facebookmetapixel
Economic Survey: बजट से पहले क्यों जारी की जाती है यह रिपोर्ट, जानिए आर्थिक सर्वेक्षण का मतलबVi Revival Plan: 5G, 4G और अब 45,000 करोड़ रुपये का दांव- क्या यही Vi की आखिरी उम्मीद है?Economic Survey 2026: वित्त मंत्री सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे, FY27 के लिए GDP ग्रोथ 6.8-7.2% रहने का अनुमानGold Price Surge: फेड के फैसले के बीच सोना-चांदी बेकाबू, क्या यह आखिरी तेजी है? एक्सपर्ट से जानेंUS ट्रेजरी सचिव ने भारत-EU FTA पर साधा निशाना, बोले- यूरोप ने यूक्रेन से ऊपर व्यापार को रखाUPI के बीच कैश क्यों बना हुआ है बैकअप प्लान? बीते एक साल में ATM से पैसा निकालने में बड़ा बदलावDefence Stock: ₹73,000 करोड़ की ऑर्डर बुक, Q3 में मुनाफा 21% उछला; ब्रोकरेज बोले – अभी और चढ़ेगासोने-चांदी के भाव बेकाबू, चांदी ₹4 लाख और सोना ₹1.76 लाख के पारपुरानी लड़ाई के बाद नई दोस्ती? ONGC–RIL डीलहोटल सेक्टर में पैसा ही पैसा, ट्रैवल बूम का सीधा असर

कोंकोला कॉपर माइंस की मदद से तांबे की मांग पूरी करेगी वेदांत

वेदांत की जाम्बिया तांबा खदानें फिर से शुरू करने की योजना, भारतीय बाजार में सप्लाई की योजना

Last Updated- August 19, 2024 | 10:29 PM IST
Vedanta

अनिल अग्रवाल प्रवर्तित वेदांत रिसोर्सेज के अधिकारियों का कहना है कि कंपनी जाम्बिया में पहले विवादित रहीं अपनी तांबा खदानों से उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी के अनुसार खनन से प्राप्त तांबे को अन्य बाजारों के अलावा भारतीय बाजारों में भी बेचा जाएगा।

भारत में सूचीबद्ध वेदांत की स्टरलाइट कॉपर और वेदांत रिसोर्सेज कोंकोला कॉपर माइंस (केसीएम) के जरिये अग्रवाल के तांबा व्यवसाय पिछले कुछ वर्षों से कानूनी विवाद में फंसे हुए थे। वेदांत लिमिटेड के अधिकारियों ने जून नतीजों के बाद विश्लेषकों को बताया कि उन्हें वित्त वर्ष 2025 के अंत तक केसीएम से 100 किलो टन तांबा उत्पादन की उम्मीद है।

बिजनेस स्टैंडर्ड को भेजे गए ईमेल जवाब में वेदांत रिसोर्सेज के प्रवक्ता ने कहा कि इस खदान के उत्पादन को भारत समेत वैश्विक बाजारों में बेचा जाएगा। वेदांत के प्रवक्ता ने कहा, ‘केसीएम भारतीय बाजार को भी अतीत की तरह सेवाएं देने पर विचार करेगी। तांबा स्पष्ट रूप से भविष्य की धातु है और इसकी आपूर्ति श्रृंखला महत्वपूर्ण है। भारत सरकार भी इसे सुरक्षित बनाने के लिए बेहद उत्सुक है। देश में तांबे की भारी मांग है। इसका वर्तमान में घरेलू उत्पादन सीमित और आयात ज्यादा है।’

सितंबर 2023 में जाम्बिया सरकार ने समूह को खदान मालिकों के रूप में बहाल किया। लेकिन इससे पहले वेदांत समूह की केसीएम खदानों के स्वामित्व को लेकर लंबे समय तक जांबिया में लड़ाई चली। जुलाई में वेदांत ने कहा कि उसने बकाया भुगतान कर दिया है और इन खदानों का स्वामित्व फिर हासिल कर लिया है।

वेदांत के प्रवक्ता ने यह नहीं बताया है कि समूह ने बिक्री का कितना हिस्सा भारत में बेचने की योजना बनाई है। 100 किलोटन का शुरुआती उत्पादन लेकर चलें तो यह जून 2024 को समाप्त तिमाही में भारत के परिष्कृत तांबे की कुल मांग का आधा है जो 201 किलो टन थी।

इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्टरलाइट की तूतीकोरिन इकाई बंद है। वेदांत के प्रवक्ता ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि क्या केसीएम खदानों से तांबे की बिक्री से समूह को तांबे के लिए कमोडिटी से जुड़े अवसर फिर से हासिल करने में मदद मिलेगी जो तमिलनाडु इकाई के बंद होने के कारण उसे गंवाने पड़े थे। वेदांत की स्टरलाइट कॉपर इकाई की क्षमता 400 किलो टन प्रति वर्ष थी।

First Published - August 19, 2024 | 10:29 PM IST

संबंधित पोस्ट