facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

IPL Auction 2024: 19 दिसंबर को होगा IPL 2024 का ऑक्शन, जानें कब और कहां देखे सकेंगे Live नीलामी

IPL 2024) के 17वें एडिशन का ऑक्शन 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में आयोजित होगा। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा कि नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जा रही है।

Last Updated- December 11, 2023 | 8:45 PM IST
IPL auction 2024: Fate of these 4 uncapped players is open, franchise expressed confidence

Dubai IPL Auction 2024 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग की इस बार होने वाली नीलामी (IPL Auction 2024) का सभी को बेसब्री से इन्तजार है। इस बार का ऑक्शन शुरू होने में बस कुछ ही दिन बाकी हैं।

इस बार के ऑक्शन में सभी दस टीमें इंडियन प्रीमियर T20 लीग के 17वें एडिशन से पहले अपने स्क्वॉड को पूरा करने के लिए नीलामी के दिन एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी।

IPL 2024 का 17वां संस्करण 2024 में मार्च से मई तक होने वाला है। टूर्नामेंट से पहले सभी दस फ्रेंचाइज़ियों को नीलामी के जरिये अपनी टीमों में सुधार करने का मौका मिलेगा।

इससे पहले 26 नवंबर 2023 को दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग के अगले सीज़न के लिए रिटेन किए गए खिलाड़ियों की अंतिम लिस्ट का ऐलान किया गया था। ट्रेडिंग विंडो की सबसे बड़ी खबर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का गुजरात टाइटंस से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में ट्रांसफर रही।

-आईपीएल 2024 का ऑक्शन कब और कहां होगा ?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें एडिशन का ऑक्शन 19 दिसंबर, 2023 को दुबई में आयोजित होगा। आईपीएल इतिहास में यह पहली बार होगा कि नीलामी भारत के बाहर आयोजित की जा रही है। आईपीएल 2024 में CSK, DC, PBKS, KKR,RCB, SRH, GT, MI, RR और LSG शामिल हैं।

-आईपीएल 2024 की नीलामी का वेन्यू ?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईपीएल नीलामी 2024 दुबई के कोका-कोला एरिना में आयोजित की जाएगी।

-आईपीएल नीलामी 2024 का लाइव ब्रॉडकास्ट कब और कहां देखें?

बता दें कि आईपीएल फैंस आईपीएल नीलामी 2024 को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।

आईपीएल नीलामी 2024 ऑनलाइन कहां देखें?

आईपीएल नीलामी 2024 को भारत में JioCinema ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा।

-मेगा नीलामी बनाम मिनी नीलामी में क्या अंतर है?

मेगा नीलामी vs  मिनी नीलामी: मेगा नीलामी और मिनी-नीलामी के बीच अंतर यह है कि मेगा नीलामी से पहले, टीमों को केवल तीन से पांच खिलाड़ियों को बनाए रखने की अनुमति होती है, जबकि मिनी-नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी किसी भी संख्या में खिलाड़ियों को बनाए रख सकती हैं।

IPL 2024 की नीलामी से पहले सभी टीमों के पास पर्स में बचा हुआ पैसा

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट की घोषणा के बाद टीमों का बचा हुआ पर्स बढ़ गया है। प्रत्येक टीम को 5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दी गई है, जिससे उनका पर्स 100 करोड़ रुपये हो गया। वे पिछली नीलामी से अपना बचा हुआ पर्स अपने साथ रखेंगे और सभी रिटेंशन और रिलीज़ के साथ, 19 दिसंबर को नीलामी में जाने के लिए उनके पास कितना बचा है।

IPL 2024/स्क्वाड साइज/सैलरी कैप/उपलब्ध स्लॉट
फ्रेंचाइज खिलाड़ियों की संख्या विदेशी खिलाड़ियों की संख्या  खर्च की गई कुल रकम (Rs.) उपलब्ध सैलरी कैप (Rs.) उपलब्ध स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट
CSK 19 5 68.6 CR 31.4 CR 6 3
DC 16 4 71.05 CR 28.95 CR 9 4
GT 17 6 61.85 CR 38.15 CR 8 2
KKR 13 4 67.3 CR 32.7 CR 12 4
LSG 19 6 86.85 CR 13.15 CR 6 2
MI 17 4 82.25 CR 17.75 CR 8 4
PBKS 17 6 70.9 CR 29.1 CR 8 2
RCB 19 5 76.75 CR 23.75 CR 7 4
RR 17 5 85.5 CR 14.5 CR 8 3
SRH 19 5 66 CR 34 CR 6 3
कुल 173 50 737.05 CR 262.95 CR 77 30

सोर्स: आईपीएल आधिकारिक वेबसाइट; डेटा: 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले

First Published - December 11, 2023 | 5:36 PM IST

संबंधित पोस्ट