facebookmetapixel
छोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFIपाइन लैब्स का IPO सिर्फ 2.5 गुना सब्सक्राइब, निवेशकों में कम दिखा उत्साहभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता पर आशावाद से रुपये में मजबूती, डॉलर के मुकाबले 88.57 पर बंदअमेरिकी शटडाउन और ब्याज दर कटौती की उम्मीदों से चढ़ा सोना, भाव तीन सप्ताह के हाई परभारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान

PBKS vs RCB: रॉयल और किंग्स की टक्कर में कौन मारेगा बाजी; जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और मौसम

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 32 बार भिड़ चुके हैं। इन मुकाबलों में से पीबीकेएस 17 मैचों में जीत हासिल की है।

Last Updated- May 08, 2024 | 6:12 PM IST
United Spirits Share

PBKS vs RCB, Tomorrow’s IPL Match: पंजाब किंग्स (PBKS) 9 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ने के लिए तैयार है। 11 में से 4 मैच जीतकर पीबीकेएस फिलहाल अंक तालिका में 8वें स्थान पर है। उन्होंने अपने पिछले 5 मैचों में से 2 में जीत हासिल की है।

इस अलावा आरसीबी भी अपने 11 मैचों में से 4 मुकाबलों में जीत के साथ पॉइंट टेबल्स में 7वें स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर बेंगलोर (RCB) अपने पिछले 5 मैचों में से लगातार 3 जीत के साथ अच्छी फॉर्म में है।

PBKS vs RCB: हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 32 बार भिड़ चुके हैं। इन मुकाबलों में से पीबीकेएस 17 मैचों में जीत हासिल की है जबकि बेंगलुरु ने 15 मैचों में जीत हासिल की है।

रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ पीबीकेएस का हाईएस्ट स्कोर 232 रन है जबकि पीबीकेएस के खिलाफ आरसीबी का हाईएस्ट स्कोर 226 रन है।

अपने पिछले मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ अपने पिछले 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है। इसी साल 25 मार्च को दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी। यह मैच आरसीबी ने 4 विकेट से जीत लिया था।

बेंगलोर की तरफ विराट कोहली ने 176/6 का पीछा करते हुए 49 गेंदों में 77 रन की पारी खेलकर प्लेयर ऑफ द मैच जीता था। इस मैच में भी सभी की नजरें फॉर्म में चल रहे कोहली पर होंगी।

PBKS vs RCB: पिच रिपोर्ट

धर्मशाला ने एक नई ‘हाइब्रिड पिच’ स्थापित की गई है, जो भारत में पहली बार किसी ग्राउंड पर किया गया है। यह पिच लगातार उछाल प्रदान करने और पूरे खेल के दौरान अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए डिज़ाइन की गई है।

इस मैदान पर खेला गया पिछला आईपीएल 2024 मैच काफी कम स्कोर वाला मैच था। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167/9 रन बनाए थे जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 139 रन के स्कोर पर ही ढेर हो गई थी।

PBKS vs RCB: कैसा रहेगा मौसम

शाम के समय धर्मशाला का तापमान लगभग 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है, जबकि फील लाइक यह 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। वहीं, ह्यूमिडिटी का लेवल लगभग 44 प्रतिशत रहने का अनुमान है। दिन में बारिश की 61 फीसदी संभावना के बावजूद शाम में बारिश की उम्मीद नहीं है।

First Published - May 8, 2024 | 6:12 PM IST

संबंधित पोस्ट