facebookmetapixel
BFSI Summit 2025: बीमा सेक्टर में दिख रहा अ​स्थिर संतुलन – अजय सेठरिलायंस और गूगल की बड़ी साझेदारी: जियो यूजर्स को 18 महीने फ्री मिलेगा एआई प्रो प्लानबीमा सुगम उद्योग को बदलने के लिए तैयार : विशेषज्ञअस्थिर, अनिश्चित, जटिल और अस्पष्ट दुनिया के लिए बना है भारत: अरुंधति भट्टाचार्यभारत की 4 कंपनियों को मिला चीन से ‘रेयर अर्थ मैग्नेट’ आयात लाइसेंस, वाहन उद्योग को मिलेगी राहतएआई से लैस उपकरण से बदला डिजिटल बैंकिंगमजबूत आईटी ढांचा सबके लिए जरूरी: अरुंधती भट्टाचार्यBFSI Summit : ‘नए दौर के जोखिमों’ से निपटने के लिए बीमा उद्योग ने ज्यादा सहयोगभारत में प्राइवेट इक्विटी बनी FDI की सबसे बड़ी ताकत, रोजगार बढ़ाने में निभा रही अहम भूमिकाबढ़ते करोड़पतियों, वित्तीयकरण से वेल्थ मैनेजमेंट में आ रही तेजी; BFSI समिट में बोले उद्योग विशेषज्ञ

हैपिएस्ट माइंड्स को जेनरेटिव एआई से तीन साल में 5 करोड़ डॉलर रेवेन्यू की उम्मीद

कंपनी को इस नवीनतम प्रौद्योगिकी से ऑर्डर बुक और वॉल्यूम वृद्धि की उम्मीद है, जिससे उत्पादकता और दक्षता में व्यापक सुधार होगा

Last Updated- October 30, 2025 | 10:38 PM IST
Happiest Minds

मझोले स्तर की आईटी सेवा कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नॉलजीज अगले तीन वर्षों में जेनरेटिव एआई (जेन एआई) से लगभग 5 करोड़ डॉलर के राजस्व की संभावना देख रही है। कंपनी को इस नवीनतम प्रौद्योगिकी से ऑर्डर बुक और वॉल्यूम वृद्धि की उम्मीद है, जिससे उत्पादकता और दक्षता में व्यापक सुधार होगा।

कंपनी ने जनवरी में अपने छह उद्योग क्षेत्रों में जेन एआई व्यावसायिक इकाई की स्थापना की घोषणा की ताकि अपने ग्राहकों के उत्पादों और सेवाओं में नई सुविधाओं को शामिल किया जा सके। इसकी शुरुआत प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट (पीओसी) चरण में 15 परियोजनाओं से हुई। सितंबर के अंत तक जेन एआई से इसका राजस्व लगभग 80 लाख डॉलर था।

कंपनी के सह-अध्यक्ष और सीईओ जोसेफ अनंतराजू ने कहा, ‘हमारे पास परिवर्तनकारी उपयोग के 22 केस हैं जिनसे लगभग 5 करोड़ डॉलर की बिक्री संभावना है।’भारतीय आईटी कंपनियों ने अभी तक जेन एआई परियोजनाओं से होने वाले राजस्व या सौदों के मूल्य के बारे में आंकड़े उपलब्ध नहीं कराए हैं। हालांकि अधिकांश का कहना है कि एआई हर सौदे की संरचना में शामिल है, लेकिन इनसे उन्हें मिलने वाले ठोस लाभ अभी तक दिखाई नहीं दे रहे हैं।

एचसीएल टेक इस महीने की शुरुआत में यह घोषणा करने वाली पहली कंपनी बन गई कि उन्नत एआई से उसका राजस्व अब 10 करोड़ डॉलर से अधिक हो गया है, जो उसकी कुल आय का तीन प्रतिशत है।

First Published - October 30, 2025 | 10:33 PM IST

संबंधित पोस्ट