facebookmetapixel
$500 मिलियन का बड़ा दांव! TPG और Warburg सायरियन लैब्स में कर सकते हैं इन्वेस्टकौन हैं विंग कमांडर Namansh Syal, जिनकी दुबई एयरशो में हुई दुखद मौत?New Aadhaar App: आपकी पहचान अब पूरी तरह प्राइवेट, नए आधार ऐप में हैं ये खास फीचर्सफेक न्यूज पर सख्ती! सरकार बदलेगी IT नियम, बदनाम करने वाली डिजिटल सामग्री पर रोकरेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!

8वां वेतन आयोग: कर्मचारियों की 7 बड़ी मांगें, सरकार को झटका दे सकती है पुरानी पेंशन की वापसी

Old Pension से लेकर MACP और मेडिकल सुविधाएं तक, जानिए क्या चाहते हैं 45 लाख कर्मचारी और 68 लाख पेंशनर्स

Last Updated- July 23, 2025 | 2:16 PM IST
8th pay commission

सरकार ने जब करीब छह महीने पहले 8वें केंद्रीय वेतन आयोग (8th CPC) की योजना बनाने की घोषणा की थी, तो लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को उम्मीद बंधी थी। अब इसी कड़ी में सरकारी कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने आयोग के लिए अपने सुझाव भेज दिए हैं। इन सुझावों में कई अहम मांगे शामिल हैं, जिनका असर करीब 45 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनधारकों पर पड़ेगा, जिनमें रक्षा कर्मी भी शामिल हैं।

पुरानी पेंशन स्कीम को फिर से लागू करने की मांग

कर्मचारी संगठनों ने सबसे पहले पुरानी पेंशन योजना (Old Pension Scheme) को फिर से लागू करने की मांग की है। ये मांग उन कर्मचारियों के लिए है, जो 2004 के बाद सरकारी सेवा में आए हैं। मौजूदा समय में इन्हें नए पेंशन सिस्टम (NPS) में रखा गया है, जिसमें योगदान देना पड़ता है। कर्मचारी चाहते हैं कि फिर से गैर-योगदान आधारित पेंशन स्कीम लागू की जाए, ताकि रिटायरमेंट के बाद उन्हें तय पेंशन मिल सके।

इलाज, बच्चों की पढ़ाई और रिटायरमेंट लाभों में सुधार की सिफारिश

कर्मचारी संगठनों ने सुझाव दिया है कि सभी कर्मचारियों और पेंशनर्स को कैशलेस और आसान मेडिकल सुविधा दी जाए। इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा भत्ता और हॉस्टल सब्सिडी को पोस्ट ग्रेजुएशन तक बढ़ाने की मांग की गई है। उन्होंने यह भी कहा है कि डेथ कम रिटायरमेंट ग्रेच्युटी, फैमिली पेंशन, और पेंशन का कम्युटेड हिस्सा 12 साल बाद बहाल करने जैसे पुराने लाभों को भी सुधारा जाए।

न्यूनतम वेतन तय करने वाले मापदंड में बदलाव की सिफारिश

वेतन आयोग जब न्यूनतम वेतन तय करता है तो वह परिवार के खर्च के आधार पर करता है। अब कर्मचारियों ने सुझाव दिया है कि इस खर्च के मापदंड को 3 से बढ़ाकर 3.6 यूनिट किया जाए। इससे शुरुआती वेतन का आधार भी बढ़ेगा और कुल खर्च का अनुमान भी ऊपर जाएगा। यह सुझाव श्रम मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर आधारित है।

MACP स्कीम और वेतन ढांचे में सुधार की मांग

कर्मचारी प्रतिनिधियों का कहना है कि जो कर्मचारी कई सालों तक प्रमोशन नहीं पा सके हैं, उन्हें मिलने वाली MACP योजना (जिसमें बिना प्रमोशन के भी तय समय पर वेतन बढ़ता है) में जो भी गड़बड़ियां हैं, उन्हें सुधारा जाए। साथ ही, जो वेतन स्तर अब काम के हिसाब से ठीक नहीं हैं, उन्हें मिलाकर एक नया और बेहतर वेतन ढांचा तैयार किया जाए।

रेलवे और डिफेंस कर्मचारियों के लिए जोखिम भत्ता

कर्मचारी पक्ष ने यह भी मांग की है कि रेलवे कर्मचारियों के लिए जोखिम और कठिनाई भत्ता (Risk and Hardship Allowance) तय किया जाए। इसके अलावा जो डिफेंस सिविलियन कर्मचारी हथियार, बारूद, कैमिकल्स या विस्फोटक बनाते हैं या स्टोर करते हैं, उन्हें विशेष जोखिम भत्ता और इंश्योरेंस कवर भी मिलना चाहिए।

ज्यादा कर्मचारियों को मिले नए वेतन आयोग का लाभ

इस बार मांग की गई है कि 8वें वेतन आयोग में सिर्फ केंद्रीय कर्मचारी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण डाक सेवक (GDS), अर्धसैनिक बलों, और केंद्रीय स्वायत्त संस्थाओं के कर्मचारी भी शामिल किए जाएं। 7वें वेतन आयोग में इन्हें शामिल नहीं किया गया था।

क्या होता है NC-JCM?

NC-JCM (नेशनल काउंसिल ऑफ जॉइंट कंसल्टेटिव मशीनरी) एक मंच है जहां सरकार और कर्मचारियों के बीच संवाद होता है। इसमें कर्मचारियों की ओर से उठाए गए मुद्दों पर चर्चा होती है और समाधान खोजा जाता है। इस काउंसिल की अध्यक्षता वर्तमान में कैबिनेट सचिव टी.वी. सोमनाथन कर रहे हैं।

आगे क्या?

सरकार ने अब तक 8वें वेतन आयोग की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उसकी शर्तों (Terms of Reference) को तय करने का काम शुरू हो चुका है। इसके लिए राज्य सरकारों, और रक्षा, गृह, और कार्मिक मंत्रालयों से भी राय मांगी गई है। हालांकि कर्मचारी संगठनों के सुझाव अंतिम नहीं होते, लेकिन इन्हें कार्मिक विभाग (DoPT) और वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग समीक्षा करता है और फिर कैबिनेट के पास अंतिम ड्राफ्ट भेजा जाता है।

पिछली बार कितना खर्च हुआ था?

जब 7वां वेतन आयोग लागू हुआ था, तब सरकार को साल 2016-17 में ₹1 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च करना पड़ा था। अब 8वां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होने की संभावना है, और अगर इन सभी सिफारिशों को माना गया, तो केंद्र सरकार के खर्च में भारी इजाफा हो सकता है।

First Published - July 23, 2025 | 2:16 PM IST

संबंधित पोस्ट