facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

CSK vs GT, IPL 2024: आज चेन्नई भिड़ेगी गुजरात से, जानें संभावित प्लेइंग XI; कहां, कितने बजे देखें मैच

शिवम दुबे का गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा उत्सावर्धक नहीं है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 मैचों में केवल 116 रन बनाए हैं।

Last Updated- March 26, 2024 | 5:53 PM IST
CSK- सीएसके

चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2024 के 7वें मैच में गुजरात टाइटंस का सामना करेगी। चेन्नई ने इस सीजन में आरसीबी के खिलाफ मैच जीतकर विजयी शुरुआत की है। रुतुराज गायकवाड़ टीम के नए कप्तान हैं लेकिन अभी भी धोनी उन्हें मांजने में लगे हुए हैं। जाहिर है कि धोनी ये चाहते हैं कि जब तक वह संन्यास लें तब तक रुतुराज इतने बढ़िया हो जाएं कि टीम को धोनी की कमी न खले।

बहरहाल, चेन्नई के लिए अच्छी खबर ये है कि मतीश पाथिराना ने टीम को ज्वाइन कर लिया है। इस बात की पुष्टि फ्लेमिंग ने की है। हालांकि, यद देखने वाली बात होगी कि क्या मुस्ताफिजुर रहमान आरसीबी के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद प्लेइंग इलेवन में बरकरार रहेंगे या पाथिराना को जगह मिलती है।

शिवम दुबे का गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिकॉर्ड ज्यादा उत्सावर्धक नहीं है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 5 मैचों में केवल 116 रन बनाए हैं। ऐसे में दुबे की बैटिंग पर सबकी नजरें रहेंगी। बहरहाल, सीएसके को समीर रिजवी की बल्लेबाजी देखनी अभी बाकी है। घरेलू क्रिकेट में वह अपने लंबे-लंबे शॉट्स के लिए जाने जाते हैं।

Also Read: भारत vs ऑस्ट्रेलिया 2024 टेस्ट सीरीज़ का पूरा शेड्यूल, जानें मैच का समय और स्ट्रीमिंग के बारे में

CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षाणा, मुस्तफिजुर रहमान

[इंपैक्ट प्लेयर: मुस्तफिजुर रहमान के लिए शिवम दुबे]

बात करें गुजरात टाइटंस की तो पहला मैच जीतने के साथ उनके हौसले बुलंद हैं। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। वे इस सिलसिले को बरकरार रखना चाहेंगे। बात करें उपलब्ध खिलाड़ियों की तो अभी भी मैथ्यू वेड उपलब्ध नहीं हैं।

वह अभी शेफील्ड शील्ड फाइनल में बिजी हैं। वहीं कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के गुजरात के खिलाफ पांच पारियों में 4 50+ स्कोर हैं। लेकिन वे पावरप्ले में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज के खिलाफ जूझते दिखे हैं। ऐसे में उन्हें स्पेन्सर जॉनसन के खिलाफ सावधान रहने की जरूरत होगी।

GT की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन

[इंपैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन के लिए मोहित शर्मा]

CSK vs GT आमने सामने

कुल खेले गए मैच: 5
गुजरात टाइटंस जीता: 3
चेन्नई सुपर किंग्स जीता: 2
कोई परिणाम नहीं: 00

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महेश थीक्षाना, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, शार्दुल ठाकुर। शेख रशीद, मोईन अली, निशांत सिंधु, मिचेल सैंटनर, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगारगेकर, अरवेल्ली अवनीश।

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, रविश्रीनिवासन साई किशोर, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, शाहरुख खान, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकांडे, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, जयंत यादव।

IPL 2024, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) vs गुजरात टाइटंस (GT) प्लेइंग 11, लाइव टॉस का समय, लाइव स्ट्रीमिंग, प्रसारण

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सातवें मैच में कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी?

IPL 2024 के सातवें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला गुजरात टाइटंस से होगा।

सोमवार (25 मार्च) को CSK बनाम GT लाइव टॉस किस समय होगा?

IPL 2024 में CSK बनाम GT का लाइव टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे होगा।

25 मार्च को CSK बनाम GT लाइव मैच कितने बजे शुरू होगा?

चेन्नई बनाम गुजरात लाइव मैच 26 मार्च को बैंगलोर के एम चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

भारत में कौन से टीवी चैनल CSK बनाम GT IPL 2024 मैच का सीधा प्रसारण करेंगे?

स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री ऑफर करेगा।

भारत में CSK बनाम GT IPL 2024 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें?

जियो सिनेमा भारत में CSK बनाम GT IPL मैच को मुफ्त में लाइव स्ट्रीम करेगा।

First Published - March 26, 2024 | 9:32 AM IST

संबंधित पोस्ट