जोमैटो के शेयर में सोमवार को 7.6 फीसदी तक की तेजी आई। इसकी वजह इस शेयर को बेंचमार्क सेंसेक्स में शामिल करना रहा। शुक्रवार को बीएसई की इंडेक्स कम्पोजिशन इकाई ने ऐलान किया था कि फूड डिलिवरी दिग्गज अगले महीने 30 शेयर वाले इंडेक्स में जेएसडब्ल्यू स्टील की जगह लेगा। सेंसेक्स में शामिल होने से इसमें करीब 4,000 करोड़ रुपये की पैसिव खरीद की संभावना है।
जोमैटो का शेयर अंत में 3.6 फीसदी की बढ़त के साथ 274 रुपये पर बंद हुआ। इससे कंपनी का मूल्यांकन 2.42 लाख करोड़ रुपये हो गया है। सेंसेक्स में जोमैटो के प्रवेश से पहले यह शेयर वायदा एवं विकल्प (एफऐंडओ) में शामिल हुआ। जोमैटो को कई अन्य सूचकांकों में भी शामिल किया जा सकता है।
पेरिस्कोप एनालिटिक्स के ब्रायन फ्रिएटस ने कहा कि यह अगले कुछ महीनों में जोमैटो के कई अन्य स्थानीय सूचकांकों में शामिल होने की पहली सीढ़ी है।
फ्रिएटस को उम्मीद है कि सेंसेक्स के अलावा जोमैटो को निफ्टी 200 मोमेंटम 30 इंडेक्स में 30 दिसंबर तक शामिल किया जाएगा और उसके बाद 28 मार्च तक उसे प्रीमियर निफ्टी 50 इंडेक्स में जगह मिलेगी। इस बीच, जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया क्योंकि सूचकांक से उसकी निकासी से उसके शेयरों में 2,208 करोड़ रुपये की बिकवाली होगी।