facebookmetapixel
हर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राजNSE IPO का इंतजार जल्द खत्म! सेबी चीफ बोले – अब देर नहीं, लिस्टिंग की राह खुली1 लाख फेक अकाउंट बंद, NSE IPO आने को तैयार – सेबी चीफ ने बताया भारत का फाइनेंस फ्यूचरSEBI के नए नियम, अब बैंक निफ्टी में होंगे 14 शेयर; टॉप स्टॉक्स के वेटेज पर लिमिटApple India को ​सितंबर तिमाही में रिकॉर्ड रेवेन्यू, iPhone की दमदार बिक्री से मिला बूस्टIndia’s Biggest BFSI Event – 2025 | तीसरा दिन (हॉल- 2)Swiggy के शेयर में 34% तक उछाल की संभावना! Nomura और Motilal Oswal ने कहा – खरीद लोसोने के भाव फिसले, चांदी की कीमतों में भी गिरावट; चेक करें आज का भाव

अगले 30 महीनों में राजस्व दोगुना करेगी वाउ! मोमो फूड्स

कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24 की समाप्ति 500 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ होगी।

Last Updated- January 16, 2024 | 11:09 PM IST
Wow Momo
Wow! Momo Foods founders

क्यूएसआर ब्रांड – वाउ! मोमो, वाउ! चाइना और वाउ! चिकन का संचालन करने वाली वाउ! मोमो फूड्स अगले 30 महीने में राजस्व दोगुना करने की योजना बना रही है।

अगस्त 2008 में शुरू की गई क्विक सर्विस रेस्तरां (क्यूएसआर) श्रृंखला के पास वर्तमान में 35 से अधिक शहरों में 630 से अधिक आउटलेट हैं। वाउ! मोमो फूड्स के मुख्य कार्य अधिकारी और सह-संस्थापक सागर दरयानी ने कहा ‘हम अगले 30 महीने में कॉर्पोरेट स्तर पर 1,000 स्टोर और 10 प्रतिशत एबिटा मार्जिन हासिल करना चाहते हैं। यही लक्ष्य है।’ कंपनी को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 24 की समाप्ति 500 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ होगी।

वाउ! मोमो फूड्स ने 410 करोड़ रुपये जुटाए हैं। मलेशिया के सॉवरिन वेल्थ फंड खजाना नैशनल बेरहाद (खजाना) से 350 करोड़ रुपये और मौजूदा निवेशक ओक्स ऐसेट मैनेजमेंट से 60 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। इससे कारोबार का मूल्य बढ़कर लगभग 2,460 करोड़ रुपये हो गया है। यह कंपनी द्वारा जुटाई गई सबसे बड़ी रकम है।

विकास के अगले चरण में वाउ! मोमो फूड्स का प्रमुख ध्यान मध्य और छोटे शहरों पर केंद्रित होगा। दरयानी ने बताया ‘हम छोटे और मध्य शहरों में पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन बहुत सारी गतिविधियां होने वाली हैं। हमें पहले मेट्रो शहरों को दायरे में लेना था।’ अगले तीन साल में कंपनी की मौजूदगी 100 शहरों में होगी। कंपनी दार्जिलिंग में भी प्रवेश करने की तैयारी में है।

First Published - January 16, 2024 | 11:09 PM IST

संबंधित पोस्ट