facebookmetapixel
रेल मंत्रालय का बड़ा कदम: NMP 2.0 में मुद्रीकरण से 2.5 लाख करोड़ जुटाएगा रेलवे4 नए लेबर कोड आज से लागू: कामगारों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा, मौजूदा श्रम कानून बनेंगे सरलरुपये में तेज गिरावट: डॉलर के मुकाबले 89.5 के पार, बॉन्ड यील्ड में उछालसेबी बड़े सुधारों की तैयारी में: ब्रोकर और म्युचुअल फंड नियमों में बदलाव संभव, नकदी खंड में कारोबार बढ़ाने पर जोरभारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर बनकर अपोलो टायर्स को डबल डिजिट में ग्रोथ की आस: नीरज कंवर2025-26 में रियल एस्टेट में हर साल आएगा 5–7 अरब डॉलर संस्थागत निवेश!भारत-इजरायल स्टार्टअप सहयोग होगा तेज, साइबर सुरक्षा और मेडिकल टेक में नई साझेदारी पर चर्चासुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: ITAT में CA और वकील को अब समान पात्रता मानदंडनई दवाओं पर 10 साल की एक्सक्लूसिविटी की मांग, OPPI ने कहा- इनोवेशन बढ़ाने को मजबूत नीति जरूरीइन्फ्रा और ऊर्जा क्षेत्र के दिग्गजों संग सीतारमण की बजट पूर्व बैठक में अहम सुझावों पर चर्चा

IND vs NZ, 1st Test Day 2: ऋषभ पंत को फिर से लगी उसी घुटने पर चोट, मैदान से बाहर जाना पड़ा

न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में, रवींद्र जडेजा की एक तेज टर्न लेती गेंद डेवॉन कॉन्वे के फुटमार्क के किनारे से टकराकर सीधे पंत के दाएं घुटने पर जा लगी।

Last Updated- October 17, 2024 | 5:03 PM IST
Rishabh Pant

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर चोटिल हो गए और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पहले टेस्ट के दूसरे दिन उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। विकेटकीपिंग के दौरान यह चोट लगी, जिसने पंत और टीम दोनों के लिए चिंता बढ़ा दी है।

न्यूजीलैंड की पारी के 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी एक तेज टर्न लेती गेंद ने डेवॉन कॉन्वे के फुटमार्क के किनारे को छूकर जोर से टर्न लिया। कॉन्वे ने ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए। गेंद स्टंप्स के पास से निकलकर सीधे पंत के दाएं घुटने पर जा लगी, जहां पैड नहीं था। दर्द से कराहते हुए पंत जमीन पर गिर पड़े। तुरंत फिजियो को बुलाया गया और पंत की देखभाल की गई। हालांकि, पंत इतने दर्द में थे कि उनसे चला नहीं जा रहा था इसलिए उन्हें मैदान के बाहर ले जाना पड़ा।

गौर करने वाली बात है कि यह चोट पंत के उसी घुटने पर लगी है जो उस सड़क दुर्घटना के दौरान चोटिल हुआ था।

ध्रुव जुरेल ने पंत की जगह ली और मैदान पर विकेटकीपिंग के लिए उतरे। गौरतलब है कि पंत लंबे समय तक सड़क दुर्घटना के कारण क्रिकेट से बाहर रहे थे और हाल ही में आईपीएल में सफल वापसी की थी। उनकी यह चोट टीम इंडिया के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन गई है।

First Published - October 17, 2024 | 5:03 PM IST

संबंधित पोस्ट