केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को एयर इंडिया में 2,059 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की मंजूरी दे दी। सिंगापुर एयरलाइंस यह निवेश करेगी और इसके बदले एयर इंडिया में 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी पर उसका नियंत्रण होगा। विस्तारा के एयर इंडिया में विलय के लिए सरकार से एफडीआई की अनुमति मिलना जरूरी है। विस्तारा टाटा ग्रुप और एसआईए के बीच संयुक्त उद्यम है।
सरकार से एफडीआई की मंजूरी के बाद विस्तारा ने 11 नवंबर से अपनी सेवाएं समाप्त करने की घोषणा कर दी। जो यात्री 3 सितंबर के बाद 11 नवंबर के बाद की यात्रा के लिए विस्तारा की उड़ान में टिकट खरीदने की कोशिश करेंगे उन्हें बुकिंग सिस्टम एयर इंडिया की वेबसाइट पर लेकर चली जाएगी। हालांकि, विस्तारा वर्ष 2025 की शुरुआत तक अपने विमान, उड़ानों की समय सारणी और परिचालन दल अपने ब्रांड नाम के साथ बरकरार रखेगी।
टाटा समूह ने नवंबर 2022 में एयर इंडिया में विस्तारा के विलय की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। सरकार से एयर इंडिया का नियंत्रण हासिल करने के 10 महीने बाद समूह ने यह पहल शुरू की थी। 2015 में शुरू हुई विस्तारा सप्ताह में करीब 2,391 उड़ानें संचालित करती हैं। इसके बेड़े में 70 विमान हैं।
विस्तारा के मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन ने कहा, ‘हमें पिछले 10 वर्षों के दौरान ग्राहकों से मिले समर्थन और प्यार के लिए हम उनके आभारी हैं। हम एक नई शुरुआत करने जा रहे हैं और इस मौके पर हम यह कहना चाहेंगे कि ग्राहकों को इस विलय के बाद अधिक विकल्प और उड़ान मार्गों का लाभ मिलेगा। इससे ग्राहकों के लिए यात्रा का अनुभव और भी सुखद हो जाएगा। विस्तारा और एयर इंडिया दोनों मिलकर इस विलय को आसान एवं निर्बाध बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
एयर इंडिया के मुख्य कार्याधिकारी एवं प्रबंध निदेशक कैंपबेल विल्सन ने कहा कि कंपनी में एसआईए से एफडीआई की अनुमति मिल गई है। विल्सन ने कहा, ‘अब इसके बाद एयर इंडिया के साथ विस्तारा के विलय का रास्ता साफ हो गया है और अब बाकी बची औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। यह विलय हमारे लिए एक महत्त्वपूर्ण उपलब्धि होगी।’
उन्होंने कहा कि नियामकीय मंजूरी मिलने के बाद 12 नवंबर से विस्तारा एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट से विमान एवं चालक दल एयर इंडिया का हिस्सा हो जाएंगे। इसका मतलब यह हुआ कि अब से और 11 नवंबर तक सब कुछ पहले की तरह ही चलता रहेगा। उन्होंने कहा, ’12 नवंबर से विस्तारा की उड़ानों की संख्या एयर इंडिया के अनुसार बदल जाएंगी। हालांकि, 2025 की शुरुआत तक लगभग सभी मामलों में विमान, समय सारणी और परिचालन दल में कोई बदलाव नहीं आएगा।’
विल्सन ने स्पष्ट किया कि जो ग्राहक 12 नवंबर के बाद यात्रा के लिए टिकट बुक कर चुके हैं, उन्हें स्वतः ही एयर इंडिया की उड़ानों में जगह मिल जाएगी। उन्होंने कहा, ‘यह सितंबर में कई चरणों में होगा और ऐसा होने पर यात्रियों को इसकी सूचना भेज दी जाएगी।’ विल्सन ने कहा कि मानव संसाधन (HR) टीम विस्तारा के उन कर्मचारियों के स्थानांतरण पर काम कर रही हैं जिन्हें एयर इंडिया में भेजने का अनुमोदन नहीं आया था।