी शेयरों के मूल्यांकन प्रक्रिया में व्यापक सुधार किया गया है। इन बदलावों में करदाताओं को अंतरराष्ट्र्रीय स्तर पर स्वीकार्य दृ​ष्टिकोण अपनाने सहित मूल्यांकन तय करने के कई तरीके बताए गए हैं। इससे विदेशी निवेश आक​र्षित होगा और कर के बारे में स्पष्टता भी बढ़ेगी।

पीडब्ल्यूसी में पार्टनर भाविनी शाह ने कहा कि मूल्यांकन तथा मूल्य निर्धारण के लिए कई विकल्प उपलब्ध होने से स्टार्टअप को विदेशी निवेशकों से पूंजी जुटाने में मदद मिलेगी।

First Published - September 26, 2023 | 10:17 PM IST

संबंधित पोस्ट