facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

4G और 5G उपकरणों के लिए सैमसंग के साथ हो रही है बातचीत: Vi

वी ने चेन्नई, कर्नाटक और बिहार सर्कलों में सैमसंग के वर्चुअलाइज्ड रेडियो एक्सेस नेटवर्क (वीआरएएन) सॉल्युशनों का इस्तेमाल किया है।

Last Updated- June 26, 2024 | 10:34 PM IST
Vodafone Idea

वोडाफोन आइडिया (वी) ने बुधवार को कहा कि वह अपनी 4जी और 5जी पेशकशों के लिए नेटवर्क उपकरणों का इंतजाम करने के लिए सैमसंग के साथ बातचीत कर रही है। वी ने चेन्नई, कर्नाटक और बिहार सर्कलों में सैमसंग के वर्चुअलाइज्ड रेडियो एक्सेस नेटवर्क (वीआरएएन) सॉल्युशनों का इस्तेमाल किया है।

वी ने एक बयान में कहा है, ‘4जी पैठ बढ़ाने और 5जी पेश करने के उद्देश्य के साथ वी और सैमसंग चेन्नई में नेटवर्क परीक्षण पर पिछले 12-18 महीनों से काम कर रही हैं।’ बयान में कहा गया है कि परीक्षण के दौरान उत्साहजनक प्रतिक्रिया और मौजूदा आपूर्तिकर्ताओं के समान प्रदर्शन के बाद, वी ने कर्नाटक और बिहार सर्कलों में सैमसंग के उपकरणों का इस्तेमाल बढ़ा दिया है।

दूरसंचार कंपनी ने कहा कि इन उपकरणों ने वी को तीन सर्कलों (चेन्नई, कर्नाटक और बिहार) में गैर-स्टैंडअलोन वीआरएएन ढांचे के साथ अपने 5जी मिनीमम रॉलआउट ऑब्लाइगेशन (एमआरओ) को पूरा करने में सक्षम बनाया है।

कंपनी आरएएन क्षेत्र में क्लाउड लाभ का इस्तेमाल करना चाहती है। पारंपरिक आरएएन इस्तेमाल और वीआरएएन का खास समावेश वी को बेहतर प्रदर्शन और ग्राहक अनुभव के साथ नई प्रौद्योगिकियों और आर्कीटेक्चर को अपनाने में सक्षम बनाएगा।

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी जगबीर सिंह ने कहा, ‘हम नए जमाने के रेडियो सॉल्युशनों (वीआरएएन) में अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए उत्साहित हैं, क्योंकि इससे हमारे ग्राहकों को बेहतर टीसीओ के साथ खास अनुभव मिल सकेगा।

सैमसंग के नवाचार और संयुक्त तकनीकी रणनीतिक पहलों से जुड़ा वीआरएएन इस्तेमाल हमारी प्रौद्योगिकी संबंधित परिवर्तन की रूपरेखा और मजबूत विक्रेता पारिस्थितिकी तंत्र के अनुरूप है।’ वी अगले वित्त वर्ष 2026 के अंत तक 5जी के लिहाज से पूरी तरह से तैयार हो जाएगी।

कंपनी के ग्राहक 2जी से 4जी पर अपग्रेड होने से उसके एआरपीयू (प्रति यूनिट औसत राजस्व) भी भी इजाफा होने का अनुमान है। नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने दूरसंचार कंपनी के नेतृत्व के साथ बातचीत के बाद पिछले महीने कहा था कि वी के ग्राहक आधार में 2जी ग्राहकों का योगदान मौजूदा समय में 42 प्रतिशत है, जबकि एयरटेल के लिए यह 28 प्रतिशत है।

First Published - June 26, 2024 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट