facebookmetapixel
त्योहारी सीजन में EV की टक्कर! ₹16 लाख की VinFast ने ₹60 लाख वाली Tesla को छोड़ा पीछेEarthquake Today: अंडमान में धरती डोली! 5.4 तीव्रता के झटकों से दहशतFPIs ने फिर खोला बिकवाली का सिलसिला, नवंबर में निकाले ₹12,569 करोड़Market Outlook: इस हफ्ते शेयर बाजार की दिशा तय करेंगे महंगाई डेटा और तिमाही नतीजेMCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाही

Zomato को मिला 9.45 करोड़ रुपये का नोटिस, आदेश के खिलाफ अपील करेगी कंपनी

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फूड डिलीवरी कंपनी को टैक्स नोटिस मिला है। ज़ोमैटो को 2021 में अतिरिक्त आयुक्त, केंद्रीय माल और सेवा कर, गुरुग्राम से एक कर नोटिस मिला।

Last Updated- June 30, 2024 | 7:49 PM IST
Eternal Q1FY26 result:

फूड डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी जोमाटो लिमिटेड (Zomato Limited) को कर्नाटक के सहायक वाणिज्यिक कर आयुक्त (ऑडिट) से 9.45 करोड़ रुपये का माल और सेवा कर (GST) डिमांड का नोटिस मिला है। कंपनी ने बीएसई एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी।

फाइलिंग के मुताबिक, कर्नाटक के कर नियामक ने 5,01,95,462 रुपये (5.01 करोड़ रुपये) के जीएसटी की मांग की है, जिस पर 3.93 करोड़ रुपये का ब्याज शुल्क और 50.19 लाख का जुर्माना शामिल है। कुलमिलाकर यह राशि 9.45 करोड़ रुपये बनती है।

कंपनी को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए जीएसटी रिटर्न और खातों के ऑडिट के तहत टैक्स ऑर्डर प्राप्त हुआ है। इस बीच शुक्रवार को ज़ोमैटो के शेयर 200.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 0.10 प्रतिशत बढ़कर 200.35 रुपये पर बंद हुए।

कंपनी ने टैक्स नोटिस के जवाब में कहा, “हमारा मानना ​​है कि हमारे पास योग्यता के आधार पर एक मजबूत मामला है और कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी।”

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब फूड डिलीवरी कंपनी को टैक्स नोटिस मिला है। ज़ोमैटो को 2021 में अतिरिक्त आयुक्त, केंद्रीय माल और सेवा कर, गुरुग्राम से एक कर नोटिस मिला।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, उस नोटिस में कंपनी से ब्याज और जुर्माना शुल्क सहित 11.82 करोड़ रुपये का भुगतान करने की मांग की गई थी। कंपनी की भी कर आदेश के विरुद्ध अपील की थी।

First Published - June 30, 2024 | 7:40 PM IST

संबंधित पोस्ट