facebookmetapixel
26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टमGold and Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उछाल! सोने का भाव 125000 रुपये के पार; जानें आज के ताजा रेटPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने के लिए खुला, अप्लाई करें या नहीं; जानें ब्रोकरेज का नजरियाBihar Elections 2025: दिल्ली ब्लास्ट के बाद हाई अलर्ट में बिहार चुनाव का आखिरी फेज, 122 सीटों पर मतदाता करेंगे फैसलाडिमर्जर के बाद Tata Motors में कौन चमकेगा ज्यादा? जेपी मॉर्गन और SBI की बड़ी राय सामने आई₹5.40 प्रति शेयर तक डिविडेंड पाने का मौका! 12 नवंबर को एक्स-डेट पर ट्रेड करेंगे ये 5 स्टॉक्स

Zee Entertainment के बोर्ड ने दी 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी, शेयरों में 7 फीसदी तक का उछाल

Zee Entertainment ने Share Market को बताया कि वह इक्विटी शेयरों के इश्यू, कनवर्टिबल या नॉन कनवर्टिबल सिक्योरिटी के जरिये या अन्य किसी मान्य माध्यमों से रकम जुटा सकती है।

Last Updated- June 06, 2024 | 4:09 PM IST
Zee Entertainment Share

Zee Entertainment Fund Raising: घाटे से मुनाफे में लौटी ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) अपने बिजनेस में सुधार के लिए फंड जुटाने जा रही है। Zee Entertainment ने शेयर बाजार को बताया कि बोर्ड ने 2,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने कहा कि वह इक्विटी शेयरों के इश्यू, कनवर्टिबल या नॉन कनवर्टिबल सिक्योरिटी के जरिये या अन्य किसी मान्य माध्यमों से रकम जुटा सकती है। इसके लिए वह QIP, प्राइवेट प्लेसमेंट या तरहीजी इश्यू (preferential issue) का भी सहारा ले सकती है। बता दें कि अभी कंपनी को रेगुलेटरी या शेयरहोल्डर्स के अप्रूवल की जरूरत होगी।

Zee Entertainment की शेयर प्राइस में उछाल

ज़ी एंटरटेनमेंट (Zee Entertainment) की तरफ से यह बयान आने के बाद BSE पर कंपनी के शेयरों में इंट्रा डे ट्रेड के दौरान 7 फीसदी तक का उछाल दर्ज किया गया और ये 157.55 के हाई लेवल तक पहुंच गए। हालांकि बाद में इस बढ़त में मामूली गिरावट आई और ज़ी के शेयर 4.76% का उछाल दर्ज करते हुए 154 रुपये पर बंद हुए। आज Zee Entertainment का मार्केट कैप 14,792 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

अगर 1 साल का रिटर्न देखें तो इसके शेयरों में करीब 20 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है, वहीं पिछले तीन महीनों में इसके शेयर करीब 4.5 फीसदी गिरे हैं।

नहीं हो सका Zee-Sony Merger, विवाद अभी भी जारी

अगर Zee का Sony के साथ मर्जर हुआ होता तो वह भारत की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी होती, क्योंकि Zee-Sony के मर्जर के बाद कंपनी की वैल्यूएशन 10 अरब डॉलर होती। मगर बात नहीं बनी। मर्जर रद्द होने के बाद से कंपनी ने करीब 15 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है और लागत में अन्य कटौतियां भी कर रही है। 6 मई को ज़ी की तरफ से बताया गया कि Zee Media Corporation ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अभय ओझा को 4 मई की तारीख से बर्खास्त कर दिया गया है।

गौरतलब है कि ZEEL ने हाल ही में सोनी और उसकी भारतीय सब्सिडियरी कंपनियों से 90 मिलियन डॉलर (करीब 750 करोड़ रुपये) टर्मिनेशन फीस की मांग की थी। ज़ी ने शेयर बाजारों को बताया था कि कलवर मैक्स और BEPL ने मर्जर को लेकर हुए समझौते (MCA) की शर्तों का उल्लंघन किया है और इस वजह से Zee ने 23 मई 2024 को एक पत्र जारी कर इस समझौते को खत्म कर दिया है और जुर्माने के तौर पर 90 मिलियन डॉलर की मांग की है। फिलहाल इस मामले को लेकर कोर्ट में कानूनी लड़ाई चल रही है।

कैसी रही Zee की Q4FY24 की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

विच्च वर्ष 24 की चौथी तिमाही यानी Q4FY24 में ज़ी एंटरटेनमेंट का नेट मुनाफा घाटे से उबरकर 13.35 करोड़ रुपये पर आ गया। मुनाफा बढ़ने की मुख्य वजह विज्ञापन की मांग और लागत में कटौती रही।

First Published - June 6, 2024 | 4:09 PM IST

संबंधित पोस्ट