facebookmetapixel
Atlanta Electricals IPO: ₹142 पर पहुंच गया GMP, 24 सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई; जानें क्या करती है कंपनीJio Payments Bank का ‘सेविंग्स प्रो’ लॉन्च, अतिरिक्त पैसों पर मिलेगा 6.5% तक ब्याज$1 लाख की H1-B वीजा फीस का भारतीय आईटी सेक्टर पर होगा मामूली असर: नैसकॉमAmazon-Flipkart पर अर्ली एक्सेस सेल शुरू; स्मार्टफोन, TV और AC पर 80% तक छूटGST 2.0 के बाद RBI देगा दिवाली तोहफा! SBI रिपोर्ट का अनुमान- रीपो रेट में और हो सकती है कटौतीAdani Power Share: अचानक ऐसा क्या हुआ कि 20% उछला स्टॉक, निवेशकों में खरीदने की मची लूटGold-Silver price today: नवरात्रि के पहले दिन ऑल टाइम हाई पर चांदी, सोने का भाव 1,10,600 परUpcoming NFOs: पैसा रखें तैयार! 9 फंड्स लॉन्च को तैयार, ₹500 से निवेश शुरूH-1B वीजा फीस बढ़ने से आईटी स्टॉक्स में खलबली, ब्रोकरेज ने बताया – लॉन्ग टर्म में क्या होगा असरInfosys Q2 Results: जानिए कब आएंगे नतीजे और क्या डिविडेंड मिलेगा, जानें सब कुछ

Zomato को मिला 9.45 करोड़ रुपये का नोटिस, आदेश के खिलाफ अपील करेगी कंपनी

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फूड डिलीवरी कंपनी को टैक्स नोटिस मिला है। ज़ोमैटो को 2021 में अतिरिक्त आयुक्त, केंद्रीय माल और सेवा कर, गुरुग्राम से एक कर नोटिस मिला।

Last Updated- June 30, 2024 | 7:49 PM IST
Eternal Q1FY26 result:

फूड डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी जोमाटो लिमिटेड (Zomato Limited) को कर्नाटक के सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट) से 9.45 करोड़ रुपये का माल और सेवा कर (GST) डिमांड का नोटिस मिला है। कंपनी ने बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।

फाइलिंग के मुताबिक, कर्नाटक के कर नियामक ने 5,01,95,462 रुपये (5.01 करोड़ रुपये) के जीएसटी की मांग की है, जिस पर 3.93 करोड़ रुपये का ब्याज शुल्क और 50.19 लाख का जुर्माना शामिल है। कुलमिलाकर यह राशि 9.45 करोड़ रुपये बनती है।

कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीएसटी रिटर्न और खातों के ऑडिट के तहत टैक्स ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस बीच शुक्रवार को ज़ोमैटो के शेयर 200.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 0.10 प्रतिशत बढ़कर 200.35 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी ने टैक्स नोटिस के जवाब में कहा, “हमारा मानना ​​है कि हमारे पास योग्यता के आधार पर एक मजबूत मामला है और कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।”

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फूड डिलीवरी कंपनी को टैक्स नोटिस मिला है। ज़ोमैटो को 2021 में अतिरिक्त आयुक्त, केंद्रीय माल और सेवा कर, गुरुग्राम से एक कर नोटिस मिला।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उस नोटिस में कंपनी से ब्याज और जुर्माना शुल्क सहित 11.82 करोड़ रुपये का भुगतान करने की मांग की गई थी। कंपनी की भी कर आदेश के विरुद्ध अपील की थी।

First Published - June 30, 2024 | 7:40 PM IST

संबंधित पोस्ट