facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

Venezuela oil imports: रिलायंस को अमेरिका से मिली मंजूरी, जल्द शुरू करेगी वेनेजुएला से तेल आयात

ONGC विदेश लिमिटेड ने भी वेनेज़ुएला से कच्चा तेल आयात करने के लिए छूट के लिए अप्लाई किया है।

Last Updated- July 24, 2024 | 7:30 PM IST
Reliance acquires Karkinos Healthcare for Rs 375 crore Reliance ने 375 करोड़ रुपये में कर्किनोस हेल्थकेयर का अधिग्रहण किया

भारत की सबसे बड़ी निजी तेल रिफाइनरी कंपनी रिलायंस को अमेरिका से मंजूरी मिल गई है कि वह वेंजुएला से तेल खरीद सकती है। पहले अमेरिका ने वेंजुएला पर प्रतिबंध लगा रखा था।

सूत्रों के मुताबिक, रिलायंस जल्द ही वेंजुएला से तेल खरीदना शुरू कर देगी। पिछली बार जब वेंजुएला पर से प्रतिबंध हटा था, तब भारत ने वेंजुएला से जो भी तेल खरीदा था, उसमें से लगभग 90% हिस्सा रिलायंस का था।

पिछले साल अमेरिका ने वेनेजुएला के सोने और तेल उद्योगों पर लगे प्रतिबंध कुछ समय के लिए हटा लिए थे। क्योंकि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और विपक्ष ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने का समझौता किया था।

लेकिन जब वेनेजुएला ने इस समझौते का पालन नहीं किया, तो अमेरिका ने अप्रैल में फिर से प्रतिबंध लगा दिए। अब तेल कंपनियां वहां बिजनेस करने के लिए अमेरिकी ट्रेजरी विभाग से परमिट मांग रही हैं।

Kpler की शिपिंग रिपोर्ट और डेटा के अनुसार, वेनेजुएला से कच्चे तेल का निर्यात जून में 654,000 बैरल प्रतिदिन तक पहुंच गया, जो अप्रैल 2020 के बाद से सबसे अधिक है। अमेरिका द्वारा प्रतिबंधों के बावजूद देश में ड्रिलिंग जारी रखने के लिए कंपनियों को एक विशेष लाइसेंस देने के बाद यह वृद्धि हुई है।

रिलायंस के अलावा, भारत की सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन की विदेशी निवेश शाखा ONGC विदेश लिमिटेड ने भी वेनेज़ुएला से कच्चा तेल आयात करने के लिए छूट के लिए अप्लाई किया है। (ब्लूमबर्ग के इनपुट के साथ)

First Published - July 24, 2024 | 7:30 PM IST

संबंधित पोस्ट