facebookmetapixel
सितंबर में थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई में कमी आईखाद्य तेल आयात के शुल्क पर दीर्घावधि की 3 से 5 नीतिगत योजनाओं की दरकारयूरोपीय संघ के शुल्क से भारतीय स्टील पर दोहरी मार पड़ने की आशंकाचुंबक निर्माण में उपयोगी मशीनरी और उपकरणों के आयात के लिए सीमा शुल्क या उपकर से छूट की जरूरत नहींवैश्विक इंटरनेट की चुनौती: एआई युग में नए शासनिक सहमति की जरूरतटैरिफ, निवेश और अनिश्चितता: अमेरिका की नीतियों का वैश्विक आर्थिक परिदृश्यअंतर मंत्रालयी समिति की सिफारिशों के बाद चूना पत्थर प्रमुख खनिज में शामिलभारत और कनाडा के लिए नया अध्याय: रिश्तों को पुनर्जीवित कर स्ट्रैटेजी रीसेट करने का समयआईएमएफ ने वित्त वर्ष 26 के लिए भारत की वृद्धि का अनुमान बढ़ाकर 6.6% कियागूगल भारत में करेगी 15 अरब डॉलर का निवेश, विशाखापत्तनम में बनेगा AI हब और डेटा सेंटर 

Zomato का मकसद समुदाय की सेवा करना है : CEO

Last Updated- February 09, 2023 | 10:45 PM IST
Zomato

2022 को एक मुश्किल वर्ष करार देते हुए जोमैटो के मुख्य कार्याधिकारी एवं फाउंडर दीपिंदर गोयल ने कहा कि टेक इंडस्ट्री के लिए चुनौतीपूर्ण समय एक बड़ा झटका है।

उन्होंने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के नतीजों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हालात में सुधार जरूर आएगा।

जोमैटो की शुरुआत के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, ‘एक सप्ताहांत मैं शहर गया था, मैंने वे सभी मेन्यू चयन किए, जो मैं पा सकता था, और उन्हें एक वेबसाइट पर डाला, जिसका मकसद उस समय मेरे सहयोगियों तथा अन्य को सेवा मुहैया कराना था। मेरा उद्देश्य इसे व्यवसाय बनाना नहीं था, जो कि मौजूदा समय में है।’

जोमैटो अचानक शुरू हुई कंपनी है। इसका मकसद समुदाय की सेवा करना है। वित्त वष 2023 की तीसरी तिमाही में कंपनी का नुकसान पांच गुना बढ़कर 346.6 करोड़ रुपये हो गया। वहीं पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह नुकसान 63.2 करोड़ रुपये था।

कंपनी से अलग हुए लोगों के बारे में गोयल का कहना है, ‘कंपनी का आधार सिर्फ व्यवसाय के सफर से जुड़ा नहीं है। यह लोगों के व्यक्तिगत अनुभवों से भी जुड़ी रही है और कभी कभी कुछ लोगों के लिए उनके और कंपनी के बीच अंतर इतना बढ़ जाता है कि उसे दूर करना जरूरी हो जाता है।’

हाल में सीटीओ और मूल संस्थापक टीम का हिस्सा रहे गुंजन पाटीदार ने कंपनी को अलविदा कहा। इसके अलावा, से सितंबर 2022 से कंपनी कई अन्य अधिकारियों की भी विदाई हुई है।

नियुक्तियों के बारे में पूछे जाने पर गोयल ने कहा, ‘हम हमेशा से शानदार प्रतिभाओं को अपनी टीम से जोड़ने के लिए प्रयासरत रहे हैं। हम पदों के लिए, नहीं बल्कि संगठन के लिए लोगों की नियुक्ति करते हैं।’

First Published - February 9, 2023 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट